UP uttarakhand News Highlights: सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले दिया जीत का मंत्र

प्रीति चौहान Aug 10, 2024, 19:52 PM IST

UP uttarakhand 10 August 2024 News Highlights: सीएम योगी आज अयोध्या के दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री रामदरबार का अनावरण करेंगे. सीएम मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव की तैयारी का जायजा लेंगे. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News, क्राइम (Crime News) और रोजगार (Job) की खबरों के साथ ही धर्म (Religion News), शिक्षा (Education News) और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए आप पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.

UP uttarakhand 10 August 2024 News Highlights: सीएम योगी अयोध्या दौरे पर हैं. समाजवादी पार्टी आज  पूर्व दस्यूसुंदरी और सांसद फूलनदेवी की जयंती मना रही है. यूपी उपचुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है. यूपी के 6 नए मेडिकल कालेजों को जल्द मिलेगी केंद्र सरकार से मान्यता. उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

नवीनतम अद्यतन

  • UP Uttarakhand News LIVE: लेटे हनुमान मंदिर से वापस हुईं गंगा

    प्रयागराज संगम स्थित लेटे हनुमान मंदिर से वापस हुईं गंगा. तीन दिनों बाद गंगा हनुमान मंदिर से वापस लौटी हैं. रविवार से आम श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा हनुमान मंदिर का कपाट. बाढ़ के चलते हनुमान मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया था. शनिवार को पानी घटने के बाद मन्दिर में साफ सफाई का काम शुरु हुआ.

  • UP Uttarakhand News LIVE: बुलंदशहर में छेड़छाड़ करने वाले लोगों ने पीटा

    छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले मनचले को पड़कर लोगों ने पीटा. मनचले की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल. स्कूल आते जाते समय छात्रा पर फब्तियां कस्ता था आरोपी. लोगों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा. पिता की शिकायत पर कार्रवाई में जुटी पुलिस. खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो.

  • UP Uttarakhand News LIVE: वैध नर्सिंग होम व मेडिकल स्टोर पर डीएम का शिकंजा

    श्रावस्ती में अवैध नर्सिंग होम व मेडिकल स्टोर पर डीएम ने कसा शिकंजा. डीएम के निर्देश पर एसडीएम व सीएचसी अधीक्षक की संयुक्त टीम ने की छापेमारी. एक पॉली क्लीनिक व एक अल्ट्रासाउंड सील. पॉली क्लीनिक में भर्ती गर्भवती महिलाओं को एम्बुलेंस से भेजा गया हॉस्पिटल. अवैध मेडिकल संचालक मौके से हुआ फरार. थाना गिलौला इलाके के कस्बे के मामला.

  • UP Uttarakhand News LIVE: बिजनौर में लगेगी पूर्व पीएम की मूर्ति

    बिजनौर प्रदर्शनी मैदान चौराहे पर लगेगी पूर्व पीएम की मूर्ति. 12 जुलाई को लगाई जाएगी पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की मूर्ति. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी करेंगे मूर्ति का अनावरण. नगरपालिका अध्यक्ष इंदिरा सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी.

  • UP uttarakhand News LIVE: प्रयागराज महाकुंभ से पहले शुरू हो जाएगा गंगा एक्‍सप्रेस 
     
    प्रयागराज : प्रयागराज महाकुंभ 2025 के पहले गंगा एक्सप्रेसवे शुरू हो जाएगा. मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबे एक्‍सप्रेसवे का काम तेजी से चल रहा है. मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया.  निरिक्षण के बाद अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की, समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ज़रूरी दिशा निर्देश भी दिया. 
  • UP uttarakhand News LIVE: अयोध्‍या में तेजी से हो रहा विकास : योगी 

    अयोध्‍या : सीएम योगी ने कहा कि आज अयोध्‍या में तेजी से विकास हो रहा है. अयोध्‍या में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है. आने वाले समय में अयोध्‍या में पर्यटकोंं की और बढ़ेगी.  

  • UP uttarakhand News LIVE: राम-कृष्‍ण को न मानने वालों से सावधान रहने की जरूरत : योगी 

    अयोध्‍या : म‍िल्‍कीपुर पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि राम-कृष्‍ण का न मानने वालों से सावधान रहने की जरूरत है. संतों ने साधना से लोगों को जीवन दिया है.  

  • UP uttarakhand News LIVE: अयोध्‍या में 500 वर्षों का इंतजार खत्‍म : सीएम योगी 

    अयोध्‍या : अयोध्‍या के म‍िल्‍कीपुर पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि देशवासियों को 500 वर्षों का इंतजार खत्‍म हो गया है. भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण क‍िया गया. आज अयोध्‍या की सड़कें दुरुस्‍त हो गई हैं. 

  • UP uttarakhand News LIVE: भारी बारिश में डूबी चिनहट कोतवाली 
    कोतवाली परिसर में भरा पानी 
    लोगों के लिए बढ़ी मुश्किल 

  • UP uttarakhand News LIVE: कुशीनगर पुलिस ने सिपाही हत्याकांड के आरोपी को किया गिरफ्तार 
    वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप से कुचलकर सिपाही की हत्या हुई थी. पुलिस टीम गौ तस्करी की सुचना पर वाहन चेकिंग कर रही थी. मनबढ़ गौ तस्कर पुलिस टीम पर पिकअप चढ़ा दिए थे. गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश गोड़ पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित था. एनएच-28 पर मधुरियां चौकी के जोकवा बाजार फ्लाई ओवर के पास सिपाही की हत्या हुई थी. तुर्कपट्टी थाने की पुलिस ने जोकवा बाजार के पास से की गिरफ़्तारी

     

  • UP uttarakhand News LIVE: देशभक्ति का जुनून
    शरीर पर गुदवा लिए 631 शहीदों के नाम, लेह लद्दाख की यात्रा से अभिषेक के रग-रग में समा गई देशभक्ति

  • UP uttarakhand News LIVE: अयोध्या के दौरे पर पहुंचे सीएम योगी

    सीएम योगी आज अयोध्या के दौरे पर दोपहर 2:55 पर पहुंच गए. मिल्कीपुर के करम डांडा फार्मेसी कॉलेज में भगवान राम के प्रतिमा का अनावरण किया. छात्र-छात्राओं को संबोधित भी किया. अयोध्या धाम के अशर्फी भवन से संचालित हो रहा है फार्मेसी कॉलेज, अशर्फी भवन के महंत श्रीधराचार्य भी मौजूद, फार्मेसी कॉलेज में ही मिल्कीपुर विधानसभा के चारों प्रभारी मंत्रियों व भाजपा नेताओं के साथ उपचुनाव पर मंथन, देंगे जीत का मंत्र, शाम 4:40 तक रहेंगे मिल्कीपुर

  • UP uttarakhand News LIVE: इराक में लड़कियों की शादी वाले बिल पर गदर
    बाराबंकी में पसमांदा समाज ने जताया विरोध
    पसमांदा समाज ने इस बिल को बताया गलत

  • UP uttarakhand News LIVE: दिल्ली में मिले सीएम धामी और सांसद बलूनी
    दोनों के बीच 2 घंटे से ज्यादा चली मुलाकात
    उत्तराखंड में आपदा और विकास पर हुई चर्चा

  • UP uttarakhand News LIVE: गैरसैंण में मॉनसून सत्र पर सियासी गदर
    PCC चीफ करन माहरा ने साधा निशाना
    सत्र की अवधि बहुत कम है- करन माहरा

  • UP uttarakhand News LIVE: पूर्व सीएम हरीश रावत गैरसैंण में करेंगे उपवास
    ग्रीष्मकालीन राजधानी के चिन्ह को लेकर उपवास
    बीजेपी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

  • UP uttarakhand News LIVE: अधिकारियों के साथ डीएम की बैठक
    सत्र की तैयारियों का लिया जायजा
    समय पर काम पूरा करने के निर्देश

  • "UP uttarakhand News LIVE:  SC ST के आरक्षण पर बोली मायावती 
    SC ST के आरक्षण में क्रीमी लेयर के सुप्रीम कोर्ट का फैसला सरकार को बीते सत्र में ही संशोधन लाकर SC के आदेश को निष्प्रभावी करना चाहिए था जो नहीं किया गया. इस मसले पर PM के आश्वासन पर संदेह है. अपने SC ST सांसदों को भरोसा दिया या नहीं इसकी पुष्टि नहीं की. देश के सभी SC ST वर्ग के सांसद बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य दलों से सचेत रहे वे सब एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करें.  इस आदेश पर कांग्रेस चुप क्यों?? सभी दल इस पर अपना रुख स्पष्ट करें. 

  • "UP uttarakhand News LIVE: उत्तरकाशी के बिशनपुर से बड़ी खबर
    गंगोत्री NH बिशनपुर-नेताला के पास बंद हुआ
    पहाड़ी से पत्थर-मलबा आने से बंद हुआ NH
    गंगोत्री NH के दोनों ओर गाड़ियां फंसी

  • "UP uttarakhand News LIVE: उफनते नाले में फंसी गाड़ी
    'देवदूत' बने SDRF के जवान
    टनकपुर में 'ऑपरेशन जिंदगी

     

  • "UP uttarakhand News LIVE: आचार्य प्रमोद कृष्णम का विपक्ष पर हमला
    विपक्ष को अबतक का सबसे बेहूदा-बचकाना कहा
    'राहुल गांधी की तरह सोचने लगा है विपक्ष'
    'कांग्रेस जैसे विपक्ष को भी खत्म कर देंगे'

  • "UP uttarakhand News LIVE: UP में 'पीपीपी मॉडल'
    23 बस स्टेशन PPP मॉडल पर डेवलप होंगे
    आलमबाग शिफ्ट होगा चारबाग बस अड्डा
    यूपी रोडवेज के 11 बस अड्डे होंगे शिफ्ट

     

  • "UP uttarakhand News LIVE: 12 घंटे बाद खुला हाईवे
    कर्णप्रयाग बद्रीनाथ हाइवे कमेडा में 12 घण्टे बाद खुल गया है. जाम में फंसे लोगो ने राहत की सांस ली. बीती रात को आयी भारी बारिश के कारण कमेडा में बंद हो गया था बद्रीनाथ हाइवे.

     

  • "UP uttarakhand News LIVE:  फैक्ट्री में लगी भीषण आग
    आग लगने से हड़कंप
    मुश्किल से आग पर काबू

  • UP uttarakhand News LIVE:  बीजेपी विधायक के साथ हुई ठगी

     बुलंदशहर में बीजेपी विधायक प्रदीप चौधरी के साथ ठगी हुई है. साइबर ठगों ने सदर विधायक के क्रेडिट कार्ड से 2.65 लाख रुपये उड़ा दिए हैं. बताया जा रहा है कि साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बन कर फोन किया था. जिसके बाद बिना ओटीपी आए नगदी ट्रांसफर हो गई. विधायक की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. एसएसपी ने घटना का जल्द खुलासा करने के लिए साइबर क्राइम एक्सपर्ट की टीम को जांच में लगा दिया है. 

  • UP uttarakhand News LIVE:  आरक्षण मामले में मायावती करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

    लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. बताया जा रहा है कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस केंद्रीय कैबिनेट द्वारा एससी/एसटी आरक्षण में कोटे में कोटा का फैसला लागू न करने पर होगी.

  • UP uttarakhand News LIVE:  कुंए में कूदा गबन का आरोपी

    प्रतापगढ़ में गबन के आरोपी को घर लेकर पुलिस पहुंची. आरोपी कुंए में कूदा तो पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे. आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया. बेहोशी की हालत में ग्रामीण और पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया. आरोपी राकेश कुमार मौर्य हरियाणा में नौकरी करता था. कंपनी के कर्मचारियों का आरोप है कि राकेश लाखों की हेराफेरी कर कंपनी को गुमराह कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

  • UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ एयरपोर्ट पर 6 सोना तस्कर अरेस्ट   

    डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करने वाले दो यात्रियों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 3Kg सोना जब्त किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में दो यात्रियों के अलावा दो ग्राउंड स्टाफ, एक मास्टरमाइंड और एक अन्य व्यक्ति शामिल है. जब्त किए गए सोने की कीमत 2 लाख 13 हजार अमेरिकी डालर आंकी गई है. डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों के पास से सोना और विदेशी मुद्रा मिलाकर लगभग 3.96 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं. तस्करी सिंडीकेट के सभी 6 आरोपियों को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. बरामद की गई विदेशी मुद्रा में 6440 रुपये थाई बात शामिल है.

  • UP uttarakhand News LIVE:  इंचर कॉलेज की छात्रा से गैंगरेप

    चंदौली के गहिला बाबा जंगल क्षेत्र में एक इंटर की छात्रा से गैंगरेप की वारदार को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि 8 अगस्त को छात्रा अपने दोस्त के साथ पिकनिक स्पॉट पर घूमने गई थी. इसी दौरान उसके दोस्त को पेड़ से बांधकर तीन लोगों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप किया और मौके से फरार हो गए. पीड़िता ने घर पहुंच कर इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद 9 अगस्त की शाम परिजनों ने नौगढ़ पुलिस नामजद लिखित तहरीर दी. जिसके बाद पीड़िता का मेडिकल कराया गया और आनन-फानन में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

  • UP uttarakhand News LIVE:  अज्ञात कारणों से फैक्ट्री में लगी भीषण आग

    फतेहपुर में अज्ञात कारणों से फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया. फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. वहीं पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को भी सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ये घटना औंग थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव के एमपीएमएलए मैदा फैक्ट्री की है.

  • UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ चारबाग बस अड्डा होगा शिफ्ट

    लखनऊ चारबाग बस अड्डा आलमबाग टर्मिनल पर होगा शिफ्ट, 2 साल के लिए आलमबाग से होगा संचालन, चारबाग बस अड्डा पीपीपी मॉडल पर होगा विकसित, परिवहन निगम मुख्यालय पर आयोजित बैठक में दी गई मंजूरी, प्रदेश का दूसरा पीपीपी मॉडल का बस अड्डा बनेगा चारबाग

  • UP uttarakhand News LIVE: अयोध्या जिला महिला अस्पताल में दुष्कर्म पीड़िता भर्ती
     
    अयोध्या जिला महिला अस्पताल में भर्ती हुई दुष्कर्म पीड़िता, गर्भपात और बेहतर इलाज के लिए 5 अगस्त को लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में की गई थी शिफ्ट, खतरे से बाहर है नाबालिग पीड़िता, कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता को प्राइवेट वॉर्ड में रखा गया, डॉक्टर्स की टीम लगातार पीड़िता का इलाज व देख-रेख कर रही
  • UP uttarakhand News Live:रेलवे की जीडीसीई परीक्षा के पर्चा लीक का मामला,सीबीआई ने गुरुवार को की थी छापेमारी, रेलवे भर्ती बोर्ड प्रयागराज की जनरल डिपार्टमेंट कंपटेटिव परीक्षा (जीडीसीई) के पर्चा लीक मामले में राजस्थान के गैंग के साथ कर्मचारियों के शामिल होने के सुराग सीबीआई को मिले हैं हालांकि पेपर लीक में शामिल चार आरोपित अंडरग्राउंड हो गए हैं। इसमें आगरा कैंट स्टेशन का कथित पार्सल पोर्टर विनोद कुमार, निजी व्यक्ति गणपत विश्नोई, रेख सिंह, अमित और कैलाश मीना शामिल हैं। गणपत पेपर लीक में शामिल राजस्थान के गिरोह का सरगना है
  • UP uttarakhand News Live:लखनऊ यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 20 अगस्त से होगी शुरू 5 सितंबर को पूरी होगी पहले चरण की प्रक्रिया एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स के लिए होंगे दाखिले मेडिकल और डेंटल कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया को लेकर कार्यक्रम जारी 20 से 24 अगस्त तक अभ्यर्थी ऑनलाइन कर सकेंगे पंजीकरण 24 अगस्त को ही ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की जारी होगी मेरिट सूची 25 से 29 अगस्त तक अभ्यर्थी अपने मनपसंद डेंटल व मेडिकल कॉलेज का भर सकेंगे विकल्प 30 अगस्त को सीट आवंटन की सूची होगी जारी

     

  • UP uttarakhand News Live:चित्रकूट के पूर्व जिलाधिकारी पर ओम सिंह देशवाल पर आय से अधिक संपत्ति मामले में विजलेंस ने FIR दर्ज कराई पूर्व जिलाधिकारी देशवाल के साथ ही पूर्व चित्रकूट के पूर्व CDO भूपेंद्र त्रिपाठी सहित 5 अफसर और 4 कर्मचारियों के पास आय से अधिक संपत्ति का केश दर्ज हालाकि पहले ही इन अधिकारियों के 18 लाख का गबन और सरकारी धन के दुरुपयोग में FIR दर्ज है अब आय से अधिक संपत्ति मामले में भी FIR दर्ज
  • UP uttarakhand News Live:सपा के पूर्व प्रधान की दबंगई
    दिव्यांग की जमीन पर किया कब्जा
    60 लाख कीमत की जमीन पर किया कब्जा
    सौरिख थाना क्षेत्र का मामला

     

  • UP uttarakhand News Live:नैनीताल: मानसून से अब तक 30-35 करोड़ के नुकसान का आंकलन PWD, सिचाई विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान सभी विभाग आंकलन में जुटे हैं : DM नैनीताल SH 41 रामनगर -हल्द्वानी पर वैली ब्रिज का काम प्रगति पर विभागीय कामों में लापरवाही ना बरतें अधिकारी : DM
  • UP uttarakhand News Live:कर्णप्रयाग बीती रात को आयी भारी बारिश के चलते कर्णप्रयाग ग्वालदम हाइवे जखेड़ गदेरे में मलवा आने से हुआ बाधित बद्रीनाथ ऋषिकेश हाइवे कमेडा में मलवा आने के चलते हुआ बाधित दोनों स्थानों पर मलवा आने से बंद हुआ हाइवे मार्ग के बंद होने पर दोनों ओर लगी वाहनो की लंबी लाइन, कई घण्टो से जाम में फंसे है मुसाफिर
  • UP uttarakhand News Live: लखनऊ पीजीआई में 13 संवर्ग के संविदा कर्मियों का बढ़ा मानदेय मानदेय में 5 से 7 हजार महीने की हुई वृद्धि संस्थान में करीब 3000 संविदा कर्मियों को होगा लाभ
  • UP uttarakhand News Live: यूपी उपचुनावों में बीजेपी का 'सीट गेम'!
    आज फिर अयोध्या जाएंगे सीएम योगी
    मीरापुर के साथ खैर पर भी दावा
    निषाद पार्टी को एक भी सीट नहीं

     

  • UP uttarakhand News Live: लखनऊ- यूपी के 6 नए मेडिकल कालेजों को जल्द मिलेगी केंद्र सरकार से मान्यता. मान्यता मिलने के बाद प्रदेश में बढ़ जाएंगी एमबीबीएस की 700 सीटें. कानपुर देहात व ललितपुर के मेडिकल कॉलेज की सीटें 50 से 100 बढ़ाने की अपील प्रदेश के सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेज में इस समय कुल 10500 एमबीबीएस सीटें
  • UP uttarakhand News Live: लखनऊ पीपीपी मॉडल पर तैयार होगा चारबाग बस अड्डा. 2 साल के लिए आलमबाग शिफ्ट होगा चारबाग बस अड्डा. रोजाना चारबाग बस अड्डे से चलती हैं 300 बसें.
  • UP uttarakhand News Live: प्रयागराज- माफिया अतीक के बेटे अली के खिलाफ कोर्ट में गवाही शुरू
     रंगदारी मांगने और जानलेवा हमले के मामले में गवाही शुरू. वादी मुक़दमा जिशान उर्फ जानू ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान. अगली गवाही के लिए कोर्ट ने 17 अगस्त की तारीख तय की. करैली थाने में अली अहमद और उसके साथियों पर दर्ज है मुकदमा. जानलेवा हमला करने, रंगदारी मांगने और जमीन कब्जाने के प्रयास का है आरोप, मौजूदा समय में नैनी सेंट्रल जेल में बंद है अली अहमद.
  • UP uttarakhand News Live: लखनऊ- लोहिया अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी के लिए 28 करोड़ जारी. पीजीआई के बाद अब लोहिया में भी होगी रोबोटिक सर्जरी. रोबोटिक सर्जरी में रक्तस्राव होता है कम अधिक सुरक्षित व सटीक होता है ऑपरेशन. छोटे चीरे में बड़े ऑपरेशन मुमकिन. पीजीआई में 3 साल में हुई 1100 से ज्यादा रोबोटिक सर्जरी.

  • UP uttarakhand News Live: लखनऊ में 81 केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा रेलवे बस स्टेशन पर अभ्यर्थियों के लिए बनेगी हेल्प डेस्क जलपान की दुकानों पर लगेगी रेट लिस्ट चलेंगी अतिरिक्त बसें एंबुलेंस रहेंगी मौजूद
  • UP uttarakhand News Live: नैनीताल: मानसून से अब तक 30-35 करोड़ के नुकसान का आंकलन PWD, सिचाई विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान सभी विभाग आंकलन में जुटे हैं : DM नैनीताल SH 41 रामनगर -हल्द्वानी पर वैली ब्रिज का काम प्रगति पर विभागीय कामों में लापरवाही ना बरतें अधिकारी : DM
  • UP uttarakhand News Live: कर्णप्रयाग बीती रात को आयी भारी बारिश के चलते कर्णप्रयाग ग्वालदम हाइवे जखेड़ गदेरे में मलवा आने से हुआ बाधित बद्रीनाथ ऋषिकेश हाइवे कमेडा में मलवा आने के चलते हुआ बाधित दोनों स्थानों पर मलवा आने से बंद हुआ हाइवे मार्ग के बंद होने पर दोनों ओर लगी वाहनो की लंबी लाइन, कई घण्टो से जाम में फंसे है मुसाफिर
  • CM Yogi In Ayodhya: उत्तर प्रदेश केमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले अयोध्या की मिल्कीपुर और अंबेडकर नगर की कटेहरी जैसी टॉप विधानसभा सीटों को खुद के लिए चुना है. सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री का तीन दिन के भीतर दूसरा दौरा है.  अयोध्या में विकास की योजनाओं की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री  मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव की तैयारी  का जायजा लेंगे. सीएम उपचुनाव को लेकर प्रभारी मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे. 

    सीएम योगी का कार्यक्रम
    सीएम फार्मेसी कॉलेज में राम दरबार प्रतिमा का अनावरण  करेंगे और इसके बाद जनप्रतिनिधियों और स्थानीय पदाधिकारी के साथ बैठक भी करेंगे.उपचुनाव को लेकर प्रभारी मंत्रियों के साथ चर्चा का भी प्लान है. सीएम मिल्कीपुर के करमहांडा में दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.सुबह 10 बजे योगी दिगंबर सरयू तट पर ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि करेंगे.

  • UP uttarakhand News Live: CM योगी ने 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए खुद संभाला मोर्चा
    CM Yogi In Ayodhya: यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव जल्द होने वाले हैं. अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन, भाजपा और सपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. भाजपा इस उपचुनाव के जरिए जहां लोकसभा चुनाव में मिली हार का बदला लेकर 2027 के लिए अपना मनोबल बढ़ाने में जुट गई है.बीजेपी अयोध्या और अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर जीत दर्ज करने के लिए हर स्तर पर अपनी रणनीति बनाना शुरू कर चुकी है.

     

  • UP uttarakhand News Live: सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा
    अयोध्या में विकास की योजनाओं की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री  मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव की तैयारी  का जायजा लेंगें. फार्मेसी कॉलेज में राम दरबार प्रतिमा का अनावरण  करेंगें. जनप्रतिनिधियों और स्थानीय पदाधिकारी के साथ बैठक भी करेंगे. उपचुनाव को लेकर प्रभारी मंत्रियों के साथ भी करेंगे चर्चा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link