UP uttarakhand News Highlights : अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

प्रीति चौहान Aug 06, 2024, 22:07 PM IST

UP uttarakhand 6 August 2024 News Highlights: वाराणसी में काशी विश्वनाथ के पास दो मकान गिर गए हैं. सीएम योगी अय़ोध्या के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सीएम धामी सोनप्रयाग में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और अफसरों से रेस्क्यू की जानकारी ली. संभल में प्रधान पद के उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए आप पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.

UP Uttarakhand News  6 August  2024 Highlights: सीएम योगी अय़ोध्या के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वाराणसी में काशी विश्वनाथ के पास दो मकान गिर गए हैं. सीएम धामी सोनप्रयाग में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और अफसरों से रेस्क्यू की जानकारी ली. संभल में प्रधान पद के उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. केदार घाटी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सेना ने रीवर क्रॉस ब्रिज  तैयार किया.सोनप्रयाग से गौरीकुंड आने जाने के लिए ब्रिज बनाया गया है. आज सीएम धामी सोनप्रयाग जाएंगे.आपदा प्रभावित क्षेत्र का करेंगे दौरा .अफसरों से लेंगे रेस्क्यू की जानकारी.केदारघाटी का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम धामी. उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  


 


 

नवीनतम अद्यतन

  • UP uttarakhand News LIVE : नीरज चोपड़ा क्वालिफिकेशन राउंड
    पहले ही थ्रो में सीज़न बेस्ट 89.34 फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा. 

  • UP uttarakhand News LIVE : तेज रफ्तार का कहर

    सीतापुर: तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने छात्र को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया जहां अस्पताल ले जाते रास्ते मे छात्र की मौत हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. यह मामला बिसवां कोतवाली क्षेत्र का है. 

     

  • UP uttarakhand News LIVE : बारिश से बढ़ी मौसमी बीमारियां
    बारिश के बाद बढ़ा मलेरिया का खतरा
    अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा

  • UP uttarakhand News LIVE : जंगलचट्टी से 160 लोगों का रेस्क्यू
    छठे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
    150 लोगों का किया गया रेस्क्यू
    पैदल मार्ग का निर्माण जारी

  • UP uttarakhand News LIVE : सीएम पुष्कर धामी का बड़ा बयान
    सभी को सुरक्षित निकाला गया
    कल से शुरू होगी केदारनाथ की हवाई यात्रा
    हेलीकॉप्टर टिकट में यात्रियों को 25% छूट

  • UP uttarakhand News LIVE: संभल में ग्राम प्रधान उपचुनाव के लिए मतदान जारी
    संभल । कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच विकास खंड बनिया खेड़ा के जनेटा गांव में ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव के लिए ग्रामीण कर रहे है मतदान । मतदान केंद पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात । मतदान केंद छावनी में तब्दील , डीएम राजेंद्र पेंसिया , एस पी कुलदीप सिंह मतदान केंद पर मौजूद । चंदोसी तहसील के ग्राम जनेटा का मामला ।

  • UP uttarakhand News LIVE: बुलंदशहर में वाहन की टक्कर से चौकीदार की मौत
    बुलंदशहर: अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार चौकीदार की मौके पर मौत। गुस्साए परिजनों ने रोड जाम कर की कार्रवाई की मांग। पुलिस ने परिजनों को दिया जांच कर कार्रवाई का आश्वासन। जाम खुलवाकर शव पोस्टमॉर्टम को भेजा। सुबह घर से खेत पर जा रहे थे मुबारकपुर गांव निवासी 55 वर्षीय सुखपाल। खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के खबरा रोड पर हुआ हादसा।

  • UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ में प्रेमी जोड़े की अश्लीलता का वीडियो वायरल
    लखनऊ तहज़ीब ओ अदब का शहर इन दिनों गोमतीनगर जैसे इलाकों में हो रहा बदनाम. हुड़दंगियों के बाद प्रेमी जोड़े की अश्लीलता आई सामने सरेराह कार की रूफ पर अश्लीलता फैला रहे युवक युवती का वीडियो वायरल. 1090 चौराहे से मुख्यमंत्री चौराहे तक बेखौफ करते रहे अश्लील हरकतें.

  • UP uttarakhand News LIVE: स्कूली बच्चों से भरा ई रिक्शा अनियंत्रित होकर खाई में पलटा
    हमीरपुर: स्कूली बच्चों से भरा ई रिक्शा अनियंत्रित होकर खाई में पलटा, हादसे में पांच स्कूली बच्चे गंभीर रूप से हुए घायल, घायल बच्चों को इलाज के लिए सीएचसी मौदहा में कराया गया भर्ती, बच्चों को स्कूल लाते समय अनियंत्रित होकर पलटा ई रिक्शा, मौदहा कोतवाली इलाके के मकरांव गांव के पास की घटना।

  • UP uttarakhand News LIVE: भाजपा की तिरंगा यात्रा पर कांग्रेस का पलटवार
    कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि तिरंगा यात्रा करने से कुछ नहीं होगा. 1947 से लोग अपने घरों पर तिरंगा फहरा रहे हैं. भाजपा लोगों को गुमराह करने का काम करती है. कांग्रेस पार्टी हमेशा से तिरंगा के सम्मान के लिए काम किया है. आगे भी काम करती रहेगी लेकिन भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है ऐसे में तिरंगा यात्रा निकालने की बात कर रही है.

     

  • UP uttarakhand News LIVE: भाजपा की तिरंगा यात्रा पर कांग्रेस का पलटवार
    कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि तिरंगा यात्रा करने से कुछ नहीं होगा. 1947 से लोग अपने घरों पर तिरंगा फहरा रहे हैं. भाजपा लोगों को गुमराह करने का काम करती है. कांग्रेस पार्टी हमेशा से तिरंगा के सम्मान के लिए काम किया है. आगे भी काम करती रहेगी लेकिन भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है ऐसे में तिरंगा यात्रा निकालने की बात कर रही है.

     

  • "UP uttarakhand News LIVE : कल से शुरू होगी केदारनाथ हवाई यात्रा
    केदारनाथ रेस्क्यू हुआ ख़त्म. सीएम पुष्कर धामी का बड़ा बयान सभी को सुरक्षित निकाला गया कल से शुरू होगी केदारनाथ की हवाई यात्रा हेलीकॉप्टर टिकट में यात्रियों को 25% छूट मिलेगी जल्द से जल्द पैदल यात्रा भी शुरू की जाएगी. 

  • "UP uttarakhand News LIVE : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुँचे सोनप्रयाग
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुँचे सोनप्रयाग. केदारनाथ की भयावत  घटना और बचाव राहत कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ ले रहे बैठक. इस बैठक में मुख्य सचिव, DGP,कमिश्नर गढ़वाल , सचिव आपदा प्रबंधन मौजूद है.

  • "UP uttarakhand News LIVE : ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव
    कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच विकास खंड बनिया खेड़ा के जनेटा गांव में ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव के लिए ग्रामीण कर रहे है मतदान. मतदान केंद पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात. मतदान केंद छावनी में तब्दील , डीएम राजेंद्र पेंसिया , एस पी कुलदीप सिंह मतदान केंद पर मौजूद. चंदौसी तहसील के ग्राम जनेटा का मामला. 

  • "UP uttarakhand News LIVE : हरिद्वार में लगी भीषण आग
    हरिद्वार में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग आस पास में मची अफरा तफरी. हरिद्वार के शहरी क्षेत्र में स्थित औद्योगिक क्षेत्र की घटना अग्निशमन विभाग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची

  • UP uttarakhand News LIVE : अवैध कॉलोनियां पर बड़ा एक्शन

    बिजनौर में अफसरों की मिलीभगत से अवैध कॉलोनियां बसा दी गई. जिला पंचायत अध्यक्ष की शिकायत पर अफसरों की नींद टूटी और 6 कॉलोनियों पर अवैध कॉलोनी का बोर्ड लगाया गया. जिसके बाद प्रॉपर्टी कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

  • UP uttarakhand News LIVE : हिंडन एयरबेस पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त

    गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर सुरक्षा कड़ी की गई. बांग्लादेश में भारी विरोध के बीच शेख हसीना ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और ढाका में अपना आवास छोड़ दिया है. शेख हसीना का हेलीकॉप्टर गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर लैंड हुआ था.

  • UP uttarakhand News LIVE : पैदल हज करने निकले आजाद का स्वागत

    फर्रुखाबाद में पैदल हज करने निकले आजाद को देखने हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान लोगों ने फूल-मालाओं से आजाद का स्वागत किया. जानकारी के मुताबिक, जहानगंज के भड़ौसा गांव के आजाद ने पैदल यात्रा कर हज करने के लिए यात्रा शुरू की है. आजाद 370 दिन पैदल यात्रा कर 8640 किलोमीटर की दूरी तय कर अपनी मंजिल पर पहुंचेंगे. वह हरियाणा होते हुए बाघा बॉर्डर पहुंचेंगे. पाकिस्तान, ईराक, ईरान, कुवैत होकर आजाद की मक्का तक की यात्रा पूरी होगी. 

  • UP uttarakhand News LIVE :  लूट के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़

    आगरा में लूट के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी. वहीं एक आरोपी फरार हो गया. आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूस, बाइक, मोबाइल और नकदी बरामद हुई है. घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये मुठभेड़ मलपुरा थाना क्षेत्र के रोहता नहर के पास हुई. 

  • UP uttarakhand News LIVE : यमुना विकास प्राधिकरण ने आवासीय स्कीम की तिथि बढ़ाई

    यमुना विकास प्राधिकरण ने अपने आवासीय स्कीम में आवेदन करने वाले लोगों की सहूलियत को देखते हुए प्लॉट की स्कीम में आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. आपको बता दें, आज आवेदन की अंतिम तिथि थी, जिसे बढ़ाकर 23 अगस्त तक कर दिया गया है. इसके साथ ही 20 सितंबर को होने वाले लकी ड्रॉ के लिए भी तारीख बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दी गई है. योजना के तहत अब तक एक लाख फॉर्म बिक चुके हैं. अब 10 अक्टूबर को ड्रॉ निकाला जाएगा. आवेदन की तारीख के बढ़ने से कई और भी लोग इसमें आवेदन कर पाएंगे.

  • UP uttarakhand News LIVE : उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसा 

    तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे वाहन से टकराई
    सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत
    डॉक्टर और कार चालक की हादसे में मौत
    सिद्धार्थ नगर सीएचसी तितौली से आगरा मीटिंग में जा रहे थे डॉक्टर
    पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
    बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सिरधरपुर गांव के पास की घटना

  • UP uttarakhand News LIVE : सुरक्षा गार्ड को कुचलने की कोशिश

    ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा गार्ड पर स्कॉर्पियों चढ़ाने की कोशिश का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो सेक्टर एमयू 2 का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, हूटर बजाते हुए तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियों को सुरक्षा गार्ड ने रोकने की कोशिश की थी. आरोप है कि ड्राइवर सुरक्षा गार्ड को धमकी देकर फरार हो गया. ये मामला दादरी थाना क्षेत्र का है. 

  • UP uttarakhand News LIVE : सोनप्रयाग में मेगा रेस्क्यू अभियान

    सोनप्रयाग में कुछ दिन पहले बादल फटने की घटना के बाद लगातार बचाव अभियान जारी है. रिवर क्रॉस ब्रिज के जरिए फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है.

  • UP uttarakhand News LIVE : बांग्लादेश के मुद्दे पर संसद में सर्वदलीय बैठक

    बांग्लादेश के मुद्दे पर संसद में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कई राजनीतिक दलों के सदस्यों को जानकारी दी.

  • UP uttarakhand News LIVE : रामलीला ग्राउंड में युवक का मिला शव 

    बदायूं के रामलीला ग्राउंड में युवक का शव मिला. बताया जा रहा है कि मृतक कल सुबह से गायब था. लगातार कल से परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. आज सुबह उसका शव पड़ा मिला. मृतक बिसौली के कुड़ौली गांव का रहने वाला था.

  • UP uttarakhand News LIVE : ज्वलनशील पदार्थ डालकर महिला ने लगाई आग

    लखनऊ में बीच सड़क पर जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के पास ज्वलनशील पदार्थ डालकर महिला ने आग लगाई. गंभीर हालत में अंजली जाटव को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पति और परिवार जनों पर पीटने और प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. अंजली जाटव उन्नाव के ग्राम छत्ताखेड़ा थाना पुरवा की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि उन्नाव से एक साल के बेटे के साथ महिला लखनऊ आई थी.  

  • UP uttarakhand News LIVE : घायलों से मिले वाराणसी के CMO 

    काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित मकान ढह गए. जिसमें दबने से एक महिला की मौत हो गई. हादसे में 5 लोगों का रेस्क्यू किया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस हादसे में घायल लोगों से वाराणसी के CMO  संदीप चौधरी ने कबीर चौरा अस्पताल में मुलाकात की.

  • UP uttarakhand News LIVE :  नागपंचमी पर परिषदीय विद्यालयों में अवकाश की मांग

    लखनऊ में परिषदीय विद्यालयों में नागपंचमी पर अवकाश की मांग हो रही है. शिक्षक संगठनों ने 9 अगस्त को स्कूलों में अवकाश की मांग की है. इस मामले में संगठन ने बेसिक शिक्षा परिषद सचिव को पत्र भेजा है.

  • UP uttarakhand News LIVE : बांग्लादेश से बड़ी ख़बर 
    हिंसा में 135 लोगों की मौत 
    सोमवार को 135 लोगों की मौत 
    रविवार को 96 लोगों की हुई मौत

  • UP uttarakhand News LIVE : आज संसद में उठेगा बांग्लादेश का मुद्दा 
    सदन में स्थगन प्रस्ताव देगी कांग्रेस 
    बांग्लादेश में तख्तापलट 
    बांग्लादेश के हालात पर सर्वदलीय बैठक 

  • UP uttarakhand News LIVE : बांग्लादेश की जेल से भागे कई आतंकी

    बांग्लादेश की जेल से कई आतंकी भाग गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो हिंसा के दौरान प्रतिबंधित इस्लामी आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के सदस्य जेलों से भाग गए हैं. इस खबर के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं.

  • UP Uttarakhand Live News: लखनऊ में कमता चौराहे से दोस्त के साथ जा रही युवती से बाइक सवार तीन युवकों ने तीन किलोमीटर तक किया छेड़छाड़। विरोध पर दोनों की पिटाई की। तीन किलोमीटर तक पीछा कर किया छेड़छाड़ जान से मारने की धमकी दी। गाजीपुर थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा, पुलिस ने सीसी फुटेज की मदद से एक आरोपित को किया गिरफ्तार।

     

  • UP Uttarakhand Live News: ब्रेकिंग- फ़िरोज़ाबाद जिले की चार प्रधान पद के लिए उपचुनाव में आज मतदान होगा। 14 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम को छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान कराने को पोलिंग टीमें सीडीओ शत्रोहन वैश्य के साथ जोनल , सेक्टर मजिस्ट्रेट , स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ पोलिंग टीम बूथो पर मौजूद है।
     
  • UP Uttarakhand Live News: लखनऊ बुंदेलखंड को सोलर पावर का हब बनाने की तैयारी झांसी, ललितपुर, चित्रकूट को ग्राउंड माउंटेड अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क हब बनाने की तैयारी 9000 एकड़ में विकसित किया जा रहा सबसे बड़ा सोलर पार्क 2000 मेगावाट का सोलर प्लांट हो रहा स्थापित प्रतिवर्ष 4700 मिलियन यूनिट बिजली का होगा उत्पादन कृषि जरूरत के लिए खेतों में लगेंगे 4000 सोलर पंप हर घर सोलर पैनल लगाने को यूपी में तेजी के साथ काम करने में जुटी योगी सरकार पीएम सूर्य घर योजना के तहत 30000 युवाओं को किया जा रहा प्रशिक्षित यूपी की बिजली जरूरत को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा पर जोर
  • UP Bypoll 2024: मिल्कीपुर से कुंदरकी तक किसे टिकट? सपा प्रत्याशियों की संभावित लिस्ट सामने आई
    UP Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी किसे कहां से मैदान में उतार सकती है, इसके समीकरण तैयार होने लगे हैं. सपा के संभावित प्रत्याशियों के नाम भी सामने आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक 6 विधानसभा सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं जबकि बाकी चार सीटों को लेकर पार्टी में मंथन जारी है. 

    ये नाम शामिल
    सूत्रों के मुताबिक सपा अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बना सकती है. अजीत प्रसाद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं. कटेहरी से लाल जी वर्मा की बेटी छाया वर्मा को टिकट मिल सकता है. इसके अलावा तेज प्रताप यादव करहल से उम्मीदवार हो सकते हैं, यह सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. सीसामऊ से इरफान के पारिवारिक व्यक्ति कैंडिडेट हो सकता है. कुंदरकी से पूर्व MLC हाजी रिजवान प्रत्याशी हो सकते हैं. मीरापुर से पूर्व सांसद कादिर राणा को पार्टी ने संकेत दिए हैं. इसके अलावा बाकी चार सीटों को लेकर सपा में मंथन जारी है.

  • UP Uttarakhand Live News:लखनऊ प्राधिकरण में रजिस्ट्री के लिए भागदौड़ होगी खत्म. प्राधिकरणों में ही अब ऑनलाइन हो सकेंगे रजिस्ट्रियां. उत्तर प्रदेश ऑनलाइन दस्तावेज रजिस्ट्रीकरण नियमावली जारी विकास प्राधिकरण आवास विकास और औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के लिए व्यवस्था प्राधिकरण अपने यहां ही कर सकेंगे रजिस्ट्रियां वेबसाइट को उप निबंधक कार्यालय की वेबसाइट से किया जाएगा कनेक्ट 24 घंटे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे लोग.

  • UP Uttarakhand Live News: काशी विश्वनाथ के पास दो मकान गिरे
    CM योगी ने लिया हादसे का संज्ञान 
    अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश 
    घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश 
    5 लोगों का किया गया रेस्क्यू
    एक महिला की मौत की खबर 

  • UP Uttarakhand Live News: लव जिहाद के आरोपी को पुलिस ने दबोचा 
    कई दिनों से पुलिस को दे रहा था चकमा 
    चंडीगढ़ की युवती से धर्म छुपाकर की शादी 

     

  • UP Uttarakhand Live News: केदार घाटी में रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ी ख़बर 
    सेना ने रीवर क्रॉस ब्रिज किया तैयार 
    सोनप्रयाग से गौरीकुंड आने जाने के लिए ब्रिज 
    जी मीडिया पर सबसे पहले रीवर ब्रिज की तस्वीर 

     

  • UP Uttarakhand Live News:मंदिर तोड़ने पर संत समाज में आक्रोश 
    हनुमान मंदिर हटाने पर हंगामा 
    हिंदूवादी संगठन के लोगों ने की बैठक 

     

  • UP Uttarakhand Live News:मंदिर तोड़ने पर संत समाज में आक्रोश 
    हनुमान मंदिर हटाने पर हंगामा 
    हिंदूवादी संगठन के लोगों ने की बैठक 

     

  • UP Uttarakhand Live News:मंदिर तोड़ने पर संत समाज में आक्रोश 
    हनुमान मंदिर हटाने पर हंगामा 
    हिंदूवादी संगठन के लोगों ने की बैठक 

     

  • UP Uttarakhand Live News:लखनऊ-प्रदेश में एक बार फिर ₹ 5 लाख प्रति माह के मानदेय पर डॉक्टरों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है विभिन्न जिलों में 24 विषय के 1056 डॉक्टर के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर है प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विषय विशेषकों को भर्ती करने की नई प्रक्रिया अपनाई गई है इसमें संबंधित सीएचसी अथवा जिला अस्पताल में खाली पद के लिए आवेदन करने वाले डॉक्टर को यह बताना होगा कि वह कितने रुपए में काम करेंगे अधिकतम मानदेय ₹5 लाख प्रतिमाह प् रखी गई है यदि संबंधित पद के लिए पांच आवेदन आते हैं तो जो सबसे कम मानदेय में काम करने के लिए राजी होगा उसे तैनाती दी जाएगी
     
  • सीएम योगी ने लिया संज्ञान
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद वाराणसी में मकान गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.  मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
  • UP Weather Today, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है.  बादलों ने आसमान में  डेरा डाले हुए हैं. रविवार को भी यूपी में कई जगह छिटपुट बारिश तो कहीं तेज बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें को यूपी के 30 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विभाग विज्ञान के अनुसार 4, 5 और 6 अगस्त को यूपी के कई स्थानों पर घने बादल छाए रहेंगे और इसके साथ ही हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है.  मॉनसून ट्रफ में बदलाव से मंगलवार को लखनऊ में हल्की बारिश के बाद बुधवार से झमाझम के आसार हैं.

     

  • UP Uttarakhand Live News: बांग्लादेश से इस वक्त की बहुत बड़ी ख़बर 
    बेगम खालिदा जिया की रिहाई का आदेश 
    बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने दिया आदेश 
    बांग्लादेश की पूर्व पीएम हैं बेगम खालिदा 

     

  • UP Uttarakhand Live News: वाराणसी से इस वक्त की बड़ी ख़बर 
    काशी विश्वनाथ के पास दो मकान गिरे 

  • UP Uttarakhand Live News: शेख हसीना एयरबेस के सेफ हाउस में मौजूद हैं। वो यहां कब तक रुकेंगी, दिल्ली जाएंगी या लंदन? कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उनकी सिक्योरिटी में वायुसेना के गरुण कमांडो तैनात हैं। इससे पहले शेख हसीना का C-130 ट्रांसपोर्ट विमान यूपी में गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर सोमवार शाम करीब 5.45 बजे लैंड हुआ। एयरबेस के कमांडर संजय चोपड़ा ने शेख हसीना को रिसीव किया। यहां उनका रेड कार्पेट वेलकम हुआ। मतलब, यहां उनके उतरने की पहले से तैयारी हो गई थी

     

  • UP Uttarakhand Live News: हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में शेख हसीना:गाजियाबाद में एयरफोर्स स्टेशन पर गरुड़ कमांडो का घेरा
    हिंसा के चलते बांग्लादेश छोड़कर भागीं शेख हसीना भारत पहुंची हैं। यूपी में गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर NSA अजीत डोभाल और शेख हसीना के बीच करीब एक घंटे बातचीत हुई। साथ में भारतीय वायुसेना के वेस्टर्न एयर कमांड एयर मार्शल PM सिन्हा भी मौजूद रहे.

     

  • UP Uttarakhand Live News: क्या है सीएम योगी का कार्यक्रम
    मंडलीय समीक्षा से पहले श्रीराम लला मंदिर और हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. ब्रह्मलीन परमहंस रामचन्द्र महाराज की मूर्ति का अनावरण एवं भण्डारा कार्यक्रम में शामिल  होंगे.
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के अयोध्या दौरे पर मंगलवार को आ रहे हैं.   इस दौरान उनका अयोध्या में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से मंगलवार को रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे, जिसके बाद वह हनुमानगढ़ी एवं श्रीरामलला का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री आयुक्त सभागार में विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। सात अगस्त को मुख्यमंत्री सरयू अतिथि गृह से ब्रह्मलीन परमहंस रामचन्द्र दास महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। उसके बाद दिगम्बर अखाड़ा में ब्रहमलीन परमहंस रामचन्द्र महाराज की मूर्ति का अनावरण एवं भण्डारा कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अयोध्या से अम्बेडकरनगर के लिए रवाना होंगे।
    सीएम योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
    4:00 बजे पहुंचेंगे राम कथा पार्क हेलीपैड,
     4:10 पर करेंगे हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन,
    4:30 पर करेंगे राम लला का दर्शन पूजन,
     5:15 पर आयुक्त सभागार में करेंगे कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक,
     6.50 पर सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारी से करेंगे मुलाकात,
     7:30 से 8:00 बजे तक विकास कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण,
     8:30 से 9:00 बजे तक सरयू अतिथि गृह में संतों से करेंगे मुलाकात
    सरयू अतिथि गृह में करेंगे रात्रि विश्राम
     7 अगस्त को 10:00 बजे दिगंबर सरयू तट पर ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की समाधि स्थल पर करेंगे पुष्पांजलि,
     10.30 पर दिगंबर अखाड़ा में परमहंस की मूर्ति का करेंगे अनावरण,
     11.25 पर राम कथा पार्क हेलीपैड से अंबेडकरनगर के लिए होंगे रवाना।

     

  • UP Uttarakhand Live News: लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को अयोध्या आएंगे.  सीएम योगी लोकसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद पहली बार आ रहे हैं.  चुनाव के नतीजे चार जून को आए थे जिला प्रशासन ने दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. सीएम छह व सात अगस्त को अयोध्या में रहेंगे।

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link