UP uttarakhand News LIVE: वक्फ बिल को लेकर JPC का गठन, वक्फ कानून को लेकर मोहसिन रजा का कांग्रेस पर निशाना
UP uttarakhand 8 August 2024 News Live: आज केंद्र सरकार लोकसभा में वक्फ बिल पेश कर चुकी है. जिस पर विपक्ष विरोध जता रहा है. राहुल गांधी कांग्रेस सासंदों के साथ बैठक करेंगे. प्रदेश के दो तिहाई हिस्से में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अयोध्या रेप केस में आरोपी मोइन खान का डीएनए टेस्ट होगा. साथ ही उसके नौकर राजू का भी डीएनए टेस्ट कराया जाएगा.
UP Uttarakhand News 8 August 2024 Live: आज केंद्र सरकार लोकसभा में वक्फ बिल पेश कर चुकी है. जिसपर विपक्ष विरोध जता रहा है. राहुल गांधी कांग्रेस सासंदों के साथ बैठक करेंगे. प्रदेश के दो तिहाई हिस्से में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ के प्रदेश के केंद्रीय हिस्से में खिसकने की वजह से प्रदेश के तराई व दक्षिणी इलाकों समेत लखीमपुर खीरी, कानपुर, मथुरा, आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली आदि में भी बारिश हो सकती है. लखनऊ में भ्रष्टाचार के मामले में बिजली विभाग का JE सस्पेंड किया गया है. रिश्वतखोरी के मामले में लखनऊ की इंदिरा नगर थाने में तैनात मुन्ना कुमार सिंह को पुलिस कमिश्नर ने सस्पेंड किया है साथ ही उसी थाने में उसके खिलाफ में FIR भी दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
नवीनतम अद्यतन
UP uttarakhand News LIVE: सीएम योगी ने कहा- जय हो!पेरिस ओलंपिक-2024 की हॉकी प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने की हार्दिक बधाई टीम इंडिया!आप हमारे चैंपियन हैं। भारत को आप पर गर्व है।
UP uttarakhand News LIVE: B और C ग्रुप की परीक्षा
लखनऊ: UPPCL में अब UPPSC और UPSSSC कराएगा B और C ग्रुप की परीक्षा. यूपी पावर करपोरेश लिमिटेड ने जारी किया नोटिफिकेशनसमूह ख एवं गके रिक्त पदों पर आयोग से होगी भर्तीभर्ती की प्रक्रिया तेजी के साथ पूरी की जाए रिक्तियों का अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को ऑनलाइन करने के निर्देश.
UP uttarakhand News LIVE: लाल किले पर झंडारोहण का गवाह बनेंगी बाराबंकी की लखपति दीदी राजश्री
15 अगस्त पर बाराबंकी की भी एक लखपति दीदी दिल्ली के लाल किले पर होने वाले ध्वजारोहण समारोह में हिस्सेदारी कर इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेंगी. इस लखपति दीदी ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम को करोड़ों रुपये का कलेक्शन कराया. जिससे उन्हें कमीशन के तौर पर लाखों रुपये मिले. लखपति दीदी के इस कीर्तिमान की वजह से उन्हें दिल्ली के लाल किले पर होने वाले झंडारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका मिला है.UP uttarakhand News LIVE: UPPCL में अब UPPSC और UPSSSC कराएगा B और C ग्रुप की परीक्षा. यूपी पावर करपोरेश लिमिटेड ने जारी किया नोटिफिकेशन. समूह ख एवं गके रिक्त पदों पर आयोग से होगी भर्तीभर्ती की प्रक्रिया तेजी के साथ पूरी की जाए रिक्तियों का अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को ऑनलाइन करने के निर्देश
UP uttarakhand News LIVE: सोनभद्र में गिरा कच्चा मकान, एक की मौत
ब्रेकिंग. सोनभद्र। भरभरा कर गिरा कच्चा मकान, दबकर वृद्धि की हुई मौत। लगातार हो रही बारिश की वजह से गिरा कच्चा मकान । मौके पर पहुंची पुलिस अग्रिम कर्यवाही में जुटी। विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव की घटना।UP uttarakhand News LIVE: वक्फ संशोधन बिल को जेपीसी में भेजा जाएगा
किरेन रिजिजू ने लोकसभा में की सिफारिश
वक्फ बिल को जेपीसी में भेजने की सिफारिश
वक्फ बिल को लेकर JPC का गठन हुआUP uttarakhand News LIVE: भरभरा कर गिरा कच्चा मकान
सोनभद्र: भरभरा कर गिरा कच्चा मकान, दबकर वृद्धि की मौत हुई. लगातार हो रही बारिश की वजह से कच्चा मकान गिर गया. मौके पर पहुंची पुलिस अग्रिम कर्यवाही में जुटी है. ये विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव की घटना है.
UP uttarakhand News LIVE: दानिश आजाद अंसारी का बयान
'वक्फ की संपत्ति मुस्लिम समाज के विकास के लिए'
'समाज की आवश्यकता को मोदी सरकार समझती है'
कांग्रेस और सपा मुसलमानों का भला नहीं चाहा- दानिशUP uttarakhand News LIVE: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2024 पेश
किरन रिजिजू ने संसद में बिल पेश किया
असदुद्दीन ओवैसी ने बिल पर सवाल उटाएUP uttarakhand News LIVE: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2024 पेश
अखिलेश यादव ने बिल पर सवाल उठाए
BJP तुष्टिकरण के लिए बिल लाई -अखिलेश
गोलमोल बातें ना करें अखिलेश- अमित शाहUP uttarakhand News LIVE: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2024 पेश
केंद्र सरकार ने संसद में पेश किया बिल
किरन रिजिजू ने संसद में बिल पेश किया
विपक्ष ने बिल का विरोध कियाUP uttarakhand News LIVE: विपक्ष के सवालों का किरन रिजजू ने दिया जवाब
'बिल के प्रावधान से किस धर्म में दखल नहीं'
'जिन्हें हक नहीं मिला, उनके लिए बिल लाए'
'बिल का समर्थन कीजिए, करोडों दुआएं मिलेंगी'
'धार्मिक आजादी के खिलाफ बिल नहीं'
'जो आप नहीं कर पाए, वो हम कर रहे हैं'UP uttarakhand News LIVE: बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा
बुलंदशह में तेज रफ्तार कैंटर ने स्कूटी सवार लोगों को टक्कर मारी जिससे स्कूटी पर सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल है. इस हादसे को अंजाम देने के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया. दरअसल, स्कूटी पर सवार पुरुष और दोनों महिला अपनी बेटी के घर त्यौहार का सामान देने जा रहे थे. अहमदगढ़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. यह मामला अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के मेरठ बदायूं मार्ग पर गंगावास गांव पर बने पेट्रोल पंप के पास का है.
UP uttarakhand News LIVE: सपा ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया
तुष्टीकरण के लिए लाया गया बिल-अखिलेश
'अभी हारे हैं, इसलिए ये बिल'
'सोची समझी राजनीति के तहत बिल'"UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ कानून व्यवस्था क़ो लेकर CM की बैठक
आज शांम 7 बजे 5 कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर करेंगे बैठक. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये CM योगी बैठक मे लेंगे हिस्सा. अपर मुख्य सचिव गृह, DGP प्रशांत कुमार, ADG जोन, पुलिस कमिश्नर, IG, DIG,SSP और SP इस बैठक मे शामिल होंगे"UP uttarakhand News LIVE: NCR (शरद) की लोकसभा में मांग
सरकार वापस ले वक्फ बिल-NCR (शरद)
'वक्फ बिल पर मीडिया से पता चला'
सरकार वापस ले वक्फ बिल-सुप्रिया सुले
बिना चर्चा के ही बिल लाया गया-सुप्रिया सुले"UP uttarakhand News LIVE: विपक्ष ने बिल का विरोध किया
सरकार संविधान के खिलाफ-DMK
'ये बिल न्याय भावना के खिलाफ'
'ये बिल संघीय ढांचे के खिलाफ'"UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ में सीएम योगी का संबोधन
यूपी में निवेश के लिए बेहतर माहौल- सीएम
'यूपी में स्वास्थ्य विभाग ने उठाए कई कदम'
'स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार बेहतर की गईं'
'यूपी में आज कानून का राज है'"UP uttarakhand News LIVE: स्वास्थ्य के लिए दी जी चुकी है धनराशि
अबतक मुख्यमंत्री कोष से 1 लाख 88 हजार लोगों को स्वास्थ्य हेतु धनराशि दी जा चुकी है. जो लोग इन्वेस्टमेंट के MoU पर संदेह करते हैं, वो आकर हेल्थ सिटी विस्तार को देखें. ये इन्वेस्टमेंट का परिणाम है, यह इन्वेस्टर सम्मिट का प्रतिफल है."UP uttarakhand News LIVE: हेल्थ सिटी अस्पताल कार्यक्रम
उत्तरप्रदेश देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है,इस प्रदेश में देश के सबसे ज्यादा युवा निवास करते है. युवाओं को रोजगार में निजी क्षेत्र के बिना पूरा नही किया जा सकता. हमने फरवरी 2018 में पहला इन्वेस्टर समिट करके रोजगार और निवेश के रास्ते खोले निवेश के लिए सुरक्षा बड़ा मुद्दा होता है."UP uttarakhand News LIVE: बिल का विरोध करेगी कांग्रेस
कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने दिया नोटिस
लोकसभा में नोटिस दिया
विधेयक का विरोध करने के लिए नोटिस"UP uttarakhand News LIVE: सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
आरोपी के पैर में लगी गोलीUP uttarakhand News LIVE: जेल से छोड़ने के एवज में 38 हजार की रश्वित ली, दो दारोगा निलंबित किए गए
कानपुर : कानपुर में घूस लेने के आरोप में दो दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. चोरी की दाल खरीदने के आरोप में कारोबारी के साथ उसके बेटे को भी उठा लाई थी पुलिस. छोड़ने के एवज में कारोबारी से 38 हजार रुपये की रिश्वत ली थी. डीसीपी राजेश कुमार सिंह की जांच में दोनों दारोगा दोषी जाए गए. इसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया.
UP uttarakhand News LIVE: ड्यूटी पर जा रही महिला जवान की स्कूटी पलटी, दो महिला पीआरडी जवान घायल
अमेठी : ड्यूटी पर जा रही महिला पीआरडी जवान की स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे में दो पीआरडी महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं. राहगीरों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. पीपरपुर थाना क्षेत्र के अयोध्यानगर के पास की घटना बताई जा रही है.
UP uttarakhand News LIVE: बिजली आपूर्ति बाधित होने पर पर ऊर्जा मंत्री ने अफसरों को लगाई फटकार
लखनऊ : बिजली आपूर्ति बाधित होने पर ऊर्जा मंत्री ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं. फाल्ट के कारण आपूर्ति बाधित होने पर ऊर्जा मंत्री ने नाराजगी जताई है. समस्याओं को गंभीरता से लेने और संवेदनशीलता बरतने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
UP uttarakhand News LIVE: डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग हरकत में
लखनऊ : डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं. प्रभावित क्षेत्रों में जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. जांच के लिए ज्यादा शुल्क लेने पर विभाग ने कार्रवाई की चेतावनी दी है.
UP uttarakhand News LIVE: प्रयागराज महाकुंभ के लिए मोदी सरकार देगी अलग से बजट
लखनऊ : केंद्र सरकार महाकुंभ के लिए अलग से पैकेज देगी. मुख्य सचिव ने महाकुंभ मेले की तैयारी को लेकर जानकारी दी है. कैबिनेट सचिव की बैठक में खर्च का विवरण भी प्रस्तुत किया गया. मुख्य सचिव ने कुंभ तैयारी, खर्च का विवरण प्रस्तुत किया है. महाकुंभ के आयोजन में करीब 6500 करोड़ खर्च का अनुमान है. प्रयागराज के महाकुंभ के लिए 405 परियोजनाएं स्वीकृत, रायबरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरा करना है.
UP uttarakhand News LIVE: अलीगढ़ में बारिश से मकान की छत गिरी, मासूम की मौत
अलीगढ़ : अलीगढ़ में भारी बारिश के चलते मकान की छत गिर गई. हादस में चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. वहीं, 6 लोग घायल हो गए.
UP uttarakhand News LIVE: महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में आज होगी सुनवाई
प्रयागराज : अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में आज सुनवाई होनी है. जिला न्यायालय में रवींद्र पुरी की गवाही होगी. बता दें कि साल 2021 में महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. सीबीआई ने मामले की जांच के बाद चार्जशीट दाखिल की थी. मामले में स्वामी आनंद गिरी, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को आरोपी बनाया गया है.
UP uttarakhand News LIVE: RO/ARO पेपर लीक मामले से जुड़ी खबर
मास्टरमाइंड राजीव नयन से जुड़ा बड़ा खुलासा
यूपी के ग्रेटर नोएडा में हैं सभी सातों कंपन
STF और ED संपत्तियों की तलाश में जुटी- UP uttarakhand News LIVE: अमेठी - संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव , कल देर शाम से गायब था युवक, युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप गांव के बाहर नाले के बगल पेड़ के सहारे बेल्ट से लटकता मिला युवक का शव सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और विधिक कार्यवाही में जुटी पुलिस के मुताबिक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था युवक, युवक की मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के शेख गांव का है मामला
UP uttarakhand News LIVE: केदारघाटी के सोनप्रयाग में लैंडस्लाइड
सुबह-सुबह दरका पहाड़
NDRF, SDRF जवान कर रहे थे रेस्क्यू
रेस्क्यू वाले स्थान पर फिर लैंडस्लाइडUP uttarakhand News LIVE: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट का एक्शन
पुलिस ने आरोपी दारोगा को किया गिरफ्तार
आरोपी दारोगा और उसके साथियों पर मामला दर्जUP uttarakhand News LIVE: टापू पर फंसे 3 मवेशी
आपदा प्रबंधन टीम ने किया रेस्क्यू
भागीरथी नदी का बहाव तेजUP uttarakhand News LIVE: अयोध्या भदरसा रेप कांड मामले में बड़ा अपडेट
आरोपी मोईद खान का हो सकती है DNA टेस्ट. सूत्रों के मुताबिक जेल मे बंद मोईद खान की लिया जाएगा सैम्पल. आरोपी मोईद खान के साथ जेल मे बंद राजू की भी होंगी DNA जाँच. सोमवार को कोर्ट में डीएनए टेस्ट के लिए किया जा सकता है आवेदन. डीएनए टेस्ट के लिए पुलिस कोर्ट से लेगी अनुमति भदरसा कांड पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने भी डीएनए टेस्ट कराए जाने की उठाई थी मांग.UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ- इंडिया गठबंधन और बांग्लादेश के घटनाक्रम को लेकर लखनऊ में पोस्टर बाजी बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार और गजवा ए हिंद में इंडिया गठबंधन की भागीदारी को लेकर भाजपा नेता ने लगवाये पोस्ट। बीजेपी नेता अभिजात मिश्रा की ओर से लगाए गए पोस्टर.
- UP uttarakhand News LIVE:लखनऊ छात्रा को किया अगवा, छेड़छाड़ कर पीटा, रुपये ट्रांसफर कराए दोस्तों ने एलएलबी की छात्रा को धोखे से बुलाकर अगवा कर लिया। उसे प्रतापगढ़ ले गए कई घंटे छेड़खानी कर पिटाई की और रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब छात्रा के पिता की कॉल गई तो उसे कमता तिराहे के पास छोड़कर भाग गए। पुलिस ने एक युवती समेत पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बस्ती निवासी छात्रा लखनऊ में एक निजी कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। वह बीबीडी इलाके में गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। छात्रा के पिता के मुताबिक, उनकी बेटी की मुलाकात एक छात्रा के जरिये प्रतापगढ़ के अभिनव त्रिपाठी से हुई थी कुछ दिन बाद वह बेटी को प्रताड़ित करने लगा था बीबीडी थाने में पांच के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर.
- UP uttarakhand News LIVE:बिजनौर- मदरसे मे नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला। ZEE मीडिया की खबर का हुआ बड़ा असर छेड़छाड़ के आरोपी उस्मान के खिलाफ मुकदमा दर्ज छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट के तहत किया गया संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज। पीड़ित छात्रा की तहरीर पर मुकदमा किया दर्ज।बिजनौर थाना शहर कोतवाली के बेगावाला चौकी इलाके का मामला।
- UP uttarakhand News LIVE:सुल्तानपुर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी युवक इरफान को बल्दीराय पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार आरोपी के दाहिने पैर में लगी गोली सीएससी बल्दीराय में किया गया है भर्ती आरोपी के पास से अवैध असलहा भी हुआ बरामद
UP uttarakhand News LIVE:ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट का एक्शन
आरोपी दारोगा और उसके साथियों पर मामला दर्ज
दारोगा के दो फरार साथियों की तलाश जारी- UP uttarakhand News LIVE: ललितपुर - पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुआ विवाद , विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर की फायरिंग । गोली लगने से एक किशोरी सहित 4 लोग घायल , सभी घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती , घटना जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चक लालोन ग्राम की ।
UP uttarakhand News LIVE: दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ धरना
सपा छात्र सभा का धरना प्रदर्शन
डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन- UP uttarakhand News LIVE: Uttarakhand :उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी में भारी बारिश की संभावना रूद्रपुर- मौसम विभाग द्वारा किए गए येलो अलर्ट को देखते हुए जिले के डीएम उदयराज सिंह ने जनपद के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को बंद करने के दिए आदेश
- UP uttarakhand News LIVE: सीएम योगी आज लखनऊ में हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल का करेंगे लोकार्पण, गोमतीनगर विस्तार में दोपहर 12 बजे आयोजित होगा लोकार्पण का कार्यक्रम।
UP uttarakhand News LIVE: ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट का एक्शन
आरोपी दारोगा और उसके साथियों पर मामला दर्ज
दारोगा के दो फरार साथियों की तलाश जारी- UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ भ्रष्टाचार के मामले में बिजली विभाग का JE सस्पेंड लखनऊ के वृंदावन डिविजन में 6 लाख रूपये से ज्यादा का बकाया होने के स्थाई कनेक्शन दे दिया था JE ने बिजली विभाग ने 2014 में वृन्दावन कालोनी के एक उपभोक्ता को अस्थाई कनेक्शन भवन निर्माण के लिए दिया था इस दौरान कभी मीटर रीडिंग नहीं की गई कभी जांच भी नहीं की गई 9 सालो तक खेल चलता रहा इसी बीच JE सुरेश चंद्र ने मीटर रीडिंग की जांच और पुराना बकाया बिल जमा कराए बिना नया स्थाई कनेक्शन दे दिया जिसके बाद कार्यवाही की गई
UP uttarakhand News LIVE: उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी में भारी बारिश की संभावना
रूद्रपुर- मौसम विभाग द्वारा किए गए येलो अलर्ट को देखते हुए जिले के डीएम उदयराज सिंह ने जनपद के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को बंद करने के दिए आदेश.- UP uttarakhand News LIVE: निकाय चुनाव और केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव पर रणनीति बनाने के लिए प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी ने दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस चुनाव कमेटी की बुलाई है. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री नवप्रभात, शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बदरीनाथ और मंगलौर विस उपचुनाव में मिली जीत से कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा है
UP uttarakhand News LIVE:अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू लोकसभा में पेश करेंगें वक्फ बोर्ड संशोधन बिल
बिल को सदन में सुबह 11 बजे अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू पेश करने वाले हैं. बिल लाने का मकसद वक्फ की संपत्तियों को सुचारू संचालन करना और उसकी देखरेख करना है.वक्फ कानून 1950 के सेक्शन 40 को हटाया जा रहा है। इसके तहत वक्फ को किसी भी संपत्ति को वक्फ की संपत्ति घोषित करने का अधिकार था.- UP uttarakhand News LIVE: अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू लोकसभा में पेश करेंगें वक्फ बोर्ड संशोधन बिल बिल को सदन में सुबह 11 बजे अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू पेश करने वाले हैं बिल लाने का मकसद वक्फ की संपत्तियों को सुचारू संचालन करना और उसकी देखरेख करना है। वक्फ कानून 1950 के सेक्शन 40 को हटाया जा रहा है। इसके तहत वक्फ को किसी भी संपत्ति को वक्फ की संपत्ति घोषित करने का अधिकार था।