Uttar pradesh Uttarakhand News Highlights: 1989 बैच के IAS अनिल कुमार बनाए गए राजस्व परिषद के चेयरमैन, SCS होमगार्ड के पद पर थे तैनात
UP Uttarakhand News 31 August 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी शनिवार (31 अगस्त 2024) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इसमें एक ट्रेन मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली वंदेभारत है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News, क्राइम (Crime News) और रोजगार (Job) की खबरों के साथ ही धर्म (Religion News), शिक्षा (Education News) और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए आप पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.
UP Uttarakhand News 31 August 2024 Highlights: मेरठ-लखनऊ के बीच वंदे भारत को पीएम मोदी ने आज वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाई. कुल तीन वंदे भारत ट्रेनों को रवाना किया गया है. वहीं सपा ने जातीय जनगणना की मांग दोहराई है. उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
नवीनतम अद्यतन
Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: IAS अनिल कुमार बने राजस्व परिषद के चेयरमैन
यूपी के सीनियर आईएएस अनिल कुमार राजस्व परिषद के चेयरमैन बनाए गए हैं. इससे पहले अनिल कुमार एसीएस होमगार्ड के पद पर तैनात थे. वहीं एसीएस होमगार्ड में अनिल कुमार की जगह अब बाबू लाल मीना को प्रमुख सचिव होमगार्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. बता दें कि अनिल कुमार 1989 बैच के तेज तरार IAS ऑफिसर हैं.Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: पुलिस परीक्षा में पकड़े गए तीन 'मुन्ना भाई'
वाराणसी में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए तीन युवक ( Munna Bhai) पकड़े गए हैं जिनमे से दो बीएचयू के एग्रीकल्चर और बॉटनी विभाग के परिक्षा केंद्र से पकड़े गए है और एक वाराणसी के भेलूपुर स्थित बंगाली टोला इंटर कॉलेज से पकड़ा गया है.Uttar Pradesh Uttarakhand News LIVE: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कल मिर्जापुर दौरा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कल मिर्जापुर दौरा. 10.35 बजे पुलिस लाइन स्थित अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचेंगे डिप्टी सीएम. 11:00 बजे मझवा विधानसभा क्षेत्र स्थित चंदईपुर में आयोजित वृहद रोजगार एवं ऋण मेला व टेबलेट वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे डिप्टी सीएम. 1.50 बजे पुलिस लाइन स्थित अस्थाई हेलीपैड से लखनऊ की ओर रवाना होंगे डिप्टी सीएम.
Uttar Pradesh Uttarakhand News LIVE: देहरादून निकायों का चुनाव टला
देहरादून निकायों का कार्यकाल तीन माह के लिए बढ़ाया गया. निकाय चुनाव अगले तीन माह के लिये टले. अगले तीन माह तक प्रशासक सम्भालेंगे निकायों में कार्यभार. सचिव शहरी विकास ने जारी किए आदेश.
Uttar Pradesh Uttarakhand News LIVE: बुलंदशहर में हनी ट्रेप गिरोह का हुआ पर्दाफाश
बुलंदशहर में हनी ट्रेप गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश. 1 महिला सहित 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. 3 लाख 49 हजार 800 रुपये व 5 मोबाईल फोन किये बरामद. पकड़ी गई महिला अपने साथियों के साथ मिलकर अनजान व्यक्तियों को मोबाइल फोन के माध्यम से अपने जाल में फंसा कर उन्हें बलात्कार के झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी व मारपीट कर रुपये की करते थे उगाई. पकड़े गए बदमाशों का लंबा है आपराधिक इतिहास. जितेंद्र पर 8 व सोनू ठाकुर पर 4, सोनू व आकाश पर 3 व पूनम उर्फ प्रीति पर 2 संगीन मुकदमें है दर्ज. कोतवाली देहात पुलिस ने हनी ट्रेप गिरोह को किया गिरफ्तार.
Uttar Pradesh Uttarakhand News LIVE: लापरवाही और भ्रष्टाचार पर फिर चला सीएम योगी का चाबुक
लापरवाही और भ्रष्टाचार पर फिर चला सीएम योगी का चाबुक. 28 चकबंदी अधिकारियों पर गिरी गाज. सीएम के निर्देश पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत चकबंदी संबंधी मामलों के निपटारे में लेटलतीफी, लापरवाही, अनियमितता और भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई. आठ मंडलों के अधिकारियों के खिलाफ की गई निलंबन. पद से हटाने, जवाब तलब और अनुशासनात्मक कार्रवाई. बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, उप संचालक चकबंदी, सहायक चकबंदी, चकबंदीकर्ता और चकबंदी लेखपाल पर लिया गया एक्शन. सेवाकाल के दौरान अनियमितता पर सेवानिवृत्त सहायक चकबंदी अधिकारी की पेंशन में 20 प्रतिशत की कटौती का प्रस्ताव शासन को भेजा.
Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने लिया आदमखोर के आतंक का सज्ञान, बहराइच पहुंचे
लखनऊ : बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने बहराइच में आदमखोर के आतंक का सज्ञान लिया है. वह शनिवार को घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे. बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार इस घटना पर बहुत संवेदनशील है.
Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: मंझनपुर के सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
कौशांबी : मंझनपुर नगर पालिका के सफाईकर्मी और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने शनिवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने गेट बंद कर EO प्रतिभा सिंह के खिलाफ नारेबाजी भी की. सफाई कर्मियों ने EO के खिलाफ मनमानी करने का आरोप लगाया.
Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: पीएम मोदी ने मेरठ-लखनऊ वंंदे भारत को दिखाई हरी झंडी
लखनऊ : पीएम मोदी ने शनिवार को मेरठ-लखनऊ वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई. पश्चिमी यूपी के लिए ये बड़ी सौगात मानी जा रही है.
Meerut to Lucknow Vande Bharat LIVE: मेरठ से लखनऊ वंदेभारत चली
पीएम मोदी ने शनिवार को मेरठ से लखनऊ तक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन सात घंटे में मेरठ से लखनऊ के बीच की दूरी तय करेगी. यह मुरादाबाद, बरेली ओर आलमनगर में रुकेगी.
Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: स्पेशल-26' स्टाइल में रेड
फर्जी अफसर, नकली वारंट
खुला राज...फर्जी अफसर फरार
खाकी को जालसाजों की तलाशUttar pradesh Uttarakhand News LIVE: गैंगस्टर एक्ट के तहत हाजी रजा पर एक्शन
हाजी रजा के करीबियों की भी होगी जांच
कुख्यात हाजी रजा की संपत्तियों की जांचUttar pradesh Uttarakhand News LIVE: फर्जी रॉ अधिकारी गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने की गिरफ्तारी
फर्जी पहचान पत्र किया बरामदUttar pradesh Uttarakhand News LIVE: सावधानी हटी! शॉप से सामानन उड़ा
चोरी की वारदात CCTV में कैद
आपकी दुकान पर चोरों की नजर हैUttar pradesh Uttarakhand News LIVE: इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर
आजम की जमानत याचिका पर HC में सुनवाई
आजम खान की तरफ से कोर्ट में रखा गया पक्ष
वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने पक्ष रखाUttar pradesh Uttarakhand News LIVE: नोएडा से बड़ी खबर
नोएडा अथॉरिटी में 6 अफसर सस्पेंड
मलाईदार पद का मोह न छोड़ना पड़ा महंगा
औद्योगिक विकास प्रमुख ने जारी किया आदेशUttar pradesh Uttarakhand News LIVE: भेड़ियों के आतंक के बीच हमला
जंगली जानवर की भी बनी दहशत
जंगली जानवर ने बोला हमला
6 ग्रामीण हुए घायलUttar pradesh Uttarakhand News LIVE: स्मार्टफोन छीना...बच्चे ने जान दे दी
बच्चों को मोबाइल देने वाले...ध्यान दें
हर मां-बाप को सावधान करने वाली खबर
सन्न करने वाली खबर...किसकी जवाबदेही?Uttar pradesh Uttarakhand News LIVE: अखिलेश के सामने भिड़ंत
भैया से मिलने के चक्कर में मार भयंकर
सपा कार्यकर्ता भिड़े
अध्यक्ष जी के सामने मारपीटUttar pradesh Uttarakhand News LIVE: उन्नाव में विस्फोट का मामला
बालू में गड़ा मिला पटाखों का जखीरा
पुलिस ने पटाखों और बारूद किया नष्ट
अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ था विस्फोटUttar pradesh Uttarakhand News LIVE: मेरठ-लखनऊ के बीच दौड़ेगी वंदे भारत
पीएम मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी
वर्चुअली पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
7 घंटे में मेरठ टू लखनऊ का सफरUttar pradesh Uttarakhand News LIVE: भेड़िये के खिलाफ सुरक्षा 'चक्रव्यूह'
बहराइच,सीतापुर और बिजनौर में जंग जारी
भेड़ियों के 'गैंग' को मात देने की तैयारीUttar pradesh Uttarakhand News LIVE: महसी में आदमखोर भेड़ियों की दहशत
35 गांवों में दहशत का माहौल
5 जिलों की टीम भेड़ियों को पकड़ने में जुटी
अबतक 4 भेड़ियों को टीम ने पकड़ाUttar pradesh Uttarakhand News LIVE: कांस्टेबल की 'किडनैपिंग' कथा
जिसने अगवा किया...उसके लिए रोने लगा बच्चा
मां-बाप को छोड़ा..किडनैपर से नाता जोड़ा
पुलिस को पकड़ने के लिए पुलिस ने बदला वेषUttar pradesh Uttarakhand News LIVE: केदानाथ में बड़ा हादसा होने से टला
केदारनाथ में सुबह एक खराब हेलीकॉप्टर को रिपेयर के लिए ले जाया जा रहा था. लेकिन कुछ दूर जाने के बाद अचानक खराब हेलीकॉप्टर की टोकन चेन टूट गई और खराब हो गई ओर खराब हेलीकॉप्टर नीचे गिरकर चकनाचूर हो गया. मौके पर एनडीआरएफ की टीम मौजूद.
- UP Uttarakhand News Live: अतीक अहमद का खास गुर्गा गिरफ्तारशाइस्ता परवीन की सुरक्षा में था तैनातपोंगहट पुल के पास से गिरफ्तारीउमेश पाल हत्याकांड के बाद से था फरार
- UP Uttarakhand News Live: प्रयागराज सिविल लाइंस चौकी प्रभारी अभय चंद्र को निलम्बित किया गया, दो दिन पहले रिश्वत लेने का विडियो अभय चंद्र का वायरल हुआ था, वायरल विडियो में अभय चंद्र रिश्वत लेते हुए दिखाई दिए थे, अब वायरल विडियो के आधार पर चौकी प्रभारी एसआई अभय चंद्र को निलम्बित कर दिया गया है।
- UP Uttarakhand News Live: प्रयागराज- फूलपुर विधानसभा में बीएसपी की कल बड़ी बैठक, उपचुनाव की तैयारियों के संबंध में होगी बीएसपी की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल समेत अन्य पदाधिकारी बैठक में होंगें शामिल, फूलपुर विधानसभा उपचुनाव जीतने के लिए बीएसपी नेता करेगें मंथन, बीएसपी ने फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में खेला है दलित कार्ड, जनरल सीट पर बीएसपी ने शिवबरन पासी को बनाया है उम्मीदवार।
- UP Uttarakhand News 31 August 2024 Live: प्रयागराज के सिविल लाइंस से बड़ी खबरस्पा सेंटर में पुलिस ने की छापेमारी13 लड़कियां और 7 लड़के पकड़े गएकई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद
UP Uttarakhand News 31 August 2024 Live:सपा नेता एसटी हसन का बयान
जातीय जनगणना होनी चाहिए- एसटी हसन
'मालूम होना चाहिए किस जाति के कितने लोग'
'इंडिया गठबंधन और सपा की पहले से डिमांड'
.UP Uttarakhand News 31 August 2024 Live:मेरठ-लखनऊ को आज बड़ी सौगात
मेरठ-लखनऊ के बीच दौड़ेगी वंदे भारत
पीएम मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी- UP Uttarakhand News 31 August 2024 Live:यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का अंतिम चरण आजपरीक्षा के 4 चरण हो चुके हैं पूरेचप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी
UP Uttarakhand News 31 August 2024 Live: मेरठ-ऐसे में अब मेरठ वासी मात्र 7 घंटे में लखनऊ तक पहुंच जाएंगे वह भी लग्जरी ट्रेन में इसी को लेकर मेरठ हापुर लोकसभा सीट से ऑन स्क्रीन राम और सांसद अरुण गोविल भी बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा यह ट्रेन मेरठ की जनता के लिए विकसित ट्रेन साबित होगी.
UP Uttarakhand News 31 August 2024 Live: मेरठ- आगामी 31 अगस्त को वंदे भारत ट्रेन का मेरठ से प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक आगाज होने जा रहा है...संभावित है खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं...
UP Uttarakhand News 31 August 2024 Live: मेरठ- आगामी 31 अगस्त को वंदे भारत ट्रेन का मेरठ से प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक आगाज होने जा रहा है...संभावित है खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं...
UP Uttarakhand News 31 August 2024 Live: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो
25 से 29 सितंबर तक आयोजन
दूसरे संस्करण का आयोजन होगा