UP-Uttarakhand News LIVE: डिजिटल अरेस्टिंग करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, कभी ED तो कभी सीबीआई अधिकारी बनकर करते थे ठगी
UP-Uttarakhand News LIVE Updates: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरे पर रहे. बहराइच में आदमखोर भेड़िए की लोकेशन ट्रैक हो गई है. वहीं शाइन सिटी का 50 हजार का इनामी गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए आप पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.
UP-Uttarakhand News LIVE Updates: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरे पर रहे. बहराइच में आदमखोर भेड़िए की लोकेशन ट्रैक हो गई है. वहीं शाइन सिटी का 50 हजार का इनामी गिरफ्तार किया गया है. लखनऊ में आज एल्विश यादव से सांप के जहर मामले में पूछताछ हुई. फूलपुर उपचुनाव को लेकर BJP की समीक्षा बैठक. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिफ़िन पार्टी में हुए.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
नवीनतम अद्यतन
UP-Uttarakhand News LIVE: डिजिटल अरेस्टिंग वाला गिरोह गिरफ्तार
लखनऊ में STF के डिजिटल अरेस्टिंग करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है. STF की टीम ने एक महिला समेत 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये शातिरों के नाम हरिप्रिया प्रधान, जितेंद्र यादव और ज्ञानचंद्र हैं. ये लोग कभी ईडी तो कभी सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी करते थे. STF इनके बैंक खातों और वॉलेट की जानकारी जुटा रही है.UP-Uttarakhand News LIVE: AMU कैंटीन में चली गोलियां
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैंटीन में ताबड़तोड़ गोलियां चलने की घटना सामने आई है. घटना सिविल लाइन क्षेत्र की एएमयू कैंटीन की है. गोलीबारी में 3 लोगों के घायल होने की खबर है. गंभीर रूप से तीनों घायलों को जेएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.UP-Uttarakhand News LIVE: महिला अधिवक्ता मोहनी तोमर की मौत का मामला
कासगंज: महिला अधिवक्ता मोहनी तोमर की मौत का मामला आक्रोशित अधिवक्ताओं ने लगाया न्यायालय के सामने जाम मोहनी तोमर के कातिलों की गिरफ्तारी को लेकर उठाई मांग अधिवक्ताओं का कहना है जल्द कातिलों की तलाश की जाए और उनको गिरफ्तार किया जाए वही अधिवक्ताओं ने पुलिस मुर्दाबाद के लगाये नारे मौके पर पहुंची भारी फोर्स व सीओ सिटी कासगंज के न्यायालय के सामने लगाया जाम.
UP-Uttarakhand News LIVE: सदस्यता अभियान के तहत राजधानी देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
देहरादून: सदस्यता अभियान के तहत राजधानी देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिस्सा लिया इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यकर्ताओं से सरकार और संगठन को लेकर के जानकारी भी ली. कार्यकर्ताओं के साथ भोजन भी किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि कार्यकर्ताओं के साथ संवाद होने से बेहतर तरीके से योजनाओं के बारे में जानकारी भी मिलती है. और इस तरह के संवाद से कार्यकर्ताओं में कॉन्फिडेंस भी बनता है उनका कहना है कि भाजपा लगातार प्रदेश में सदस्यता अभियान चला रही है जिसमें भारी संख्या में लोग भाजपा के सदस्य बन रहे हैं.
UP-Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज फूलपुर विधानसभा उपचुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बर
प्रयागराज: प्रयागराज फूलपुर विधानसभा उपचुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बर, कांग्रेस पार्टी से चुनाव लडने के लिए 15 लोगों ने किया आवेदन, फूलपुर उपचुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस से 15 लोगों ने आवेदन किया, सुरेश यादव, संजय तिवारी, फुजैल हाशमी समेत 15 कांग्रेसियों ने आवेदन किया है, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी के सामने 15 कांग्रेस नेताओं ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए आवेदन किया, फूलपुर विधानसभा में संगठन की बैठक में शामिल होने पहुंचें थे राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, गठबंधन के तहत फूलपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है, सपा भी फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयारियों में जुटी है, फूलपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस और सपा में खींचतान बढ़ती जा रही है.
UP-Uttarakhand News LIVE: फतेहपुर में युवक का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
Breaking-Fatehpur संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव गांव के बाहर जंगल में पेड़ पर लटका था शव, शादीशुदा बताया जा रहा युवक स्थानियों की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा थरियांव थाना क्षेत्र के देवली डेरा गांव का मामलाUP-Uttarakhand News LIVE: नाबालिक से रेप और जबरन धर्म परिवर्तन करवाने के दबाव का मामला
बागपत :: नाबालिक से रेप और जबरन धर्म परिवर्तन करवाने के दबाव का मामला --- पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफतार कर भेजा जेल --- फरार तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी --- पलायन की अफवाह फैला रहे लोगो के खिलाफ पुलिस करेगी कार्यवाही --- पीड़ित परिवार लगातार पुलिस और टच मे --- एडिशनल एसपी बागपत एनपी सिंह ने दी जानकारी.UP-Uttarakhand News LIVE: बीजेपी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम
Braking-Fatehpur बीजेपी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल होने आए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का अखिलेश यादव पर निशाना सीतापुर एनकाउंटर मामले पर बोला हमला प्रदेश में कानून का राज है, जो कानून हाथ में लेगा, कानून अपना काम करेगा अखिलेश जाति धर्म की राजनीति करते है, इसलिए जाति धर्म की बात करते है प्रदेश में कानून का राज है, योगी जी की पहचान ही इसी से है.UP-Uttarakhand News LIVE: बिजनौर लूट का खुलासा
बिजनौर--जनसेवा केंद्र पर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा। पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध शस्त्र और नगदी सहित किया गिरफ्तार।आरोपियों ने दो सप्ताह पूर्व जनसेवा केन्द्र संचालक से तमंचे के बल पर की थी लूट। बदमाशों से लूट का वीडियो हुआ था वायरल।जनपद बिजनौर के किरतपुर के ग्राम कुम्हैडा में लूट की घटना को दिया था अंजाम।UP-Uttarakhand News LIVE: भेड़िये की लोकेशन ट्रैक
बहराइच के पचदेवरी में भेड़िये की लोकेशन ट्रैक हुई है.UP-Uttarakhand News LIVE: कन्नौज रेप केस में आरोपी बुआ की रिमांड अर्जी खारिज
कन्नौज बुआ और नीलू की रिमांड एप्लीकेशन को कोर्ट ने खारिज कर दिया है, सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर न होने की वजह सामने आ रही, पुलिस ने पीड़िता की आरोपी बुआ और नबाव के भाई नीलू दोनों की रिमांड मांगी थी, केस में प्रलोभन और रुपए ट्रांसफर के एंगल पर पूछताछ के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन डाली गई थी.UP-Uttarakhand News LIVE:शाइन सिटी का 50 हजार का इनामी गिरफ्तार
लखनऊ - शाइन सिटी का 50 हजार का इनामी गिरफ्तार। इनामी अखिल कुमार यादव हुआ गिरफ्तार। जनता को लुभावने सपने दिखा कर ठगी करने वाला अरेस्ट। रुपयों को डिपोजिट कराकर कम समय में ज्यादा मुनाफा देने का देते थे लालच। शाइन सिटी मामले में दर्ज केस की जांच कर रही है ईओडब्ल्यू। क्राइम ब्रांच और मड़ियांव पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मिली सफलता। अरेस्ट हुए आरोपी अखिल पर दर्ज हैं 400 से अधिक मुकदमे। डायरेक्टर समेत कई आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल। शाइन सिटी का एक डायरेक्टर राशिद नसीम दुबई में बैठकर चला रहा है नेटवर्क। प्रतापगढ़ से लखनऊ पहुंचा इनामी अखिल हुआ अरेस्ट। आसिफ नसीम सहित तमाम डायरेक्टर को पहले ही किया जा चुका है अरेस्ट। लखनऊ पुलिस ने 50 हजार के इनामी को अरेस्ट कर भेजा गया जेल"UP-Uttarakhand News LIVE: प्रभारी मंत्री राकेश राठौर पहुंचे श्रावस्ती
प्रभारी मंत्री राकेश राठौर 'गुरु' पहुंचे श्रावस्ती. प्रभारी मंत्री ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर सदस्यता अभियान कार्यक्रम में की शिरकत. प्रभारी मंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों में भरा जोश. प्रेस वार्ता में बोले प्रभारी मंत्री. बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी. इसका श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को जाता है. उन्हीं की निष्ठा और लगन की देन है कि आज बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है."UP-Uttarakhand News LIVE: 69000 शिक्षकों के भर्ती मामले में प्रदर्शन
ओपी राजभर के घर पर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
नियुक्ति की मांग करते हुए किया प्रदर्शन
अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया"UP-Uttarakhand News LIVE: अयोध्या में सीएम योगी का संबोधन
विश्व मानव के लिए जरूरी सनातन धर्म- CM
अशोक जी का पूरा जीवन सनातन धर्म के लिए- CM
'रामजन्मभूमि आंदोलन-अशोक जी एक दूसरे के पूरक'"UP-Uttarakhand News LIVE: शिक्षक दिवस पुरस्कार की राशि बदली
राजभवन में बोलते हुए सीएम पुष्कर धामी ने शिक्षक दिवस पुरस्कार की राशि को दस हज़ार से बीस हज़ार किया.UP-Uttarakhand News LIVE: सीएम योगी का अखिलेश को करारा जवाब
कुछ लोग स्वार्थ की राजनीति करते हैं-सीएम
'कुछ लोगों को सिर्फ जाति, मजहब दिखता है'
'ये लोग जाति के नाम पर बांट रहे हैं'
'कुछ लोगों की सोच काफी संकीर्ण है'UP-Uttarakhand News LIVE: रामजानकी मंदिर के महंत से मारपीट
दबंगों ने मार-मार कर घायल किया
दो पक्षों के बीच की लड़ाई रोकने पहुंचे थे
मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र की घटनाUP-Uttarakhand News LIVE: बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया पोस्ट
कुछ जिलों में जंगली जानवर कर रहे हमला
'हमले रोकने के लिए सरकार उठाए कदम'
'बुलडोजर की राजनीति में लगी बीजेपी, सपा'UP-Uttarakhand News LIVE: छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले की हुई पिटाई
मनचले युवक की दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई
पिटाई का वीडियो हुआ वायरलUP-Uttarakhand News LIVE: बीजेपी मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान
अखिलेश के बुलडोजर वाले बयान पर पलटवार
'सपा नीति की नहीं गुंडागर्दी की पार्टी'
'अखिलेश का बयान बेहद घटिया'
'अखिलेश दोबारा गुंडाराज लाना चाहते हैं'UP-Uttarakhand News LIVE: अयोध्या में सीएम योगी का संबोधन
मोदी जी के संकल्प को आगे बढ़ा रहे-सीएम
'हमारा दायित्व बड़ा होता जा रहा है'
'उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम एक भारत है'UP-Uttarakhand News LIVE: अयोध्या में सीएम योगी का संबोधन
मोदी जी के संकल्प को आगे बढ़ा रहे-सीएम
'हमारा दायित्व बड़ा होता जा रहा है'
'उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम एक भारत है'UP-Uttarakhand News LIVE: स्कूल में कलावा-तिलक के विरोध में हंगामा
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
प्रिंसिपल के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
शुक्रवार की नमाज का नहीं होगा अवकाशUP-Uttarakhand News LIVE: एल्विश यादव पहुंचा ईडी मुख्यालय
यू ट्यूबर एल्विश यादव से आज पूछताछ करेगी ईडी
एल्विश को 2 सितंबर को लखनऊ ईडी दफ्तर में पेश होने का नोटिस भेजा गया था.
2 सितंबर एल्विश यादव नहीं आए थे ईडी दफ्तर.
जिसके बाद ईडी ने 5 सितंबर को पेश होने का दिया था नोटिस
ईडी पहले भी कई सबूतों के आधार पर एल्विश से पूछताछ कर चुकी है
ईडी के बैंक खातों और लग्जरी गाड़ियों की डिटेल भी ईडी जुटा चुकी है
एल्विश के खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है.UP-Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज से सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
मदरसा जामिया हबीबिया से जुड़ी खबर
मदरसे को ध्वस्त कर सकती है PDA- सूत्र
अवैध निर्माण होने के चलते किया गया सील
जवाब संतोषजनक नहीं होने पर एक्शन संभवUP-Uttarakhand News LIVE: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल
सीएम ने शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना
दक्षिण भारत शैली पर बना है शिव मंदिरUP-Uttarakhand News LIVE: रामसेवकपुर में श्रीरामनाथ स्वामी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए योगी
अयोध्या : सीएम योगी आदित्यनाथ आयोध्या पहुंच गए हैं. वह रामसेवकपुरम स्थित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ भैया जी जोशी विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और साधु संत मौजूद हैं.
- UP Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज के मदरसा जामिया हबीबिया पर चलेगा बुलडोजरप्रयागराज : मदरसा जामिया हबीबिया को पीडीए ने सील कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, पीडीए ने मदरसे के जिम्मेदारों को अवैध निर्माण पर जवाब देने को भी कहा है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पीडीए मदरसे को ध्वस्त कर सकती है. मदरसे के अवैध निर्माण पर पीडीए की टीम बुल्डोजर चला सकती है.
UP uttarakhand News LIVE: सुल्तानपुर एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
लखनऊ : सुल्तानपुर में एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फर्जी एनकाउंटर बताया है. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में जाति देखकर जान ली जा रही है.
UP uttarakhand News LIVE: मेरठ में हनीट्रैप गैंग का खुलासा, दो मुस्ल्मि लड़की समेत पांच गिरफ्तार
मेरठ : मेरठ पुलिस ने हनीट्रैप का बड़ा गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने दो युवतियों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुस्लिम लड़कियां हिन्दू नाम रखकर युवकों से बात करती थी, इसके बाद उन्हें प्रेमजाल में फंसाकर उनसे पैसे ठगती थीं.
UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ-पटना वंदे भारत ट्रेन में पथराव, वाराणसी के पास शरारती तत्वों ने फेंके पत्थर
वाराणसी : लखनऊ-पटना वंदे भारत ट्रेन में पथराव की घटना सामने आई है. शरारती तत्वों ने वंदे भारत ट्रेन के सी 5 कोच में पथराव किया है. इसके चलते कोच का शीशा टूट गया. लोको पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी है. वाराणसी के चौकाघाट ढेलवारिया के पास पथराव किया गया है.
UP Uttarakhand News LIVE: 'शिक्षक दिवस' की बधाई और अनंत शुभकामनाएं
महान शिक्षाविद, आदर्श शिक्षक, पूर्व राष्ट्रपति, 'भारत रत्न' डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
प्रदेश वासियों को 'शिक्षक दिवस' की बधाई और अनंत शुभकामनाएं!
सशक्त भारत के निर्माण हेतु समर्पित रहा उनका पूरा जीवन महान प्रेरणा है।UP Uttarakhand News LIVE: संभल । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के विवादित बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री धर्मपाल सिंह का पलटवार ।
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा. सपा नीति की नही गुंडागर्दी की पार्टी है . सी एम पद पर रह चुके होने के बावजूद अखिलेश यादव का यह बयान बेहद घटिया .नीति , सिद्धांत , कानून के खिलाफ है सपा .अखिलेश यादव , प्रदेश में दोबारा गुंडाराज लाना चाहते है , गुंडई पर उतारू है ,अखिलेश. योगी सरकार प्रदेश में अमन चैन कायम करने के लिए अपराधियों और गुंडों को नेस्तनाबूत करने के लिए कृत संकल्प है.
लोकेसन संभलUP Uttarakhand News LIVE: सुल्तानपुर जिले में आज सुबह एसटीएफ और स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है बीते 28 अगस्त को नगर के चौक इलाके में सरे आम पड़ी डकैती के आरोपी मंगेश यादव को एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर हनुमानगंज के पास मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है मंगेश यादव पर सुल्तानपुर जनपद सहित आसपास के जिलों में भी कई संगीन मामलों में मामला दर्ज हैं अभी कल ही अयोध्या रेंज के आईजी ने मंगेश यादव समेत नौ लोगों के ऊपर एक लाख का इनाम भी घोषित किया था जिसमें से मंगेश यादव का नाम भी शामिल था.
आज सुबह मुखबिर की सूचना पर जब मंगेश यादव मोटरसाइकिल से हनुमानगंज के पास पहुंचा था तभी एसटीएफ ने उसे घेर लिया. मंगेश ने पुलिस टीम फायर किया जवाबी कार्यवाही में एसटीएफ में भी मंगेश के ऊपर फायर किया, जिसमें उसे गोली लगी. गंभीर अवस्था में मंगेश यादव को सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे अमृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मंगेश यादव के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया गया है. जल्दी उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी
UP Uttarakhand News LIVE: ऑपरेशन आदमखोर पर जिले के प्रभारी मंत्री संजय निषाद का बयान
कहा भेड़िया के रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे शूटरों की संख्या 09 से दुगना कर दिया गया है,
सभी विभागों के अफसरों को भेड़िया ऑपरेशन के लिये नोडल बना दिया गया है,
एक सप्ताह से 10 दिन तक का बताया गया भेड़िया पकड़ने का समय,
अभी तक फारेस्ट महकमा 02 भेड़ियो का बता रहा था नाम,समीक्षा करने आये मंत्री संजय निषाद ने बताया 03 भेड़ियों और उससे ज्यादा होने का अनुमान.
कहा आगे घटना न होने पाए, जो भी लापरवाही करने वाला अधिकारी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई होगी,मंत्री संजय निषाद का बयान.
वहीं वन मंत्री अरुण सक्सेना ने दिया बयान कहा,कोशिश कर रहे हैं कि पकड़ा जाय,अगर पकड़ा नहीं जाएगा तो मारा जाएगा.UP Uttarakhand News LIVE: देहरादून से बड़ी ख़बर
आज बीजेपी का टिफिन पार्टी कार्यक्रम
कार्यक्रम में सीएम धामी होंगे शामिल
कार्यकर्ताओं के साथ लंच करेंगे सीएमUP Uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी बड़ी ख़बर
8 IAS, 1 IFS, 5 PCS का ट्रांसफर
IAS प्रकाश चंद्र समाज कल्याण निदेशक बनेUP Uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड में ताबड़तोड़ तबादले, देहरादून से चमोली तक बदले गए डीएम, देखें कहां किसको मिली जिम्मेदारी
Uttarakhand IAS Transfer List: उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के 8 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. साथ ही एक आईएफएस अफसर और चार पीसीएस अफसरों के भी ट्रांसफर कर दिए हैं. पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव मुख्यमंत्री के प्रभार से हटा दिया गया है, उन्हें उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का सदस्य सचिव नियुक्त किया है.UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ। राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री सुबह 10:00 बजे “सूर्या कॉन्फ्रेंस हॉल कैंट” में आयोजित “जॉइंट कमांडर्स कॉन्फ्रेंस” में भाग लेंगे।
इस सम्मेलन में देश के विभिन्न सैन्य कमांडरों के साथ सामरिक और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद शाम 5:00 बजे,
राजनाथ सिंह “इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर” में एक महत्वपूर्ण पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल होंगे,
जहां वे प्रमुख साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों से मुलाकात करेंगे।
सहारनपुर पहुंची महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,
सहारनपुर मंडल कमिश्नर, DM सहित जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत,
पुलिस लाइन से वाया कार सर्किट हाउस पहुंची राज्यपाल,
कल जनमंच मे आयोजित मां शाकंभरी यूनिवर्सिटी के दूसरे दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में लेंगी हिस्साUP Uttarakhand News LIVE: देहरादून- उत्तराखंड बीजेपी से आज की सबसे बड़ी खबर भाजपा 5 सितंबर को टिफ़िन पार्टी का करेगी आयोजन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिफ़िन पार्टी में होंगे शामिल कार्यकर्ता अपने अपने घर से लाएंगे टिफिन सदस्यता
अभियान को लेकर टिफिन पार्टी के दौरान होगी चर्चा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी कार्यक्रम में होंगे
शामिल देहरादून के रेस कोर्स में पार्टी का किया जाएगा
आयोजन 12:30 कार्यक्रम कर किया जाएगा आयोजन
देहरादून- 5 सितंबर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शुरू करेंगे गांव-गांव
सदस्यता अभियान अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनने के लिए करेंगे
प्रेरित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट गांव-गांव जाकर बनेंगे सदस्य
प्रदेश में सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी ने बनाया है
प्लान भाजपा मंडल स्तर पर बना रही है सदस्यUP Uttarakhand News LIVE: यूपी में बुलडोजर वार...जबरदस्त तकरार!
अखिलेश को भी बुलडोजर पसंद है!
बुलडोजर पर सपा का रोडमैप तैयार !UP Uttarakhand News LIVE:अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन जारी !
अब्दुल नईम के मैरिज होम पर चला बुलडोजर
ज़ी मीडिया से क्या बोले अब्दुल नईम ?
इस मकान में हमारा परिवार रहता था- नईम- UP Uttarakhand News LIVE:अमेठी - तेज़ रफ़्तार कार और बाइक में हुई जोरदार टक्कर, जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल , सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवक को इलाज के लिए भेजा सीएचसी जगदीशपुर, इलाज को ले जाते समय घायल युवक की हुई मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और विधिक कार्यवाही में जुटी, भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर वारसाबाद के पास का है मामला
- UP uttarakhand News LIVE: सरकरी वकील ने आधार पर संदेह जताते हुए जांच की मांग की थी, हाईकोर्ट ने आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच सम्बन्धित थाने को दी थी, नाबालिक युवती के पिता को भी आयु प्रमाण पत्र पेश करने का निर्देश दिया था, सम्बन्धित थाने की जांच में पता चला कि युवती की उम्र 12 साल है और वह नाबालिक है, हाईकोर्ट ने मामले को गम्भीर मानते हुए पुरोहित और शादी का प्रमाण पत्र जारी करने वाली संस्था पर एफआईआर का निर्देश दिया है, साथ ही शादी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया है, जस्टिस विनोद दिवाकर की सिंगल बेंच ने आदेश दिया है।
- UP Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, बुलंदशहर से बीजेपी सांसद भोला सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, सिकंदराबाद से विधायक लक्ष्मी राज सिंह और हिमांशु को भी मिली राहत, तीनों के खिलाफ निचली अदालत में चल रहे मामले में उत्पीड़नात्मक कार्यवाही पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है, हाईकोर्ट ने शिकायकर्ता पवन कुमार लो नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है, याचियों पर लोकसम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में बुलंदशहर के अनूपशहर थाने में मुक़दमा दर्ज है, निचली अदालत ने चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए याचियों को समन जारी किया है, तीनों ने निचली अदालत के समन आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है, 22 अक्तूबर को मामले में अगली सुनवाई होगी, जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच ने आदेश दिया है।
UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ से बड़ी ख़बर
CM योगी का अयोध्या दौरा आज
शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल
दक्षिण भारत शैली पर बना है शिव मंदिर
सर्वश्रेष्ठ वेद विद्यालय को मिलेगा पुरस्कार- UP Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज संगम नगरी में 72 मदरसे बिना मान्यता के चल रहे हैं, बिना मान्यता के 72 मदरसों का अल्पसंख्यक विभाग के पास डेटा नहीं है, कुछ दिनों पहले कराई गई जांच में प्रयागराज में 72 मदरसे बिना मान्यता के पाए गए थे, जिले में संचालित 276 मदरसों में 72 की मदरसों की मान्यता नहीं है, अल्पसंख्यक विभाग ने बिना मान्यता के मदरसों का डेटा शासन को भेजा है, माना जा रहा है कि जल्द ही बिना मान्यता वाले मदरसों के खिलाफ जिले में एक्शन शुरु हो जाएगा, नक़ली नोट पकड़े जाने के बाद चर्चा में आए जामिया हबिबिया मदरसे की भी मान्यता नहीं है, पीडीए ने फिलहाल मदरसे की बिल्डिंग को अवैध निर्माण मानते हुए सील किया है, ऐसे में अब बिना मान्यता वाले अन्य मदरसों पर भी एक्शन देखने को मिल सकता है।
UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 10.45 बजे पहुंचेंगे,
दक्षिण भारतीय शैली पर निर्मित शिव मंदिर का करेंगे उद्घाटन,
प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में लेंगे भाग,
भारत के सर्वश्रेष्ठ वेद विद्यालय को देंगे 7 लाख रुपए का पुरस्कार.- UP Uttarakhand News LIVE: संभल । लूट का विरोध करने पर युवक की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ । मुठभेड़ में बदमाश पुलिस की गोली से घायल , पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार किया , 1 सिपाही भी बदमाश की गोली से घायल । गिरफ्तार बदमाश ने अपने साथियों के साथ लूट का विरोध करने पर युवक की कर दी थी हत्या । पुलिस ने बदमाश पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था । धनारी थाना इलाके का मामला ।
UP Uttarakhand News LIVE: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भरत ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती का आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है. ये मुठभेड़ देहात कोतवाली थाना के बाईपास स्थित मिश्रपुर पुरैना के पास बदमाश और एसटीएफ के बीच हुई. इनामी बदमाश मंगेश पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. सुल्तानपुर के कोतवाली देहात के मिसिरपुर पुरैना इलाके में यह मुठभेड़ हुई.
UP Uttarakhand News LIVE: नवाब सिंह रेपकांड पर बड़ी ख़बर
नीलू यादव को रिमांड पर लेगी पुलिस
पुलिस ने कोर्ट में दायर की अर्जी
पूर्व सपा नेता नवाब का छोटा भाई है नीलूUP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ से बड़ी ख़बर
एल्विश यादव से आज होगी पूछताछ
सांप के जहर मामले में होगी पूछताछ
मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ED