लखनऊ: जयंत चौधरी व बीजेपी की गठबंधन को लेकर केंद्र में जयंत चौधरी को मंत्री बनाया जा सकता है. इसके अलावा राज्यसभा की एक सीट भी दी जाएगी. यूपी में जयंत चौधरी के दो मंत्री बनाए जाएंगे जिनमें से एक कैबिनेट व एक को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया जाएगा. लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी एक्सरसाइज पश्चिम से लेकर पूर्व तक साधने में भाजपा जुटी हुई है. पूरब में ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, अनुप्रिया पटेल ,संजय निषाद होंगे तो पश्चिम में जयंत चौधरी राष्ट्रीय लोकदल कमान संभालेगे. मिशन 80 पर बीजेपी का फोकस है. 

 

12 फरवरी को बड़ा दिन 

बीजेपी और आरएलडी के गठबंधन को लेकर अंदरखाने कवायद चल रही है. 12 फरवरी को गठबंधन का हो सकता है ऐलान. दरअसल, 12 फरवरी को चौधरी अजीत सिंह की जयंती पर ऐलान की संभावना है. इस दिन शुक्र तीर्थ में बीजेपी की ग्राम परिक्रमा यात्रा का भी शुभारंभ होना है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री योगी शामिल होंगे. छपरौली में आरएलडी का जयंती कार्यक्रम प्रस्तावित था. गठबंधन की अटकलों के बीच नए सिरे से कार्यक्रम की तैयारी हो रही है. आरएलडी के कार्यक्रम में बीजेपी के बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. छपरौली या शुक्रतीर्थ से गठबंधन का ऐलान हो सकता है. 

 

पश्चिमांचल से भी मंत्री 

वहीं, दूसरी ओर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने आज चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के बयान के बाद इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आरएलडी के एनडीए गठबंधन में शामिल होते ही इंडिया गठबंधन का श्राद्ध हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने यह दावा किया कि उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार में पूर्वांचल के साथ-साथ पश्चिमांचल से भी मंत्री बनाया जाएगा.