Lucknow bank robbery: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में  IOB Bank लॉकर लूटकांड के दो आरोपी पुलिस एनकांउटर में मारे गए.  एक बदमाश लखनऊ में मारा गया तो दूसरा गाजीपुर में मुठभेड़ के दौरान ढेर हुआ. जानकारी के अनुसार, लखनऊ क्राइम ब्रांच और चिनहट पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई जिनमें 25 हजार का इनामी बदमाश सोबिंद कुमार मारा गया.  सोबिंद कुमार को मुठभेड़ में गोली लगी थी जिसके बाद उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां पर उसने दम तोड़ दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी तक 4 आरोपियों को पुलिस ने ढूंढा है जिसमें एक की मौत, 3 अभी भी फरार हैं. बदमाशों के पास से भारी मात्रा में जेवर, नकदी, पिस्टल, एक कार बरामद हुई. चिनहट थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ ढाल पर हुई पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़. चिनहट थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ ढाल पर हुई पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. कुल 7 अपराधी थे जिसमें से कल दो गिरफ्तार हो गए. आज दो एनकाउंटर में ढेर हो गए और दो आरोपी फरार चल रहे हैं. 


पुलिस आरोपी के फोन कॉल से ही आरोपियों तक पहुंची थी. ये अंदर से बाहर मौजूद अपने साथी को फोन किया था. अरविंद है सोमवार को एनकाउंटर में गिरफ्तार हुआ है. बैंक के अंदर का स्टील CCTV फुटेज है जिसमें 3 बदमाश दिख रहे हैं सभी ने हुडी पहनी हुई है.


लखनऊ एनकाउंटर में सोबिंद ढेर


जानकारी के मुताबिक लखनऊ में सोमवार रात को करीब साढ़े 12 बजे मुखबिर की सूचना पर जलसेतु पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की. बदमाशों ने पुलिस को देखते ही बिहार के चारगांव के रहने वाले सोबिंद कुमार ने फायरिंग शुरू कर दी. जबावी फायरिंग में पुलिस ने उसकी कमर में गोली मार दी. जिसके बाद बदमाश घायल होकर नीचे गिर गया. पुलिस उसको अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.


गाजीपुर में मारा गया दूसरा आरोपी


वहीं गाजीपुर के गहमर इलाके में दूसरा बदमाश मार गिरा दिया गया. रात में पुलिस गश्ती के दौरान पुलिस ने देखा कि बिहार के मुंगेर का रहने वाला सन्नी दयाल बाइक से जा रहा था. पुलिस ने शक के बाद चेकिंग के लिए रोका तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस के रोकने पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की. बदमाश ने बॉर्डर की तरफ भागने की कोशिश की. पुलिस ने पीछा किया.कुतुबपुर के पास मुठभेड़ में सन्नी को पुलिस की गोली लग गई. वहीं एक साथी भाग निकला. घायल को सीएससी भदौरा अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसको जिला अस्पताल भेजा गया. वहां बदमाश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.


लॉकरों को काटकर करोड़ों की चोरी 
चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकरों को काटकर करोड़ों की चोरी की साजिश एक साल पहले पंजाब के जालंधर जेल में रची गई थी.  इस बात का खुलासा पकड़े गए चोरों ने किया है.  गैंग लीडर कैलाश और साजिशकर्ता विपिन एक साथ जालंधर जेल में बंद थे.


लॉकर को बनाया था निशाना


मटियारी पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर दूर एक बिल्डिंग में इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) की ब्रांच है.  21 दिसंबर की रात चोरों ने इसके लॉकर रूम को निशाना बनाया और 42 लॉकरों में रखा सामान चोरी कर लिया. पुलिस जांच के दौरान बैंक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में चार बदमाश दिखाई दिए थे.  बैंक से 200 मीटर दूर भी एक फुटेज में दो बाइकों पर चार बदमाश दिखे.


पीलीभीत में तीन आतंकी ढेर


पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन खालिस्तानी आतंकी पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गए हैं. यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने पीलीभीत में तीनों को मार गिराया है. इन आतंकियों के पास से रायफल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है. ये आतंकी पीलीभीत में छिपकर रह रहे थे.


Pilibhit Encounter: पीलीभीत में पुलिस एनकाउंटर, पंजाब को दहलाने वाले तीन खालिस्तान आतंकी ढेर