Lucknow News: नई दिल्ली जैसा होगा लखनऊ रेलवे स्टेशन, चारबाग से दूर ही ठहर जाएंगी सारी रेलगाड़ियां
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वासियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जहां के चारबाग रेलवे स्टेशन के साथ शहर बाहरी इलाकों में स्थित पांच रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है. इसके पीछे का कारण जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर ...
Charbagh Railway Station: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वासियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जहां के चारबाग रेलवे स्टेशन के साथ शहर बाहरी इलाकों में स्थित पांच रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है. यह फैसला चारबाग और लखनऊ जंक्शन पर ट्रेनों और यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए लिया गया है. जिसके तहत शहर के पांच छोटे स्टेशन को महत्वपूर्ण हब के रूप में विकसित किया जाएगा. इन स्टेशनों से चारबाग और लखनऊ जंक्शन जाने वाली ट्रेनों को भेजा जाएगा.
ट्रेनों के बढ़ेंगे स्टॉपेज
इन पर ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए जाएंगे. इसके अलावा, यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी. इस योजना का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा जा चुका है. जिसके लिए लखनऊ शहर के पांच छोटे स्टेशन को महत्वपूर्ण हब के रूप में विकसित किया जा रहा है.
रोजाना 257 से अधिक ट्रेनों का संचालन
आपको बता दें कि चारबाग स्टेशन पर प्रतिदिन 257 से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है. जिनसे लगभग सवा लाख यात्री यात्रा करते हैं. लखनऊ जंक्शन पर भी यात्री दबाव बढ़ता जा रहा है. इन दोनों प्रमुख स्टेशनों पर लोड कम करने के लिए रेलवे के ऑपरेटिंग विभाग ने एक योजना बनाई है.
इन पांच स्टेशनों को किया जा रहा अपग्रेड
नई योजना के तहत लखनऊ शहर के मल्हौर, आलमनगर, मानकनगर, ट्रांसपोर्टनगर और उतरेटिया को डायरेक्शनल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. इसका मतलब है कि विभिन्न दिशा की ट्रेनों को इन स्टेशनों से संचालित किया जाएगा.
डायरेक्शनल स्टेशन का मतलब
आपको बताएं कि डायरेक्शनल स्टेशन का मतलब है कि एक स्टेशन पर केवल एक दिशा की ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. जैसे आलमनगर से बरेली और मुरादाबाद रूट की ट्रेनों को, मानकनगर से कानपुर और दिल्ली रूट की ट्रेनों को और मल्हौर तथा उतरेटिया से वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या और गोरखपुर रूट की ट्रेनों को भेजने की योजना है. इस प्रकार प्रत्येक स्टेशन पर केवल एक दिशा की ट्रेनों का संचालन होगा. जिससे ट्रेनों का संचालन व्यवस्थित और सुविधाजनक होगा.
यात्रियों को मिलेंगी नई सुविधाएं
इन पांचों स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज भी बढ़ाए जाएंगे. जो ट्रेने पहले केवल चारबाग और लखनऊ जंक्शन पर रुकती थीं. अब वे इन स्टेशनों पर भी रुकेंगी. इसके अलावा इन स्टेशनों पर लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए भी स्टॉपेज दिए जाएंगे. ताकि यात्रियों को चारबाग और जंक्शन तक जाने की जरूरत न पड़े. इन स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, वाटर वेंडिंग मशीन, और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें भी स्थापित की जाएंगी.
और पढ़ें - स्लीपर और जनरल क्लास यात्रियों के लिए खुशखबरी,यूपी को मिलेगी 3 और अमृत भारत की सौगात
और पढ़ें - यूपी रोडवेज बस किराया सस्ता होगा, सामान्य किराये में मिलेगा एसी बसों का मजा
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!