लखनऊ: लखनऊ से दरभंगा व दिल्ली को कनेक्ट करने वाली देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन आज यानी एक जनवरी, सोमवार से नियमित रूप से कर दिया जाएगा. अमृत भारत एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास में 350 रुपये लखनऊ से आनंद विहार का किराया है और 410 रुपये लखनऊ से दरभंगा का किराया होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक जनवरी से दरभंगा से हर सोमवार और गुरुवार को दोपहर तीन बजे ट्रेन नंबर 15557 अमृत भारत एक्सप्रेस को प्रस्थान करवाया जाएगा. रात 2:30 बजे यह ट्रेन अयोध्या, मंगलवार सुबह 5:05 बजे लखनऊ, कानपुर 7:05 बजे होते हुए आनंद विहार दोपहर 12:35 बजे पहुंचेगी. 


10 के करीब लखनऊ पहुंचेगी लखनऊ
ऐसे ही ट्रेन नंबर 15558 वंदे भारत एक्सप्रेस हर हर दो जनवरी से मंगलवार व शुक्रवार को दोपहर 3:10 बजे आनंद विहार से रवाना होगी और रात 8:20 बजे कानपुर, लखनऊ 10:10 बजे, अयोध्या 1:10 बजे होते हुए सुबह के 11:50 बजे दरभंगा आएगी.


ट्रेन का ठहराव कहां कहां है- 
कमतौल, जनकपुर रोड
सीतामढ़ी, बैरंगिया
रक्सौल, नरकटियागंज
बगहा, कप्तानगंज
गोरखपुर, बस्ती
मनकापुर, अयोध्या
लखनऊ, कानपुर
इटावा, टूंडला
अलीगढ़ स्टेशन पर ठहराव 


और पढ़ें- UP Weather: कोहरे की आगोश में नए साल की पहली सुबह, अभी और बढ़ेगी गलन, शीत लहर को लेकर अलर्ट