Uttar Pradesh News: लखनऊ की अदालत ने उप्र बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्कालीन सचिव डॉ. विजय सिन्हा और उनके पुत्र निशांत सिन्हा को सजा सुनाई है. और दोनों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. इस दौरान अदालत ने इसे एक गंभीर अपराध मानते हुए कहा कि दोषियों ने देश की भविष्य की महिला खिलाड़ियों के साथ गलत किया हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन दोनों को कितनी साल की सजा?
लखनऊ की अदालत ने शुक्रवार को उप्र बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्कालीन सचिव डॉ. विजय सिन्हा और उनके पुत्र निशांत सिन्हा को नाबालिग खिलाड़ियों के शोषण के मामले में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई. पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश विजेंद्र त्रिपाठी की अदालत ने विजय सिन्हा को पांच साल और निशांत सिन्हा को सात साल कैद की सजा सुनाई. इसके साथ ही दोनों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.


बाप- बेटे ने किया शारीरिक शोषण
मामला बीबीडी बैडमिंटन अकादमी का है, जहां दोनों पिता-पुत्र पर महिला खिलाड़ियों का मानसिक और शारीरिक शोषण करने का आरोप था. खिलाड़ियों ने यह भी शिकायत की थी कि वे अनापत्ति प्रमाणपत्र  देने के लिए धन की मांग करते थे. 2017 में बैडमिंटन संघ ने इन शिकायतों की जांच के लिए सेवानिवृत्त जिला जज की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई. कमेटी ने जांच में पाया कि आरोप सही हैं. इसके बाद गोमतीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया. 


अदालत ने क्या कहा?
इस दौरान अदालत कहा कि दोषियों ने देश की भविष्य की महिला खिलाड़ियों के साथ बार-बार अपराध किया. यह मामला खिलाड़ियों की सुरक्षा और खेल संघों की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करता है.


इसे भी पढे़: उत्तर प्रदेश में छह महीने हड़ताल पर रोक, योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा फैसला


आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, कन्नौज में डबल डेकर बस और टैंक्कर की टक्कर


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!