लखनऊ में पॉजिटिविटी रेट हुआ कम, DM लगातार कर रहे स्वास्थ्य सेवाओं का औचक निरीक्षण
सोमवार को लखनऊ डीएम अभीषेक प्रकाश ने नगरीय समुदायिक स्वास्थ्य अलीगंज का औचक निरीक्षण किया. जहां कोविड 19 को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के सम्बंध में जानकारी हासिल की.
लखनऊ: कोरोना संक्रमण से निपटने लिए शासन-प्रशासन द्वारा लगातार मुस्तैदी दिखाई जा रही है. सोमवार को लखनऊ डीएम अभीषेक प्रकाश ने नगरीय समुदायिक स्वास्थ्य अलीगंज का औचक निरीक्षण किया. जहां कोविड 19 को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के सम्बंध में जानकारी हासिल की. डीएम ने निर्देश दिया गया कि सभी RRT टीम ज़्यादा से ज़्यादा कांटैक्ट ट्रेसिंग व टेस्टिंग और दवा वितरण कराना सुनिश्चित कराएं. उन्होंने अलीगंज क्षेत्र में आरआरटी टीमों द्वारा डोर टू डोर ट्रैकिंग अभियान की समीक्षा की.
होम आइसोलेशन में न हो मरीज को असुविधा
उन्होंने निर्देश दिए कि आरआरटी टीमों द्वारा अभियान के दौरान पाए गए रोगियों को मौके पर ही मेडिसिन किट भी दी जाय, ताकि रोगियों को होम आइसोलेशन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े. इसमें लापरवाही पर आरआरटी टीमों का उत्तर दायित्व निर्धारित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ ही विशेष तौर पर प्रत्येक गांव को लगाई गई आर.आर.टी टीमों द्वारा निगरानी समिति के सहयोग से कवर किया जाए. विशेषकर बाहर से आने वाले लोगों की टेस्टिंग के साथ ही आवश्यकतानुसार क्वॉरेंटाइन करने की कार्रवाई की जाए.
लखनऊ में पॉजिटिविटी रेट हुआ कम
उन्होंने बताया कि निरंतर कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के चलते जनपद लखनऊ में पॉजिटिविटी रेट अपेक्षा कृत काफी कम हो चुका है. ऐसे में यह आवश्यक है की टेस्टिंग प्रक्रिया को तेज कर करने के साथ ही लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के विषय में भी जागरूक किया जाए.
इसके अलावा उन्होंने समुदायिक केंद्र के बनाए गए टेस्टिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया. साथ ही निर्देश दिया कि RRT टीमें घर-घर जा कर सर्वे कर रही हैं और होम आईसोलेशन वाले रोगियों का वेरिफिकेशन कर रही है उसका डेटा, वेरिफिकेशन स्टेटस आदि RRT लॉगिन पर फीड करे, ताकि उसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जा सके.
WATCH LIVE TV