लखनऊ में बाघ को एक महीने में पकड़ने में नाकाम वन विभाग, अब हथिनियां टाइगर को दबोचेंगी
Lucknow Latest News: वन विभाग की टीम लखनऊ में बाघ को पकड़ने में अब तक सफल नहीं हो पाई है. इसलिए अब बाघ को पकड़ने के लिए हथिनियों की मदद ली जाएगी. आइए जानते हैं कि बाघ को पकड़ने की प्रक्रिया किस तरह पूरी की जाएगी.
Lucknow Hindi News: लखनऊ के रहमान खेड़ा स्थित केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के जंगल में दूसरी बार बाघ की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है. बाघ के पगचिह्न मीठेंगर गांव से होते हुए संस्थान के अंदर पाए गए हैं. इसके बाद वन विभाग ने बाघ की तलाश तेज कर दी है और अब उसे पकड़ने के लिए दुधवा नेशनल पार्क से दो प्रशिक्षित हथिनियों को बुलाने का फैसला लिया है.
संस्थान के जंगल में बाघ की मूवमेंट
संस्थान के जंगल में लगे कैमरों से यह जानकारी मिली कि बाघ सुबह करीब पांच बजे चौथे ब्लॉक से गुजर रहा था. इस सूचना के बाद डीएफओ डॉ. सितांशु पांडेय ने सर्च टीम को आवश्यक निर्देश दिए और आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ाई. बाघ के मूवमेंट की उम्मीद शाम 4 बजे के बाद जताई जा रही है, इसलिए टीमों को खास तौर पर अलर्ट किया गया है.
बाघ को पकड़ने के लिए दो हथिनियां बुलाई जाएंगी
दुधवा नेशनल पार्क से दो प्रशिक्षित हथिनियां लखनऊ भेजी जा रही हैं, जो बाघ को पकड़ने में मदद करेंगी. ये हथिनियां 2 जनवरी तक लखनऊ पहुंच जाएंगी और बाघ को ट्रैंकुलाइज करने के लिए प्रयोग की जाएंगी.
संस्थान में बनाया जाएगा दूसरा मचान
संस्थान के भीतर बाघ की मूवमेंट को देखते हुए दूसरा मचान बनाने की योजना बनाई जा रही है. डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि बाघ संस्थान को अपना आशियाना बना चुका है, जिससे उसे पकड़ना आसान होगा. अब चौथे ब्लॉक में बेल वाले खेत के आगे दूसरा मचान बनाया जाएगा, जहां से बाघ की निगरानी की जा सकेगी.
वन विभाग की टीम ने बाघ की तलाश तेज कर दी है और बाघ को पकड़ने के सभी प्रयासों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
इसे भी पढे़ं: UP के पूर्व मंत्री के बेटे ने काटी हाथ की नस, दरवाजा तोड़कर पुलिस पहुंची तो हुई हाईवोल्टेज ड्रामा
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP NEWS और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !