Lucknow news: लखनऊ के पारा इलाके में एक होटल में युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली, जबकि उसकी प्रेमिका बेहोश हालत में मिली. पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. मामले में युवक के परिजनों ने युवती पर ब्लैकमेलिंग और हत्या का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि युवक की शादी 4 दिसंबर को तय थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पारा के डॉक्टर खेड़ा निवासी, 25 वर्षीय अभिषेक वर्मा, जो एक निजी पैथोलॉजी में काम करते थे, बुधवार को शादी के लिए बैंड बुक करने की बात कहकर घर से निकले. देर रात तक नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. गुरुवार तड़के, दोस्तों ने अभिषेक की बाइक पारा के पूर्वीदीन खेड़ा स्थित होटल मिस्टर क्राउन इन टू इन के बाहर खड़ी देखी. होटल में पूछताछ करने पर पता चला कि अभिषेक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कमरा नंबर B-1 में रुके थे.


जब दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला, तो होटल स्टाफ ने मास्टर की से दरवाजा खोला. अंदर अभिषेक का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला, और युवती बेहोश हालत में बेड पर पड़ी थी. पुलिस के अनुसार, युवती ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी.


पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, अभिषेक और युवती बुधवार दोपहर 2:30 बजे होटल में दाखिल हुए थे. इसके दस मिनट बाद, अभिषेक अकेले बाहर निकले और फिर कमरे में लौट आए. देर रात तक कमरे से कोई नहीं निकला.


युवती ने पूछताछ में बताया कि अभिषेक की शादी तय होने की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान थी. उसने अभिषेक को आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया और होटल में उसे बताया कि वह नींद की गोलियां खाकर आई है. इसके बाद युवती बेहोश हो गई. युवती के अनुसार, उसे मृत समझकर अभिषेक ने डर और ग्लानि के कारण आत्महत्या कर ली.


अभिषेक के चाचा मनोज वर्मा ने बताया कि अभिषेक के पिता और की पहले ही मौत हो चुकी थी. घर में अभिषेक और उनकी दो बहनें, नेहा और स्वाति, रहते थे. नेहा की शादी हो चुकी है, और स्वाति की शादी 12 फरवरी को तय थी.


यह भी पढ़ें-  झूठी लग्जरी लाइफ और IAS पति... लखनऊ में किटी पार्टी के बहाने महिला ने की करोड़ों की ठगी


 


हेल्पलाइन : जीवन अनमोल है. किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्‍पलाइन नंबर +91 9630899002, +91 7389366696 पर संपर्क करें.