Lucknow News : नीट की ओएमआर शीट मिली फटी हुई , हाथ जोड़कर मदद मांग रही है मेधावी, हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला
नीट 2024 की परीक्षा के नतीजे सामने आने का बाद इसमें धांधली के आरोप लगने लगें है. छात्रों ने आरोप लगाएं है कि कई परीक्षार्थीयों नें 720 में से 720 अंक हासिल किए है.
Lucknow : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA)ने इस बार जो परिणाम घोषित करे है उससे परीक्षार्थी खुश नही है. छात्रों ने इस बार एनटीए पर आरोप लगाए. मोडिकल की तैयारी कर ही उत्तर प्रदेश के लखनऊ की आयूषी ने अपने एक्स पर वीडियों पोस्ट करते हुए दिखाया कि उनके साथ इस बार स्कैम हुआ है. उसने अपनी OMR शीट फाड़े जाने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका लगाई है.
क्या था पूरा मामला
दरअसल, लखनऊ की एक छात्रा का वीडियों जमकर वायरल हो रहा है उन्होने आरोप लगाया है कि रिजल्ट वाले दिन उन्हे एनटीए की तरफ से मेल आया जिसमें लिखा हुआ था कि उनकी ओएमआर शीट फटी हुई थी जिसके कारण उनका रिजल्ट जनरेट नही किया जा सकता है. ऐसे में आयूषी पटेल ने वीडियों के जरिए ये बताया हे कि उनकी शीट किसी ने जानबूझकर फाड़ी है.
छात्रा ने एक वीडियो जारी करके बताया कि ओमएमआर शीट को एनटीए द्वारा जारी आंसर की से मैच करने पर उसके 715 नंबर आ रहे हैं तो उनका इस बार नीट में चयन होना तय था. लेकिन ओएमआर शीट फटी होने के कारण उनका रिजल्ट नहीं आया. छात्रा ने बताया कि ये उसका तीसरा अटेम्प्ट था. वह डिप्रेशन में चली गई होती, लेकिन उनकी मां ने काफी साथ दिया. छात्रा ने अब इस पूरे मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
यह देखे- NEET 2024: OMR शीट फटने पर NTA ने रोका रिजल्ट, सुनिए हाईकोर्ट जाने वाली छात्रा की दर्द भरी कहानी