लखनऊ में नामी बिल्डिंग की छत से कूद गया 17 साल का लड़का, एक और युवक ने खुद को गोली से उड़ाया
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Lucknow News: लखनऊ में सुसाइड का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शनिवार सुबह कामर्स हाउस बिल्डिंग के गार्ड ने थाना हजरतगंज को सूचना दी कि एक युवक बिल्डिंग से कूद गया है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फील्ड यूनिट को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक चरण होटल के सामने स्थित कामर्स हाउस बिल्डिंग, जो कि बंद रहती है, की फायर सर्विस सीढ़ियों से आठवें तल पर गया और वहां से कूद गया. मृतक के बैग से मिले मोबाइल फोन के आधार पर परिजनों से संपर्क करने पर उसकी पहचान 17 वर्षीय युवक, निवासी जानकीपुरम, लखनऊ के रूप में हुई. मृतक आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था. स्थानीय परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं. अन्य कानूनी कार्यवाही जारी है.
युवक ने खुद को मारी गोली
इस बीच सूबे की राजधानी में एक और युवक ने आत्महत्या कर ली. इस मामले में युवक ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसे वहां से अवैध तमंचा और एक बैग, बाइक बरामद हुई. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक आत्महत्या करने से पहले शख्स ने अपने दो दोस्तों से वीडियो कॉल पर परिवार का ख्याल रखने की बात कही थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. अलग-अलग एंगल से घटना को देखा जा रहा है.
इस मामले में युवक ने सिर पर गोली मारी है. युवक सरोजनी नगर के स्कूटर इंडिया का रहने वाला था. उसकी पहचान अंकित (24) के रूप में हुई थी. अंकित ने अपने दोस्तों समीर और राहुल शर्मा को वीडियो कॉल पर कहा था कि उसके परिवार का ध्यान रखें. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
हेल्पलाइन : जीवन अनमोल है. किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्पलाइन नंबर +91 9630899002, +91 7389366696 पर संपर्क करें.