मजार पर चढ़ाई चादर, बहन का बर्थडे मनाया, बहन-मां का हत्यारा अरशद कई दिनों से रच रहा था साजिश
Lucknow Hindi News: यूपी के लखनऊ से एक ऐसी घटना सामने आई है. जो पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. आपको बता दे कि आरोपी अरसद ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि वह अपनी बहनों को हत्या से पहले उन्हें मजार पर चादर चढ़ाने ले गया था.
Lucknow Latest News: लखनऊ में हुए होटल शरणजीत हत्याकांड ने सभी को चौंका दिया है. आरोपी अरशद ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या से पहले उन्हें चारबाग स्थित खम्मनपीर बाबा की मजार पर चादर चढ़ाने ले गया था. इस पूरी घटना ने समाज में सनसनी फैला दी है.
हत्या से पहले मजार पर गया था परिवार
अरशद ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि 31 दिसंबर को उसने अपनी मां और बहनों को मजार पर ले जाकर चादर चढ़वाई. इसके बाद वे लोग होटल लौटे और रात में पिता बदर के साथ मिलकर अरशद ने सभी का गला घोंटकर कत्ल कर दिया.
अजमेर शरीफ भी गया था परिवार
अरशद ने बताया कि 18 दिसंबर को वह परिवार के साथ अजमेर शरीफ दरगाह गया था. छोटी बहन आलिया ने टोकरी में चादर रखी थी. परिवार ने दरगाह के बाहर फोटो भी खिंचवाई थी. अजमेर में भी हत्या की योजना बनाई गई थी, लेकिन उसे अंजाम नहीं दिया जा सका.
आलिया के जन्मदिन पर मांगी थी लंबी उम्र की दुआ
16 दिसंबर को छोटी बहन आलिया का जन्मदिन आगरा में मनाया गया था. पिता बदर ने केक कटवाया और उसकी लंबी उम्र की दुआ की. लेकिन, 31 दिसंबर की रात बदर ने आलिया का मुंह दबाकर हत्या कर दी.
पुलिस को मिले अहम सुराग
पुलिस ने अरशद और होटल से तीन मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी फोरेंसिक जांच जारी है. मोबाइल में कुछ वीडियो और कॉल डिटेल मिले हैं, जो हत्या की साजिश की ओर इशारा करते हैं.
आरोपी बदर की तलाश जारी
बदर को आखिरी बार लोको चौकी के पास एक सीसीटीवी कैमरे में देखा गया. पुलिस चार टीमें बनाकर उसकी तलाश कर रही है.
पुलिस इस हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डिटेल के आधार पर हत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाने की कोशिश हो रही है.
इसे भी पढेे़: घर पर राम मंदिर बनवा देना, सीएम योगी से गुहार... लखनऊ में 5 हत्याएं करने वाले का वीडियो, सनसनीखेज खुलासे
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP NEWS और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !