Lucknow Hindi News: लखनऊ में जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए नए निर्देश जारी किए हैं. कक्षा 8 तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे. कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से होगी. जिन स्कूलों में ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था नहीं है, वहां सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कक्षाएं चलेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार के निर्देशों के अनुसार ठंड से बचाव के लिए स्कूलों को हर क्लास रूम में हीटर लगाना होगा. विद्यार्थियों को किसी भी तरह की क्लास, प्रैक्टिकल या परीक्षा के लिए खुले में नहीं बैठाया जाएगा.


इसके अलावा, ठंड के कारण विद्यार्थियों के यूनिफॉर्म पहनने की बाध्यता भी समाप्त कर दी गई है. सभी विद्यार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे गर्म कपड़े पहनकर ही स्कूल आएं.