नितिन श्रीवास्तव/ओंकार सिंह:  उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से एक बड़े हादसे की खबर है. तेज रफ्तार डंफर ने सवारी से भरे ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो सवार कई लोगों की मौत की सूचना है. अभी तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिसमें महिला समेत 5 यात्री और दो चित्रकूट के निवासी बताये जा रहे हैं. इन मृतको में आटो चालक सूरज और चित्रकूट के नारायणपुर गांव का एक युवक शामिल है. घटना में मरने वाले कन्नौज के 2 यात्रियों और एक हमीरपुर के यात्री की पहचान हो पाई थी. जबकि 2 मृतकों और एक घायल की अभी तक पहचान नही की जा सकी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल  पहुंचाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चित्रकूट सड़क हादसे में मरने वाले तीन यात्रियों की हुई पहचान
चित्रकूट सड़क हादसे में मरने वाले पांच यात्रियों में से तीन की पहचान हो चुकी है. जिसमें 2 लोग कन्नौज जिले और एक हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर के बताए जा रहे हैं.  जबकि अभी दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है जिसमें एक महिला भी शामिल है.


पांच लोगों की मौत
अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि चित्रकूट जिला मुख्यालय के चकमाली में सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें 5 यात्रियों की मौके पर मौत हो गयी है जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 5 मृतकों में से 3 की पहचान की जा चुकी है जिसमें दो लोग कन्नौज से हैं और एक भरुआ सुमेरपुर हमीरपुर जिले से है. जबकि अभी दो मृतकों और एक घायल युवक की पहचान नही हो पाई है. घायलों में एक ऑटो चालक और एक सवारी चित्रकूट की ही बताई जा रही है. सड़क हादसा इतना बड़ा था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि आटो चालक स्टेशन से यात्रियों को लेकर चित्रकूट दर्शन कराने जा रहा था, जहां ओवरटेक करने के चक्कर मे हादसा हो गया और 5 यात्रियों की जाने चली गयी..


बारांबकी में सड़क हादसा, दो जिंदा जले


बाराबंकी के देवा कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ पर जबरीकला गांव के पास सोमवार देर रात करीब 11:30 बजे डीसीएम और गन्ना लदी ट्रक में भीषण टक्कर के बाद आग लग गई.  हादसा इतना भीषण थी कि ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गए. सूचना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड की लखनऊ से भी गाड़ियां पहुंची.  इस हादसे के बाद हाईवे जाम रहा. देर रात तक ग्रामीण और पुलिस बचाव कार्य में जुटे रहे.


यहां हुआ हादसा
यह हादसा कोतवाली देवा थाना क्षेत्र के माती चौकी क्षेत्र अंतर्गत किसान पथ पर जबरीकला गांव के पास हुआ.  जहां देर रात करीब 11 बजे गन्ना लादकर एक ट्रक जा रहा था. तभी इस ट्रक को पीछे से बर्तन लाद कर आ रहे दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते पीछे वाली ट्रक में भयानक आग लग गई. घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही चेकिंग कर रहे उड़नदस्ता प्रभारी मयंक सिंह को घटना की जानकारी हुई और वह आनन फानन में अपनी टीम कांस्टेबल अभिषेक यादव, हे.का. नियाज़ खान, का. विशाल विश्वकर्मा, जितेंद्र, विपिन और मेढ़ी लाल वीडियोग्राफर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.  जिसके बाद उन्होंने देवा पुलिस व अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी.


 खलासी व ड्राइवर गाड़ी में ही जिंदा जले
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाल अनिल पांडेय, माती चौकी प्रभारी शिव सागर तिवारी और बाकी पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया.भयानक आग के चलते बर्तन लदी ट्रक के खलासी व ड्राइवर गाड़ी में ही जिंदा जल गए. देर रात तक क्षेत्राधिकारी नगर जगत कनौजिया और देवा कोतवाल अनिल कुमार पांडे सहित कई पुलिसकर्मी बचाव कार्य में जुटे हुए थे. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी. मौके पर बचाव कर जारी है.


दो महिलाओं की मौत
लखनऊ-निशातगंज पेपर मिल कॉलोनी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. दो महिलाओं को बेकाबू कार ने ज़ोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनों महिलाएं, सहरी करके घर के बाहर निकली थीं. ये दर्दनाक हादसा महानगर थाना क्षेत्र के पेपर मिल कॉलोनी में हुआ.


UP News: रायबरेली में एक ही परिवार के 7 लोगों की रहस्यमयी मौत, स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप