Trains-flights Delayed Due To Fog:बदलते मौसम के साथ कोहरे की मार का असर ट्रेन और फ्लाइट पर पड़ने लगा है. जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण मनिहार से जयनगर तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन 24 घंटे देरी से लखनऊ पहुंची. वहीं, कटिहार मुंबई स्पेशल 8 घंटे और गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस 5:30 घंटे लेट रही. इसके अलावा हिमगिरी एक्सप्रेस 6 घंटे और जम्मू तवी कोलकाता एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस 2–2 घंटे देर से लखनऊ पहुंची.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये ट्रेनें भी लेट
प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस - 2.30 घंटा लेट
चंडीगढ़-प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस  - 2 घंटे लेट
देहरादून-बनारस जनता मेल - दो घंटे लेट
आनंद विहार- पूरी नीलांचल एक्सप्रेस - 1.30 घंटा लेट
रायबरेली-कानपुर पैसेंजर - एक घंटा लेट
शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस - 1 घंटा लेट
सहारनपुर-प्रयागराज नौचन्दी एक्सप्रेस - 1 घंटा लेट
अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल - 1 घंटा लेट
पटना-जम्मू तवी अर्चना एक्सप्रेस -  1 घंटा लेट
प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस -  1 घंटा लेट
प्रयागराज-कानपुर इंटरसिटी -  1 घंटा लेट


कोहरे से उड़ानें भी प्रभावित
लखनऊ में फ्लाइट्स पर भी कोहरे का असर पड़ा है. कम विजिबिलिटी की वजह से बीते दिन लखनऊ आने-जाने वाली कई फ्लाइट घंटों लेट रहीं. जिससे चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कोहरे और धुंध ने ड़ानों का शेड्यूल बिगड़ा. दिल्ली से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट IX1101 चार घंटे 15 लेट रही तो वहीं, चेन्नई से आने वाला इंडिगो की फ्लाइट 6ई 515 एक घंटे लेट रही. देहरादून की इंडिगो की फ्लाइट 6ई 515 1 घंटा 45 मिनट लेट रही.


UP Weather update: अमरोहा से लेकर रामपुर समेत 25 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट ,यूपी में हाड़ कंपाने वाली सर्दी से ठिठुरेंगे लोग


Petrol Diesel Price in UP: लखनऊ समेत इन जगहों पर महंगा हुआ पेट्रोल डीजल? यहां पढ़ें अपने शहर में फ्यूल के लेटेस्ट रेट


 


 


लखनऊ के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Lucknow News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर