Lucknow News: मोहित पांडेय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, सिर, हाथ-पैर और पीठ पर गहरे चोट के निशान
Mohit Pandey Murder Death Case: मोहित पांडेय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. हालांकि, मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन हाथ-पैर और पीठ पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं.
लखनऊ: कारोबारी मोहित पांडेय की लखनऊ पुलिस कस्टडी में हुई मौत पर राजनीति तेज हो गई है. सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोहित के परिवारवालों से मुलाकात की. सीएम योगी ने परिवार को 10 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है और कहा कि तीनों बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा सरकार द्वारा उठाया जाएगा. दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस की कार्यप्रणाली की रिपोर्ट
वहीं, दूसरी ओर मोहित की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है जिसमें मोहित के सिर, हाथ-पैर और पीठ पर चोट के निशान पाए गए हैं. हालांकि मोहित के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. आगे की जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रखा गया है. इस मामले में चिनहट इंस्पेक्टर सस्पेंड कर दिए गए हैं और चौकी प्रभारी की लापरवाही भी सामने आ गई है. इस केस में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. वहीं, मानवाधिकार आयोग को पुलिस की कार्यप्रणाली की रिपोर्ट भेज दी गई है.