लखनऊ/तुषार श्रीवास्तव: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने साफतौर पर कहा है कि कांवड़ यात्रा हो या मुहर्रम का जुलूस, हथियारों का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा. बड़े मुस्लिम नेता और मौलवी भी इसके लिए अपील कर रहे हैं. लेकिन मोहर्रम के जुलूस में शामिल लोग मानने को तैयार नहीं हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि हम खून बहाएंगे, जंजीरों पर कोई रोक नहीं लगी है. जंजीरों में छुरिया भी लगी रहेंगी. 10 दिन बाद सड़कों पर खून बहेगा लेकिन स्टंटबाजी नहीं होगी. हालांकि तलवारबाजी नहीं होगी.


मगर मोहर्रम मनाने वाले लोगों ने कहा कि हम इसीलिए पैदा हुए हैं. इमाम के रसूल में खून बहा सके और इसे कोई रोक नहीं सकता है. हम किसी की बंदिशे नहीं मानेंगे, जंजीरें भी निकलेंगे और तलवारबाजी भी होगी. हमें इराक से जो कहा जाता है हम वो करते हैं, जब वहां से रोका जाएगा तब बंदिशों को माना जाएगा.