लखनऊ में नगर निगम के अतिक्रमण हटाने पर हो गया बवाल, दंबगों ने अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
Lucknow Hindi News: लखनऊ के मेट्रो स्टेशन के पास नगर निगम की टीम को दंबगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.यह घटना नगर निगम के कर्मचारियों की सुरक्षा और प्रशासनिक कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े करती है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन दोषियों पर क्या कदम उठाता है. आइए जानते है पूरा मामला क्या..
Lucknow latest News: लखनऊ के इंदिरानगर स्थित मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन के पास रविवार सुबह नगर निगम की टीम पर हमला हुआ. अवैध ठेलियों को हटाने के लिए पहुंची टीम को दंबगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस दौरान महिला सुपरवाइजर के साथ बदसलूकी की गई और उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए. हमलावर निगमकर्मियों के पर्स और मोबाइल भी लूटकर फरार हो गए.
हमले की पूरी घटना
सुबह करीब 7 बजे नगर निगम की टीम जोन-7 में अवैध ठेलियों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी. कार्रवाई के दौरान ठेलिया लगाने वालों और निगमकर्मियों के बीच बहस हुई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई. देखते ही देखते करीब 200 लोग इकट्ठा हो गए और निगमकर्मियों पर हमला कर दिया. कर्मचारियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी.
महापौर का आक्रोश
घटना की सूचना मिलते ही महापौर सुषमा खर्कवाल मौके पर पहुंचीं. उन्होंने अधिकारियों और पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर कोई नगर निगम कर्मचारियों को पीटेंगे और पार्षद प्रतिनिधि पर हमला करेंगे तो मेरे मेयर रहने का क्या मतलब? अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं धरने पर बैठ जाऊंगी, भले ही मेरी सरकार है.
पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया
महापौर ने लखनऊ कमिश्नर और डीएम को घटना की जानकारी दी और तुरंत PAC भेजने की मांग की. घटना के बाद नगर निगम के आला अधिकारियों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया.
जांच और कार्रवाई
नगर निगम कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि यह हमला सुनियोजित था. दबंगों ने जानबूझकर विवाद किया और हिंसक झड़प को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढे़ं: UP News: टैक्स वसूली में निकले फिसड्डी, नोएडा-गाजियाबाद से कानपुर तक 14 अफसरों पर गिरी गाज, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !