NIA Raid: यूपी समेत 6 राज्यों में PFI से जुड़े संगठनों के ठिकानों पर NIA का छापा
![NIA Raid: यूपी समेत 6 राज्यों में PFI से जुड़े संगठनों के ठिकानों पर NIA का छापा NIA Raid: यूपी समेत 6 राज्यों में PFI से जुड़े संगठनों के ठिकानों पर NIA का छापा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2023/10/11/2307640-nia-raid.png?itok=TDXdNgHE)
NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया(PFI) से संबंधित मामलों में छापेमारी कर रही है.
NIA Raid on PFI: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) छह राज्यों में ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ के खिलाफ छापेमारी कर रहा है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली-एनसीआर सहित करीब दो दर्जन जगहों पर NIA की छापेमारी की कार्रवाई जारी है. पिछले साल सितंबर 2022 में, सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर उसकी कथित आतंकी गतिविधियों के लिए आतंकवाद रोधी कानून के तहत प्रतिबंध लगा दिया था.
PFI से जुड़े अन्य संगठनों के ठिकानों पर छापा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मदेगंज के बड़ी पकरिया इलाके में एक ही मोहल्ले के तीन घरों में छापेमारी की जा रही है. आज सुबह 5:00 बजे से एनआईए की टीम पैरा मिल्टरी फोर्स के साथ कार्रवाई कर रही है. टीम के साथ महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के अलावा बाराबंकी, बहराइच, सीतापुर और हरदोई जिले में भी छापेमारी की जा रही है.