UP में मंत्रिमंडल विस्तार या कोई बड़ा फेरबदल? कल लखनऊ पहुंच रहे BJP के कई बड़े नेता
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष सोमवार को लखनऊ में होंगे. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह भी मौजूद होंगे.
पवन सेंगर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी से मंथन शुरू कर दिया है. केंद्रीय नेतृत्व यूपी को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता. आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले अभी लखनऊ आए थे. यहां आने से पहले दिल्ली में उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई थी.
BJP संगठन और सरकार के बड़े नेताओं की मीटिंग
अब भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष सोमवार को लखनऊ में होंगे. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह भी मौजूद होंगे. योगी मंत्रिमंडल के विस्तार और यूपी बीजेपी संगठन में फेरबदल की चर्चाओं के बीच बड़ी बैठक होने जा रही है. बीएल संतोष 31 मई को यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह, सह प्रभारी संजीव चौरसिया, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल के साथ मीटिंग करेंगे.
इंस्पेक्टर बन हिंदू लड़कियों से शादी रचाता फिर धर्म बदलवाता, पहले से 5 बच्चों का है पिता
सीएम योगी के आवास पर 29 मई को भी हुई मीटिंग
बीएल संतोष कुछ मंत्रियों और विधायकों के साथ अलग-अलग बैठक कर सकते हैं. इससे पहले 29 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर एक बैठक हुई थी. इसमें यूपी के दोनों डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्या के अलावा यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह व संगठन मंत्री सुनील बंसल मौजूद थे.
कोरोना काल में भाजपा ने चलाए जनसंपर्क अभियान
कोरोना काल में बंद पड़ी सियासी गतिविधियों के बीच भी भाजपा ने जनता के बीच अपनी सक्रियता व संपर्क की कड़ी को जोड़े रखा. पार्टी ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए 'सेवा ही संगठन' अभियान शूरू किया था. भाजपा की कवायद न केवल लोगों के सुख दुख में साझीदार बनने की रही, बल्कि संकट के समय भी जनता के साथ खड़े रहने के दावे पर अमल की नीयत भी दिखी.
सपा सांसद मोहम्मद आजम खां की हालत गंभीर, फेफड़ों के बाद किडनी में भी संक्रमण
इन अभियानों की जमीनी हकीकत जानेंगे पार्टी नेता
भाजपा ने 'सेवा ही संगठन' अभियान के तहत राशन वितरण, भोजन वितरण, रक्तदान, दवा वितरण सहित सभी जरूरी आवश्यकताओं के समाधान पर ध्यान केंद्रित किया. यह अभियान कितना जमीनी रहा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष इसका भी आकलन करेंगे. भाजपा ने इस दौरान गांव-गांव संवाद व संपर्क का अभियान शुरू किया है. केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों की जानकारी लोगों को दी जा रही है.
विपक्षी पार्टियों के खिलाफ रणनीति बनाएगी भाजपा
भाजपा की ओर से इस तरह के अभियान पर इतना जोर देने की वजहें भी हैं. पार्टी को आठ महीने बाद यूपी विधानसभा चुनाव में उतरना है. इस दौरान कोरोना महामारी निश्चित तौर पर चर्चाओं के केंद्र में होगी. विपक्षी पार्टियां जहां खामियां गिनाएंगी, वहीं भाजपा उपलब्धियों की तस्वीर रखकर जवाब देने में जुटेगी. भाजपा के लिए यह कहना भी आसान होगा कि जब विपक्षी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता घर में बैठकर सोशल मीडिया के जरिए आलोचनाओं में व्यस्त थे, भाजपा सरकार के साथ संगठन भी जनता के बीच था.
WATCH LIVE TV