Petrol-Diesel Price Today 6 2023: देश भर में आज यानी रविवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी हो गए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया.  कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मुताबिक भारत में ईंधन की कीमत को तय किया जाता है. यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के प्रमुख शहरों वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में तेल क्या दाम तय हुए हैं, आइए जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 अगस्त रविवार को प्रदेश में पेट्रोल डीजल के भाव में उतार चढ़ाव दर्ज की गई है. आइए जानते हैं ईंधन के दाम 


लखनऊ 
पेट्रोल 96.47 रुपए
डीजल 89.66 रुपये


कानपुर 
पेट्रोल 96.59 रुपये
डीजल 89.45 रुपये


वाराणसी
पेट्रोल 96.89 रुपये
डीजल 90.68 रुपये


प्रयागराज
पेट्रोल 96.66 रुपये
डीजल 89.86 रुपये


मथुरा 
पेट्रोल 96.16 रुपये
डीजल 89.44 रुपये


मेरठ
पेट्रोल 96.23 रुपये
डीजल 89.64 रुपये


नोएडा
पेट्रोल 96.65 रुपए
डीजल 89.82 रुपए


गाजियाबाद
पेट्रोल 96.58 रुपए
डीजल 89.75 रुपए


गोरखपुर
पेट्रोल 96.35 रुपए
डीजल 89.65 रुपए


घर बैठे जानें कीमतें 
आप SMS कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को घर बैठे जान सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो RSP और अपने शहर का कोड लिख भेजें  9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP और शहर के कोड को लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना है. इसके बाद आपको SMS के जरिए सारी जानकारियां दे दी जाएंगी. एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व शहर का कोड लिखना होगा और 9222201122 पर भेजना होगा.


और पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 6 August 2023: धनु, कुंभ राशि के जातक को प्रेम में झेलनी पड़ सकती है परेशानी, इन राशि वालों का दिन होगा शुभ   


Watch: क्या उत्तरकाशी की इस गुफा में रहे थे पांडव, 2 साधुओं को मिले चौंकाने वाले प्रमाण