गोरखपुर से अलीगढ़ तक यूपी के इन 5 जिलों में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, फौरन चेक कर लीजिए रूट

उत्तर प्रदेश के 5 जिलों में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की तैयारी जोरों पर है. योगी सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में 120 इलेक्ट्रिक बसों (100 के अतिरिक्त) के शामिल करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है.

शैलजाकांत मिश्रा Mon, 23 Sep 2024-6:12 pm,
1/10

चलेंगी 120 नई इलेक्ट्रिक बसें

योगी सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में 120 इलेक्ट्रिक बसों (100 के अतिरिक्त) के शामिल करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है.

 

2/10

किन जिलों में चलेंगी

उत्तर प्रदेश के जिन 5 जिलों में इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाना है, उनमें अलीगढ़, मुरादाबाद, लखनऊ, अयोध्या और गोरखपुर क्षेत्र शामिल है.

3/10

किस जिले में कितनी बसें

सबसे ज्यादा अलीगढ़ और मुरादाबाद में 30-30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा. वहीं लखनऊ, अयोध्या और गोरखपुर क्षेत्र में 20-20 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी.

4/10

हाईटेक सुविधाओं से होंगी लैस

इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखा जाएगा, ये बसें हाईटेक उपकरणों से लैस होंगी. 

 

5/10

लखनऊ इलेक्ट्रिक बसों का रूट

लखनऊ क्षेत्र में न्यू बाराबंकी स्टेशन-अवध बस स्टेशन रूट पर 20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएंगी. अयोध्या क्षेत्र में अयोध्या-लखनऊ रूट पर चार, अयोध्या-गोरखपुर रूट पर चार, अयोध्या-प्रयागराज-गोंडा रूट पर छह एवं अयोध्या-सुलतानपुर-वाराणसी रूट पर छह बसों का संचालन किया जाएगा. अयोध्या क्षेत्र में भी 20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएंगी.

 

6/10

गोरखपुर इलेक्ट्रिक बस रूट

गोरखपुर क्षेत्र में भी कुल 20 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा. गोरखपुर-आजमगढ़-वाराणसी रूट पर तीन, गोरखपुर-गाजीपुर-वाराणसी रूट पर तीन, गोरखपुर-अयोध्या रूट पर चार, गोरखपुर-सोनौली रूट पर चार, गोरखपुर-महराजगंज-ठूठीबारी रूट पर दो, गोरखपुर-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-पडरौना रूट पर एक-एक एवं गोरखपुर-तमकुही रूट पर दो इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा.

7/10

अलीगढ़ रूट पर कितनी बसें

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के मुताबिक, अलीगढ़ क्षेत्र में अलीगढ़- नोएडा वाया जेवर 10, अलीगढ़-बालाबागड़-फरीदाबाद चार बसें चलाई जाएंगी.

 

8/10

इनको भी मिलेगा फायदा

इसके अलावा अलीगढ़-मथुरा चार, अलीगढ़-कौशाम्बी वाया खुर्जा आठ, अलीगढ़-डिबाई-अनूपशहर-संभल-मुरादाबाद रूट पर चार बसें संचालित होंगी.

9/10

मुरादाबाद में कहां चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

मुरादाबाद क्षेत्र में कुल 30 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जाएंगी. इसमें मुरादाबाद-कौशाम्बी रूट पर 10, मुरादाबाद-मेरठ रूट पर छह, मुरादाबाद-नजीबाबाद कोटवार रूट पर चार बसें चलेंगी

10/10

कटघर से बरेली रूट पर दो बसें

इसके अलावा कटघर-बरेली रूट पर दो, कटघर-हल्द्वानी रूट पर चार, कटघर-अलीगढ़ रूट पर दो एवं कटघर-रामनगर रूट पर दो इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जायेगा.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link