LPG Price 1 November: दिवाली खत्म होते ही महंगा हुआ गैस सिलेंडर, मनी ट्रांसफर से लेकर आधार तक हुए ये बड़े बदलाव
New Rules 2024: नवंबर महीने की पहली तारीख (Rule Change From 1st November) से ही कई फाइनेशियल नियमों के साथ कई चीजों की कीमतों में बदलाव हो गया है. इन सभी बदलावों का असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा. सिलेंडर महंगा हो गया है.
New Rules 2024
नवंबर का महीना शुरु हो गया है. ये महीना अपने साथ कई बड़े बदलाव भी लेकर आ रहा है जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. आइए जानते हैं कि 1 नवंबर से क्या-क्या चेंज होने जा रहा है.
कई नए नियम
नवंबर का महीना आते ही कई नए नियम (November Rules Changes) लागू होने वाले हैं. सरकार द्वारा कई नए नियम लागू किए जा रहे हैं, जिसका असर आम आदमी पर देखने को मिल सकते हैं.
नियम में बदलाव
इस महीने बैंकिंग से लेकर एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम में बदलाव होने जा रहा है. आपको इन बदलावों (Rule Change From 1st November) के बारे में जानना जरूरी है.
एडवांस टिकट बुकिंग
1 नवंबर से ट्रेन टिकट बुक (Train Ticket Booking) करने के नियम भी बदल गए हैं. अब आप ट्रेन टिकट को पहले की तरह 120 दिन पहले नहीं, बल्कि सिर्फ 60 दिन पहले ही बुक कर पाएंगे. इससे यात्रियों को सुविधा हो जाएगा.
LPG, CNG, और PNG
दिवाली खत्म होते ही महंगाई का झटका लगा है. नए महीने की शुरुआत के साथ ही एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया है.19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 62 रुपये का इजाफा किया गया है. कंपनियों ने 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है यानी रसोई गैस वाले सिलेंडर के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.
SBI क्रेडिट कार्ड
SBI कार्ड, जो भारतीय स्टेट बैंक की सहायक कंपनी है, ने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए कुछ नए नियम लागू किए हैं. 1 नवंबर से, अनसिक्योर SBI क्रेडिट कार्ड पर मंथली फाइनेंस चार्ज 3.75% हो जाएगा. इसके अलावा, बिजली और गैस जैसी उपयोगिताओं के लिए 50,000 रुपये से अधिक के पेमेंट पर 1% शुल्क लगेगा.
RBI ने मनी ट्रांसफर के नियमों में किया बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर (DMT) के लिए नए नियम जारी किए हैं, जो 1 नवंबर, 2024 से लागू होंगे. RBI के नए मनी ट्रांसफर नियमों (RBI money transfer rule) का उद्देश्य धोखाधड़ी के लिए बैंकिंग चैनलों के दुरुपयोग को रोकना है.
म्यूचुअल फंड में सख्त नियम
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने म्यूचुअल फंड के लिए सख्त नियम (Mutual Fund Regulations) लागू करने जा रहा है.नए नियम के अनुसार एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) के नॉमिनी या फिर उनके रिश्तेदार द्वारा 15 लाख रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन की जानकारी देनी होगी.
TRAI के नए नियम होंगे लागू
1 नवंबर से टेलीकॉम सेक्टर के नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है. नए नियम के अनुसार टेलीकॉम कंपनी (JIO, Airtel) सभी कंपनियों को निर्देश दिया है कि वह मैसेज ट्रेसिबीलिटी नियम लागू करें। इसके अलावा सभी कंपनियां स्पैम नंबर को ब्लॉक कर दें. मैसेज ट्रेसिबीलिटी नियम के तहत, टेलीकॉम कंपनियां संदिग्ध या फर्जी नंबरों की पहचान करके उन्हें तुरंत ब्लॉक करेंगी.
बैंक हॉलिडे लिस्ट
1 नवंबर के महीने में त्योहारों और सार्वजनिक अवकाशों के कारण बैंकों में छुट्टियों (Bank Holidays 2024)की भरमार है. नवंबर में फेस्टिवल और पब्लिक हॉलिडे के कारण कुल 13 दिन बैंकों में छु्ट्टी रहेगी. महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के कारण भी बैंकों में छु्ट्टी रहेगी. आरबीआई ने नवंबर के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है.