UP State Capitol Region: स्टेट कैपिटल रीजन से लखनऊ समेत इन 7 जिलों को क्या होगा फायदा? कितने बदलेंगे शहर?
State Capital Region in UP: यूपी के राजधानी लखनऊ के पास के छह जिलों को यूपी के स्टेट कैपिटल रीजन यानी एससीआर के तौर पर विकसित किया जाएगा.
प्रस्ताव यूपी कैबिनेट से पारित
यूपी के स्टेट कैपिटल रीजन का प्रस्ताव यूपी कैबिनेट से पारित हो गया. जिसमें लखनऊ समेत सात जिले होंगे.
कुल 28 हजार वर्ग किलोमीटर
ये जिले हैं उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर, कानपुर, कानपुर देहात और लखनऊ. इसे SCR कहा जाएगा जिसके दायरे में कुल 28 हजार वर्ग किलोमीटर होगा.
स्टेट कैपिटल रीजन (SCR)
यूपी के राज्य राजधानी क्षेत्र के गठन को लेकर सरकारी प्रक्रिया में तेज है. देश के किसी राज्य में ऐसा पहली दफा होगा जब स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) होगा.
ईज आफ लिविंग
ईज आफ लिविंग के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए इन सभी क्षेत्रों में विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित करने की योजना है.
अनियोजित विकास पर रोक
स्टेट कैपिटल रीजन गठित करने से अनियोजित विकास पर रोक लगेगी और लखनऊ के इंफ्रास्ट्रक्चर पर आबादी दबाव में कमी आएगी.
6 जिलों को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन
लखनऊ के पास के 6 जिलों को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन तैयार किया जाएगा जिससे ट्रैफिक सिस्टम दुरुस्त होगा.
कानपुर और लखनऊ एयरपोर्ट
बसों और अन्य परिवहन सेवाओं अच्छी की जाएगी. आसानी से आवागमन किया जाए. मेट्रो परियोजना के विस्तार व कानपुर और लखनऊ एयरपोर्ट का विकास होगा.
रीयल एस्टेट परियोजनाएं आ पाएंगी
जानकारों की मानें तो SCR गठन से रीयल एस्टेट परियोजनाएं आ पाएंगी. सड़क, पुल जैसी सुविधाओं का विकासकार्य तेज होगा.
बिजली, पेयजल, सीवेज ट्रीटमेंट
बिजली, पेयजल, सीवेज ट्रीटमेंट जैसी मूल सुविधाओं का दायरा बढ़ेगा. वाटर सप्लाई अच्छी हो पाएगी.
निजी कंपनियों का निवेश
इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से लेकर लॉजिस्टिक हब, कपड़ा, चमड़ा जैसी स्पेशल इंडस्ट्रियल जोन को अचछा कर रोजगार बढ़ाने पर काम होगा. निजी कंपनियों का निवेश हो सकेगा.