मिर्जापुर से सहारनपुर तक... यूपी में 2025 में बिछेगा रिंगरोड का जाल, 10 जिलों को मिलेगा हाईस्पीड बाईपास
Outer Ring Roads In UP: नए साल 2025 में यूपी को रिंग रोड से लेकर बाईपास की सौगात मिलने वाली है. कुछ के कार्य प्रगति पर हैं तो किसी का टेंडर पास हो चुका है और किसी के कार्य प्रगति पर हैं.
प्रदेश में विकास का दौर
प्रदेश में विकास का दौर लगातार चल रहा है इस बाबत पहले ही रिंगरोड से लेकर एक्सप्रेस वे और बाईपास जैसे निर्माण का कार्य प्रगति पर हैं. नये साल 2025 में उत्तर प्रदेश को कई रिंगरोड से लेकर एक्सप्रेस वे और बाईपास मिलने वाले हैं. आइए इनके बारे में जानें.
आउटर रिंग का निर्माण
1.39 लाख करोड़ रुपये से प्रदेश में सड़कों का नया जाल बिछाने की तैयारी है. जिसमें पांच मंडलों अलीगढ़, देवीपाटन, झांसी, मीरजापुर और सहारनपुर में आउटर रिंग का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा औरैया, बुलंदशहर, मैनपुरी, बहराइच से लेकर बागपत से लेकर भदोही, संभल, कौशांबी व पूर्वांचल में चंदौली के अलावा श्रावस्ती जैसे 10 जिलों में बाईपास बनाने का प्रस्ताव दिया गया है. इनकी डीपीआर तैयार करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं.
बाराबंकी-जरवल-बहराइच मार्ग
साल 2024 में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ नितिन गडकरी की हुई बैठकों में बरेली में एनएच 530 बी के सुधारीकरण के साथ ही प्रतापगढ़ जिले में एक बाईपास, कबरई-कानपुर कॉरिडोर को निर्मित करने को लेकर प्रयागराज-दोहरीघाट मार्ग को दो लेन से चार लेन करने से लेकर बाराबंकी-जरवल-बहराइच मार्ग (एनएच 927) के निर्माण डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया समय पर पूर्ण के निर्देश दिए गए.
शामली-गोरखपुर कॉरिडोर
शामली-गोरखपुर कॉरिडोर के साथ ही अलीगढ़-मुरादाबाद-बिजनौर कॉरिडोर की डीपीआर बिड पा ली गई ौर अयोध्या (उतरौला)-प्रयागराज के बीच बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए बिड इसी साल आमंत्रित भी कर दी गई थी.
प्रयागराज-वाराणसी-आरा-पटना कॉरिडोर
पूर्वांचल की बात करें तो प्रयागराज-वाराणसी-आरा-पटना कॉरिडोर के लिए भी बिड को आमंत्रित कर दिया गया. गोरखपुर-किशनगढ़-सिलीगुड़ी कॉरिडोर के साथ ही गाजीपुर-जमनिया-सैयदराजा कॉरिडोर के लिए डीपीआर बनाने की प्रक्रिया चली.
सहारनपुर जैसे जिले शामिल
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इसे लेकर योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात भी की थी. जिसके बाद योगी सरकार ने पांच मंडलों में रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव रखा, उनमें अलीगढ़, देवीपाटन, झांसी से लेकर मीरजापुर और सहारनपुर जैसे जिले शामिल हैं. प्रस्तावों पर केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जाए.
12 मंडलों में रिंग रोड
यूपी के 18 में से 12 मंडलों में रिंग रोड बनाने का काम जारी है जिनमेंगोरखपुर, कानपुर मंडल में रिंग रोड का काम प्रगति पर है. आगरा, चित्रकूट, मेरठ, प्रयागराज के साथ ही वाराणसी में कई भागों में कुछ हिस्से रिंग रोड के बनाए जाने लगे हैं. लखनऊ रिंग रोड पहले ही पूर्ण कर लिया गया है.
रिंग रोड की टेंडर प्रक्रिया
रामनगरी अयोध्या की बात करें तो यहां बनने वाली रिंग रोड की टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है और कार्यदायी संस्था सीगल रिंग रोड बनाएगी. 67.170 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का निर्माण तीन हजार 935 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी.
नये बाईपास
योगी सरकार अब प्रदेश के बचे पांच में भी निर्माण कार्य की तैयारी की जा रही है. ये पांच मंडल, अलीगढ़, देवीपाटन, झांसी के साथ ही मीरजापुर और सहारनपुर मंडलों में भी रिंग रोड निर्माण की तैयारी की जा रही है. प्रदेश के 14 जिलों में नये बाईपास को लेकर भी केंद्रीय मंत्री से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुरोध किया है.
आजमगढ़ और मुरादाबाद मंडल
इनके अलावा बस्ती के साथ ही अयोध्या मंडल में रिंग रोड बनाने पर कैबिनेट ने मंजूरी दी थी. बरेली मंडल के लिए रिंग रोड को लेकर DPR बनाया जा रहा है. आजमगढ़ और मुरादाबाद मंडल में रिंग रोड के एक भाग पर काम चल रहा है.