Lucknow News: जनेश्वर मिश्र पार्क में प्री-वेडिंग शूट कराने में जेब हो जाएगी खाली, जीएसटी के साथ देने होंगे इतने रुपये
Lucknow Hindi News: जनेश्वर मिश्र पार्क में अब प्री-वेडिंग शूट करना महंगा हो गया है. पार्क में सेटअप लगाने के लिए हजारों रुपये और जीएसटी भी देना होगा, साथ ही, लोकेशन बदलने पर अतिरिक्त शुल्क लगेगा. एलडीए उपाध्यक्ष की स्वीकृति के बाद यह लागू की गई हैं.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में शादी से पहले यानी प्री-वेडिंग फोटो शूट कराने वालों के लिए नई दरें लागू कर दी गई हैं. जिससे यह शूट अब महंगा हो गया है. फोटोग्राफरों को अब पार्क में सेटअप लगाने के लिए 17,000 रुपये और 18 प्रतिशत जीएसटी देना होगा. अगर शूट के दौरान लोकेशन बदलते हैं तो प्रति फोटो 300 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा. जो पहले भी प्रति फोटो लागू था.
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की स्वीकृति के बाद इन नई दरों को लागू किया गया है. एलडीए के उद्यान अधिकारी एसके भारती ने जानकारी दी कि पार्क की खूबसूरती और हरियाली के कारण यहां प्रोफेशनल फोटोग्राफर प्री-वेडिंग शूट के लिए आते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था. पहले कई लोग सिर्फ टिकट लेकर ही प्री-वेडिंग शूट कर लेते थे. लेकिन अब इसके लिए प्राधिकरण से अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है. निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद ही शूटिंग की अनुमति दी जाएगी.
इसे भी पढे़: UP Elections: बंटेंगे तो कटेंगे के योगी का नारे का अखिलेश ने दिया जवाब, गाजियाबाद में लंबे समय बाद पहुंचे पूर्व सीएम
इसे भी पढे़: Political News: पूर्व MLC के प्लाट पर कब्जा, सपा के पूर्व मंत्री राजाराम पांडे के बेटे समेत 4 के खिलाफ FIR