Raebareli News\ Syed Husain Akhtar: रायबरेली में लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां मौनी अमावस्या स्नान के लिए जा रहे परिवार की एक महिला समेत चार सदस्यों की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. पूरा परिवार लखनऊ के तेलीबाग़ बोलेरो पर सवार होकर कल होने वाले मौनी अमावस्या स्नान के लिए महाकंभ जा रहा था तभी यहां के मुंशीगंज में कान्हा ढाबा के पास इनका वाहन ट्रैक्टर से टकरा गया और ट्रैक्टर ड्राइवर मौके देखते वहां से फरार हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरा मामला क्या है? 
मामला भदोखर थाना इलाके में लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर मुंशीगंज बाईपास पास का है. पूरा परिवार लखनऊ के तेलीबाग़ बोलेरो पर सवार होकर कल होने वाले मौनी अमावस्या स्नान के लिए महाकंभ जा रहा था तभी यहां के मुंशीगंज में कान्हा ढाबा के पास इनका वाहन ट्रैक्टर से टकरा गया और ट्रैक्टर ड्राइवर मौके देखते वहां से फरार हो गया. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया तभी पुलिस मौके पर पहुंची जहाँ बोलेरो में सवार कुल छह लोगों को अस्पताल में पहुँचाया गया.  


डॉक्टरों के मुताबिक 
इनमें से तीन लोगों को मृत लाया गया था और महिला के इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं एक बालक समेत दो लोगों की गंभीर अवस्था में इलाज जारी किया गया है. हादसे में कुल चार लोगों के मौत की सूचना सुनकर परिजन लखनऊ से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं. 


देवरिया में चार युवकों की मौत 
देवरिया जनपद के महुआडीह थाना क्षेत्र के हेतिमपुर NH 28 पर देर रात एक खतरनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई. चारों युवक आपस में दोस्त थे और यह एक ही साथ बाइक पर सवार थे. कोहरे के कारण और अधिक स्पीड होने की वजह से संतुलने बिगड़ने से बाइक ट्रक में पीछे से भीड़ गई जिसकी वजह से चारों युवकों की मौत हो गई. यह युवक कुशीनगर जनपद के हाटा, कसया और भैंसवा के रहने वाले थे यह अपने मित्र को छोड़ने उसके घर जा रहे थे तभी उनकी तेज रफ्तार से बाइक ट्रक में पीछे से जाकर भीड़ गई और चारों की मौत हो गई.