Rajasthan election 2023: आखिरकार मरूधरा की जनता ने प्रदेश के लिए अगले पांच सालों तक बीजेपी को चुन लिया है. राजस्थान का रिवाज अभी भी कायम है. जनता ने बीजेपी के हाथ में प्रदेश की कमान सौंप दी है. वहीं दूसरी तरफ  2023 के विधानसभा चुनाव  में सीएम गहलोत के खेमे के 17 मंत्रियों को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इस लिस्ट में गहलोत के कई बड़े चेहरे है. आइए जानते है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ममता भूपेश
इस लिस्ट में पहला नाम है गहलोत की करीबी ममता भूपेश का जिनको कांग्रेस ने दौसा के सिकराय से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा था.  कांग्रेस को भरोसा था की 2018 में ममता को  सिकराय की जनता  ने जो आशीर्वाद दिया तो वह इस बार भी मिलेगा, लेकिन इस बार भूपेश को जनता ने नहीं अपनाया.


रमेश चंद मीणा - सपोटरा
2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था. सपोटरा सीट पर कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री रमेश चंद मीणा उम्मीदवार थे. जिन्हें जनता ने सिरे से नकार दिया. इन्हें भाजपा के हंसराज मीणा ने  43834 मतों से हराया है.


गोविंदराम मेघवाल - खाजूवाला 
खाजूवाला विधानसभा सीट से भाजपा के डॉ. विश्वनाथ मेघवाल और कांग्रेस प्रत्याशी व मंत्री गोविंद राम मेघवाल दोनों के बीच कड़ी टक्कर थी. इसी को लेकर अबकी  बार मुकाबला दिलचस्प था. प्रचार के दौरान यहां राज्य की दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस ने एड़ी चोट का जोर लगाया था, लेकिन आखिरकार क्षेत्र की जनता ने भाजपा को अपना समर्थन दिया और पार्टी प्रत्याशी विश्वनाथ मेघवाल जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. उन्होंने  गोविंदराम मेघवाल को 17374 वोटो से हरा दिया. 


भंवर सिंह भाटी -कोलायत
भवर सिंह भाटी कांग्रेस के कोलायत से उम्मीदवार थे. वह गहलोत के करीबी और उनकी कैबिनेट में राज्य ऊर्जा मंत्री के रूप में काम रहे थे , लेकिन  इस बार कोलायत की जनता ने उन्हें स्वीकार नहीं किया और  उन्हें  बीजेपी के अंशुमन सिंह भाटी से हार का सामना करना पड़ा.


बुलाकी दास कल्ला- बीकानेर पश्चिम
बीडी यानी बुलाकी दास कल्ला राजस्थान के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पाट्री के राजनीतिज्ञ हैं। वो अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। 2018 के विधानसभा चुनाव में डॉ बीडी कल्ला छठी बार बीकानेर पश्चिम सीट से विधायक बने थे। लेकिन आखिरकार क्षेत्र की जनता ने भाजपा को अपना समर्थन दिया. और बुलाकी दास कल्ला को जेठानंद व्यास ने 20194 के मार्जिन से हराया. 


रघु शर्मा -केकड़ी
रघु शर्मा राजस्थान सरकार में 2018 से 2021 तक कैबिनेट मंत्री रहे थे. उनके यहां से चुनाव लड़ने के कारण यह सीट हाई प्रोफाइल सीट बन गई थी और पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट से रघु शर्मा ने ही जीत दर्ज की थी, पर इस बार उन्हें बीजेपी उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा. वह -7542 वोट हारे.


ऐसे ही इस लिस्ट में कुल 17 मंत्री शामिल है. जिन्हें राजस्थान की जनता ने स्वीकार नहीं किया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार के चुनाव में पीएम मोदी की गांरटी वाली स्कीम काम कर गई है. इस चुनाव में राजस्थान के विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र की सबसे पुरानी पार्टी के ये सभी दिग्गज शिकस्त खा चुके है. 


खाजुवाला - गोविन्द राम मेघवाल
कोलायत - भंवर सिंह भाटी
सपोटरा - रमेश मीणा
लालसोट - प्रसादीलाल‌ मीणा
डीग-कुम्हेर - विश्वेन्द्र सिंह
सिविल लाइंस - प्रताप सिंह खाचरियावास
सिकराय - ममता भूपेश
बानसूर - शंकुतला रावत
कोटपूतली- राजेंद्र यादव
बीकानेर पश्चिम- बीडी कल्ला
पोकरण- सालेह मोहम्मद
मांडलगढ़- राम लाल जाट
सांचौर- सुखराम विश्नोई
निंबाहेड़- उदयलाल आंजना
कामां- जाहिदा खान
अंता- प्रमोद जैन भाया
वैर- भजन लाल जाटव


यह भी पढ़े- Rajasthan Election Results 2023: इन कारणों के चलते हार गई कांग्रेस, गहलोत और पायलट नहीं जमा पाए पंजा


Watch: तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर वायरल हुआ पीएम मोदी का ये पुराना वीडियो