उत्तर प्रदेश में शराब पीने वालों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पूरे राज्य में अगस्त महीने में लोग 3500 करोड़ से ज्यादा मूल्य की शराब पी गए. इससे सरकार के खजाने में बंपर बढ़ोतरी हुई है. आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का कहना है कि वित्त वर्ष 2024-25 में अगस्त तक 19 सौ 281 करोड़ रुपये की कमाई सरकार को हुई है. जो पिछले साल 16,973 करोड़ के मुकाबले 2308 करोड़ रुपये करीब 14 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश सरकार को वित्त वर्ष 2023-24 में शराब बिक्री से 47600 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था. जो 2022-23 के मुकाबले 4500 करोड़ रुपये ज्यादा रहा. 2022-23 में यह बिक्री 41,250 करोड़ रुपये थी. उत्तर प्रदेश में अब दिल्ली से ज्यादा शराब के ब्रांड मौजूद हैं, यह मंत्री नितिन अग्रवाल का कहना है है. अग्रवाल का कहना है कि अवैध शराब बिक्री, जहरीली शराब और नकली शराब ब्रांडों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आई है.