UP Politics : समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले अपने जिला अध्‍यक्षों को बदल दिया है. साथ ही सपा ने प्रदेश कार्यकारिणी का भी विस्‍तार किया है. इसमें गोरखपुर का जिला अध्‍यक्ष रफीउल्ला सलमानी को बनाया है. बलिया का जिला अध्‍यक्ष मतलूब अख्‍तर को बनाया है. वहीं, मोहम्‍मद कमर आलम को इलाहाबाद गंगापार का जिला अध्‍यक्ष बनाया गया है. अयोध्‍या महानगर अध्‍यक्ष तमरेज राईनी को बनाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनको भी मिली जिम्‍मेदारी 
वहीं, बदायूं का जिलाध्यक्ष अहमद परवेज खां, आजमगढ़ जिलाध्यक्ष हकीम बेग, आगरा महानगर अध्यक्ष मोबीन अहमद, हापुड़ जिलाध्यक्ष आस मोहम्मद, बागपत जिलाध्यक्ष नदीम अल्वी, कुशीनगर जिलाध्यक्ष वाजिद अली, पीलीभीत जिलाध्यक्ष रियाज अहमद और पीलीभीत जिला महासचिव सैय्यद रेहान कादरी को बनाया गया है. 


समाजवादी शिक्षक सभा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित 
इसके अलावा समाजवादी शिक्षक सभा उप्र की 84 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी की भी घोषणा कर दी गई. समाजवादी शिक्षक सभा की प्रदेश कार्यकारिणी में 6 प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. निर्भय सिंह गुर्जर, शाह आलम, जंग बहादुर सिंह पटेल,  गुमान सिंह यादव, संजय राय प्रियदर्शी, कौशल कुमार भदोडा बनाया गया है. वहीं, प्रदेश प्रमुख महासचिव डॉ. कमलेश यादव को बनाया गया है. प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. अंशू चौधरी को बनाया गया है. इसके आलवा 8 प्रदेश महासचिव, 49 प्रदेश सचिव तथा 18 प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों को नामित किया गया है. 


Watch: ऐसी भी क्या जल्दबाजी, ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन के एस्केलटर पर चढ़ी मंत्री जी की कार