UP News: समर वैकेशन के बाद खुले स्कूल, टीका लगाकर बच्चों का स्वागत, शिक्षकों का बढ़ेगा काम
school reopen in UP: परिषदीय स्कूलों के बच्चे ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 28 जून को जब स्कूल पहुंचे तो हर ओर उत्सव का माहौल रहा. परिसर को रंगोली और गुब्बारों से सजाया गया.
UP School Time, लखनऊ: ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आज 28 जून को परिषदीय स्कूलों खुले. बच्चे जब स्कूल पहुंचे तो चारों तरफ उत्सव का माहौल देखा गया. परिसर को रंगोली और गुब्बारों से सजाया गया और बच्चों का रोली-टीका लगाकर उनका स्वागत किया गया. साथ ही हलवा-खीर भी स्कूल में खिलाई जाएगी. 28 जून को बच्चों के स्कूल आने पर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां भी की जा रही है और अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
शिक्षक स्कूल को खोलकर कक्षाओं के साथ ही पुस्तकालय की सफाई, पानी की टंकी, के साथ ही किचन, शौचालय आदि की व्यवस्था देखेंगे और ठीक करवाएंगे. फर्श, दीवारें, खिड़की-दरवाजे, ब्लैक बोर्ड के साथ ही फर्नीचर, उपकरण, स्टेशनरी, टीएलएम पुस्तकें भी साफ कराई जाएंगी. 28 जून से स्कूल खुले लेकिन 28-29 जून को समर कैंप का भी उनके लिए आयोजन किया जाएगा. जिसमें पर्यावरण को लेकर उनको जागरूक भी किया जाएगा और ऐसी गतिविधियों का आयोजन होगा जिसमें अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा.
स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़े इसके लिए 28 जून से 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान चलेगा. अभिभावक-शिक्षक बैठक भी इस दौरान आयोजित की जाएगी. जिसमें ड्रापआउट कम कैसे किया जाए इस पर चर्चा होगी.