Rajkumar Dixit/Sitapur News: यूपी के सीतापुर में 70 साल के बुजुर्ग दंपति ने शादी रचाई. बताया जा रहा है कि दोनों ही बुजुर्गों के बीच में काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. समय के साथ  दोनों का प्रेम इस कदर परवान पर चढ़ा की दोनों ने 70 साल की उम्र में शादी कर डाली. बताया जा रहा है कि दूल्हा मनोहर लाल और दुल्हन रामदेवी दोनों ही आश्रम में रहते थे. दोनों का कोई भी स्थाई ठिकाना नहीं था.
 
जैसे-जैसे दोनों का प्यार परवान चढ़ा वैसे ही दोनों ने आधी उम्र बीत जाने के बाद एक दूसरे का साथ निभाने की कसम खाई और सात फेरे ले लिए. आश्रम में शादी करने के बाद बुजुर्ग दंपति ने बचे हुए जीवन को एक दूसरे का सहारा बनकर एक दूसरे के साथ जीने का संकल्प लिया. बुजुर्ग दंपत्ति मनोहर और रामदेवी की अनोखी शादी से यह पता चलता है की प्यार की कोई उम्र सीमा नहीं होती है और व्यक्ति को किसी भी उम्र में प्यार हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि यह पूरा मामला सीतापुर के सकरन थाना क्षेत्र इलाके का है.


 


 


 


 


और पढ़ें  -  यूपी बोर्ड रिजल्ट का है इंतजार, नतीजों के पहले जान लें ग्रेडिंग सिस्टम