Lucknow House Construction News: लखनऊ में अगर घर बनवाने की प्लानिंग कर रहे हैं और यह 1 हजार स्क्वायर फीट या इससे ज्यादा है तो यह खबर आपके काम की है. आने वाले दिनों में घर बनवाने के लिए एक काम जरूरी होने वाला है. राजधानी में जल्द 1000 वर्ग फीट या इससे बड़े घरों में सोलर सिस्टम लगवाना अनिवार्य होगा. जब तक सोलर सिस्टम लगाने का शपथपत्र नहीं देंगे तब तक नक्शा पास नहीं होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अवैध कैटेगरी में आएगा घर
वहीं अगर घर बनने के बाद सोलर सिस्टम नहीं लगाया जाता तो पूर्णता का सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा. यानी घर अवैध कैटेगरी में आ जाएगा. जानकारी के मुताबिक इसको लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण की चार दिसंबर को होने वाली बोर्ड की बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जा सकता है. बोर्ड के हरी झंडी दिखाए जाने के बाद इसे बिल्डिंग बायलॉज में भी शामिल किया जाएगा.


1 किलोवाट का सोलर सिस्टम
अभी तक बड़े इंडस्ट्रियल भूखंड पर सोलर हीटर लगाने का प्रावधान था लेकिन बायलॉज या मानचित्र के मानक में आवासीय मकानों में सोलर पैनल को लेकर कोई नियम नहीं था. इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद 1 हजार स्कायर फीट और इससे बड़े घरों में 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना अनिवार्य हो जाएगा. मकान बनाने के बाद अगर सोलर सिस्टम नहीं लगवाया तो घर अवैध हो जाएगा. सोलर सिस्टम के लिए LDA में जमानत राशि जमा करनी होगी.


UP में संविदाकर्मियों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने बढ़ाया मानदेय:मिलेंगे इतने रुपये


यूपी में बड़ा फेरबदल, आशीष कुमार यादव सीतापुर, प्रतिमा सिंह को बरेली से फतेहपुर भेजा गया, जानें किसको कहां मिली नई तैनाती


लखनऊ के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें  Lucknow News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर