Lucknow News: लाल बत्ती लगाकर हाईवे पर खड़े ट्रकों से करते थे माल साफ, 10 शातिर लग्जरी गाड़ियों के साथ गिरफ्तार
Lucknow News: लखनऊ पुलिस ने ऐसे गैंग का खुलासा किया जो VIP गाड़ियों में लाल और नीली बत्ती लगाकर हाइवे किनारे खड़े ट्रकों से चोरियों को अंजाम देते थे. आरोपी ट्रकों के तिरपाल काटकर उनमें लदा सामान पार कर देते थे. पुलिस ने गैंग के के पास से चोरी किया गया सामान, दो लग्जरी कारें और अन्य सामान भी बरामद किए.
Lucknow News: लखनऊ की गोसाईगंज पुलिस ने हाईवे पर वीआईपी गाड़ियों में लाल और नीली बत्ती लगाकर ट्रकों से चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. यह गैंग ट्रकों के तिरपाल काटकर उनमें लदे माल को चुराता था. पुलिस ने गैंग के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी का माल, दो लग्जरी गाड़ियां और अन्य उपकरण बरामद किए हैं.
शिकायतों के बाद पुलिस ने बिछाया जाल
अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी, राजेश कुमार यादव ने बताया कि पिछले एक महीने से हाईवे पर खड़े ट्रकों और लोडर वाहनों के तिरपाल काटकर चोरी की शिकायतें मिल रही थीं. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी. इसी क्रम में सुल्तानपुर-लखनऊ हाईवे पर गंगागंज बैरियर पर देर रात चेकिंग के दौरान एक सफेद अर्टिगा कार संदिग्ध स्थिति में देखी गई.
कार के रुकने पर पुलिस ने उसकी जांच की. कार में बीच की सीट के नीचे से नंबर प्लेट और एक कटर बरामद हुआ. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया और अपने पांच अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी.
चिनहट में दूसरी गाड़ी से पकड़े गए आरोपी
आरोपियों के बताए स्थान पर पुलिस ने चिनहट इलाके में छापा मारा और एक दूसरी लग्जरी गाड़ी XUV-700 के साथ पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. इस गाड़ी में भी सीट के नीचे से फ्लैश लाइट (लाल-नीली बत्ती) और कटर बरामद हुए.
चोरी के मास्टरमाइंड सहित 10 गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मास्टरमाइंड आदिल (हुसैनपुर, बाराबंकी), मोहित वर्मा (जानकीपुरम, लखनऊ), मो. तालिब (रसूलपुर, लखनऊ), नितीश श्रीवास्तव (सेमरा मटियारी, लखनऊ), दानिश (कादीपुर बाजार, बाराबंकी), सारिक अब्बास (असंद्रा, बाराबंकी), सर्वेश त्रिपाठी (इंदिरा नगर, लखनऊ), इकलाख (टेढ़ी पुलिया, लखनऊ), मो. शमशाद (कंचनपुर मटियारी, लखनऊ) और मो. शोएब (पूरब पट्टी, प्रतापगढ़) शामिल हैं.
चोरी का माल और लग्जरी गाड़ियां बरामद
पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों के ठिकाने पर छापेमारी कर चोरी का माल और अन्य सामान बरामद किया. बरामद सामान में ट्रकों से चोरी किए गए टायर, पेंट और कीटनाशक शामिल हैं.
पैसों की लालच ने बनाया चोर
पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी पहले टैक्सी चलाते थे. बाद में, मास्टरमाइंड आदिल और मोहित ने चोरी की योजना बनाई और अपने साथियों को शामिल कर लिया. इनकी लग्जरी गाड़ियां देखकर कोई इन पर शक नहीं करता था. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी से हाईवे पर होने वाली चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी. फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : UP News: लाखों छात्र पीसीएस एग्जाम देने नहीं पहुंचे, अमरोहा में एक छात्र की मौत, कठिन सवालों से आया पसीना
यह भी पढ़ें : यूपी के सरकारी दफ्तरों से 'बाबुओं' की होगी छुट्टी!, नए साल से धड़ाधड़ दौडेंगी अटकीं फाइलें
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!