Kaushambi Blast: पटाखा फैक्ट्र्री में भयानक धमाका, 12 की मौत, कई घायल
Kaushambi Blast: यहां पर एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट हुआ है. इस भयानक हादसे में अभी तक 15 से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर सामने आई है. जिसमें से 12 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
Kaushambi Blast/अली मुक्ता: कौशाम्बी से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां पर एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट हुआ है. बताया जा रहा है कि कई किलोमीटर दूर तक पटाखे के टुकड़े उड़े है. इस भयानक हादसे में अभी तक 15 से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर सामने आई है. जिसमें से 12 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. ये आकड़ा बढ़ भी सकता है.
घटना स्थल के पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया है. पुलिस जनता की मदद से लोगों को बचाने में जुटी हुई है. हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामाला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे का है. पटाखा फैक्ट्री में अभी भी 25 लोगों के फंसे होने की संभावना है. पुलिस लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई है.
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कौशांबी में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए है.
खबर अपडेट की जा रही है.....