UP Accident: यूपी के कन्नौज में एक सड़क हादसा हुआ है. दिल्ली से लखनऊ जा रही नेपाल भारत मैत्री बस एक सड़क हादसे का शिकार हो गई है. बेकाबू ट्रक ने खड़ी हुई बस में जोरदार टक्कर मारी जिससे दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. ये हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेव पर हुआ. ये बस दिल्ली से लखनऊ की तरफ जा रही थी. इस बस में करीब 50 के आसपास सवारियां थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेगुलेटर में पानी डाल रहा था ड्राइवर
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे थाना तालग्राम के मछिया गांव के पास शुक्रवार की रात करीब तीन बजे हीट होने कारण ड्राइवर ने बस खड़ी करके रेगुलेटर में पानी डाल रहा था. इस दौरान कुछ सवारियां बस से उतर कर नीचे खड़ी हो गईं. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने सवारियां को टक्कर मार दी और बस में जा घुसा. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 4 यात्री घायल हो गए. 


जानकारी होने पर यूपीडा सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कनौजिया,थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया पुलिस फोर्स साथ मौके पर पहुंचे. ‌ घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया जहां दो लोगों को डाक्टरों पर ने‌ मृत घोषित कर दिया.  थाना प्रभारी ने बताया कि दो की मौत हुई है और चार लोग घायल हुए हैं. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.  पुलिस जांच में जुटी है.


संभल में भी बड़ा सड़क हादसा
यूपी के संभल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. एक बाइक पर तीन लोगों की मौत हो गई है.   तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार तीनों युवकों को कुचल दिया. कपड़ों से मृतकों की शिनाख्त की गई है. मृतक मुरादाबाद जिले के बिलारी थाना इलाके के रहने वाले थे.  हजरत नगर गढ़ी थाना इलाके सिरसी .बिलारी रोड पर हादसा हुआ.


फतेहपुर - सड़क हादसे में एक की मौत
तेज रफ्तार टैंकर ने स्कॉर्पियो में  टक्टर मार दी. इस हादसे में ड्राईवर की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए हैं.  पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया  है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ड्राइवर टैंकर छोड़ कर फरार हो गया है. स्कॉर्पियो में तीन लोग सवार थे. ये हादसा खागा कोतवाली क्षेत्र के nh 2 के अकोढीया के पास हुआ.