Agniveer Recruitment Rally in Amethi: डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में 19 दिसंबर से अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally in Amethi) का आयोजन किया जा रहा है. अमेठी में सेना भर्ती रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सेना भर्ती रैली में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (Online Common Entrance Exam) उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को ही मौका दिया जाएगा. इस रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों से सेना भर्ती होनी है. भारतीय सेना के कर्नल एस.के. मोर ने कहा कि, 'सेना भर्ती रैली पूर्णतया निष्पक्ष और पारदर्शी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेना भर्ती रैली को लेकर जनपद स्तर पर सभी तैयारियां पूरी 
सेना भर्ती रैली के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र और अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया को सेना में भर्ती होने के संबंध में जानकारी दी. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि सेना भर्ती रैली को लेकर जनपद स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भर्ती को लेकर सारी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.


13 जिलों के लिए सेना भर्ती रैली
अमेठी के अंतर्गत 13 जिलों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. आयोजन 19 से 29 दिसंबर 2023 तक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में होगा.  सेना भर्ती रैली में लगभग प्रतिदिन एक हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे. इनमें उन अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा जिन्होंने अप्रैल 2023 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पास किया है.  ये भर्ती रैली अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं और दसवीं कक्षा पास) ट्रेड के लिए आयोजित की जा रही है. 


सतर्क रहें और दलालों का शिकार ना बने
भारतीय सेना के कर्नल एस.के. मोर  ने अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह सतर्क रहें और दलालों का शिकार ना बने . किसी अनुचित साधन का सहारा ना लें.  अभ्यर्थी भर्ती रैली के दौरान अपने प्रवेश पत्र में उल्लिखित प्रासंगिक दस्तावेज साथ में अवश्य लेकर आए.


इन युवाओं को मौका
यह भर्ती रैली कक्षा 8 एवं कक्षा 10 पास युवाओं को अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन ट्रेड के लिए आयोजित की जा रही है.  इस रैली में 13 जिलों अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत कबीर नगर, सुल्तानपुर और सिद्धार्थनगर के अभ्यर्थी भाग लेंगे.


UP gold-silver-price-today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, नहीं चूकें धातु खरीदने का मौका, जानें यूपी में क्या भाव मिल रहा गोल्ड-सिल्वर


UP Petrol Diesel Price: यूपी के इस शहर में सबसे सस्ता मिल रहा पेट्रोल-डीजल, जानें ईंधन की ताजा दरें