UP News In Hindi, लखनऊः उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों को लेकर एक बड़ी खबर है. दरअसल, 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक इन विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश है. ध्यान दे कि हाफ इयरली परीक्षाओं के बाद ही विद्यालयों में छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं और परिषदीय विद्या़लयों में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को भी इसी के साथ ही प्रारंभ कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कूलों को बंद करने के निर्देश 
गौर करने वाली बात है कि प्रदेश के कई जिलों में बहुत ज्यादा ठंड पड़ रही है जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों और अन्य बोर्ड के स्कूलों को बंद करने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे हैं.


किस पोर्टल से करें आवेदन?
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को एक लेटर लिखा गया है जिसमें कहा गया है कि वह मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के विवरण जैसे कि परिणाम जन्म तिथि व मोबाइल नंबर के साथ ही नियुक्ति की डेट जैसी जानकारी संशोधित कर डाटा अपलोड कर दें. जो शिक्षक तबादला चाहते हैं शीतकालीन अवकाश के समय समायोजन के लिए अपना आवेदन डाल दें. 


शिक्षकों की सहमति
जो शिक्षक तबादला चाहते हैं उन शिक्षकों की आपसी सहमति का शपथ अनिवार्य है. इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन डालना अनिवार्य है. जिसके लिए शिक्षकों को 7 दिन का वक्त दिया जाएगा. आपको बता दें कि सत्र में दो बार स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी होती है. एक तो शीतकालीन अवकाश में और दूसरा ग्रीष्मकालीन अवकाश में, गर्मी छुट्टी में स्थानांतरण प्रक्रिया नहीं हो सकी थी. ऐसे में शिक्षक शीतकालीन अवकाश में समायोजन का अवसर पा सकते हैं. ध्यान दें कि अगर अभी तबादले नहीं हुए तो अगली बार का इंतजार करना होगा यानी गर्मी की छट्टी का इंतजार करना होगा. 


और पढ़ें- UP Police: डीजीपी को भी नहीं बख्शा, यूपी के सबसे बड़े पुलिस अफसर के नाम पर इंस्टा-यूट्यूब चैनल, पकड़ा गया खेल 


और पढ़ें-  Lucknow News: लखनऊ में ताज समेत बड़े होटलों में चेकिंग अभियान, नए साल के जश्न के पहले एक्टिव हुई पुलिस


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !