UP Budget 2023 : उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले अपना बजट पेश करने जा रही है. यूपी में 20 फरवरी से बजट सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में इस बार विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना एक नई पहल शुरू करने जा रहे हैं. इस खास पहल का उद्देश्‍य विधानसभा की इतिहास रूबरू कराना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधानसभा अध्‍यक्ष कर रहे नई पहल 
दरअसल, यूपी में 21 फरवरी को बजट पेश होगा. इससे एक दिन पहले राज्‍यपाल बजट सत्र में अभिभाषण पेश करेंगी. इस बार विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना की ओर से एक नई पहल की जा रही है. विधानसभा अध्‍यक्ष के निर्देश पर विधानसभा परिसर में डिजिटल गैलरी (Digital Gallery) खोली जा रही है. इसका मकसद विधानसभा की दोनों सदनों के इतिहास को जानना है. 


दोनों सदनों का इतिहास गौरवशाली 
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का कहना है कि विधानसभा की दोनों सदनों का इतिहास गौरवशाली है. ऐसे में इसके इतिहास को सबको जानना चाहिए. यही वजह है कि विधानसभा परिसर में एक डिजिटल गैलरी की शुरुआत की जा रही है. यह दोनों सदनों के इतिहास को दर्शाने का काम करेगी. 


बजट सत्र के लिए 14 बैठकें होंगी 
इसके अलावा इस बार राज्य सरकार ने बजट सत्र के लिए 14 बैठकें प्रस्तावित की हैं, जो 20 फरवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक से पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू होंगी. राज्य सरकार उन अध्यादेशों को राज्य विधानमंडल के समक्ष रखने का भी प्रस्ताव करेगी जिन्हें सदन के मानसून सत्र के बाद प्रख्यापित किया गया है.  


Watch: बाराबंकी में महाशिवरात्रि पर दिखी धार्मिक सौहार्द की अद्भुत मिसाल, हर तरफ हो रही तारीफ