UP Cabinet decisions Today: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सोमवार को कैबिनेट बैठक हुई. इसमें नई शीरा नीति, पशु नीति और स्टांप और रजिस्ट्री नीति से जुड़ी से कई घोषणाएं की गईं. आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने शीरा नीति से जुड़ी जानकारी दी. आज मंत्रिपरिषद की बैठक में 28 प्रस्तावों में कुल 27 प्रस्ताव पास हुए. इसमें माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के स्थानांतरण नीति में बदलाव किया गया है. महिलाओं और दिव्यांगों को दिक्कतों कोदेखते हुए अब पांच साल की जगह तीन साल में ही ट्रांसफर लिया जा सकेगा. उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा के अध्यापकों के स्थानांतरण नीति का यह प्रस्ताव पारित हुआ है. इससे हजारों की संख्या में शिक्षकों को उनके निवास स्थान के पास समायोजन मिल सकेगा. खासकर विवाहित महिलाओं और दिव्यांग शिक्षकों को इसका लाभ मिल सकेगा. 


कैबिनेट के अन्य प्रस्ताव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य नहर योजना के डार्क जोन को कवर करने का प्रस्ताव


ललितपुर में होरेड बांध के प्रस्ताव को मिली मजूरी


केन बेतवा लिंक परियोजना को मिली मंजूरी ..  


पशु पालन डिप्लोमा और सर्टिफिकेशन का प्रस्ताव मंजूर


शीरा नीति को कैबिनेट से मिली मंजूरी


उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय में संशोधन विधेयक मंजूर 


लखनऊ में अंग्रेजी और विदेशी भाषाओं के संबंध में  केंद्रीय विश्व विद्यालय बनाए जाने का प्रस्ताव पास


निवेश बढ़ाए जाने के लिए फॉरेन इक्विटी में लोन को भी ऐड किए जाने का प्रस्ताव हुआ पास


एफडीआई एंड फॉर्चून को अब फॉरेन कैपिटल इन्वेस्टमेंट के नाम से जाने जाने का प्रस्ताव पास


उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण नीति 2020 के अंतर्गत गैजेट प्रालि को वित्तीय मदद का प्रस्ताव


उत्तर प्रदेश रिटायरमेंट बेनिफिट रूल्स 1971 में संशोधन का प्रस्ताव हुआ पास


जनपद बागपत में अंतर्राष्ट्रीय योग केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव पास


UP Cabinet Meeting: यूपी सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, PF समेत रिटायरमेंट का सारा पैसा किसी को भी देने का हक