UP Chakbandi News: उत्तर प्रदेश सरकार ने चकबंदी मामलों के निस्तारण के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की है. चकबंदी निदेशालय ने प्रदेशभर के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे चकबंदी के मामलों को 35 दिनों के भीतर निस्तारित करें. इसके लिए सहायक चकबंदी अधिकारियों के कार्यालयों को ऑनलाइन जोड़ा जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव पी गुरुप्रसाद ने यह भी स्पष्ट किया है कि चकबंदी के मामलों की निगरानी के लिए नौ प्रारूप तैयार किए गए हैं, जिनका पालन सभी जिलाधिकारियों को करना होगा. इन प्रारूपों में न केवल चकबंदी के मामलों की स्थिति, बल्कि इनसे संबंधित सभी कार्रवाइयों का भी ब्यौरा देना होगा.


इसके अलावा, सभी लंबित मामलों की जानकारी को तीन श्रेणियों में बांटा जाएगा है. तीन माह तक लंबित, तीन से छह माह तक लंबित और एक से तीन वर्ष व तीन वर्ष से अधिक समय से लंबित मामले जिलाधिकारियों को हर माह के पहले सप्ताह में इन मामलों की समीक्षा करनी होगी और ऑनलाइन रिपोर्ट चकबंदी आयुक्त को 10 तारीख तक भेजनी होगी.


इस बीच, राज्य सरकार ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत शर्मा को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग का सचिव नियुक्त किया है.


इसे भी पढे़: UP News: निकाय अधिकारियों की पूरी होगी बरसों पुरानी मांग! सैलरी बढ़ाने को लेकर योगी सरकार से मिलेगा बड़ा तोहफा


Lucknow News: शादी से 1 घंटे पहले दूल्हा फरार, बाप का मोबाइल बंद, दरवाजे पर 500 रिश्तेदार करते रहे बारात का इंतजार