यूपी में गाजियाबाद से गोरखपुर तक फिर बढ़ेंगे सर्किल रेट, किसानों को मिलेगा बंपर मुआवजा, सीएम योगी ने की बैठक
UP Circle Rate News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में सर्किल रेट को लेकर अहम निर्देश दिए हैं. सीएम ने साफ कहा कि डीएम सर्किल रेट को तय करने में मनमानी नहीं चल पाएगी.
UP Circle Rate News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से लेकर गोरखपुर तक फिर से सर्किल रेट को तय करने के लिए नए सिरे से मानक तय किए जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को सभी जिलों में सर्किल रेट के पुनरीक्षण को लेकर बैठक की. जिसमें इसको लेकर साफ निर्देश दिए हैं. यानी डीएम सर्किल रेट को तय करने में मनमानी नहीं चल पाएगी.
सीएम योगी बोले सर्किल रेट के तय हों मानक
सूत्रों की मानें तो बैठक में स्टांप एवं पंजीयन विभाग ने सर्किल रेट के पुनरीक्षण की प्रजेंटेशन को देखने के बाद मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि पहले सर्किल रेट के पुनरीक्षण में विसंगतियों को दूर किया जाए. साथ ही यह भी कहा कि एक्सप्रेसवे से सटे किसी गांव का सर्किल रेट उसके पास के गांव से कम या ज्यादा क्यों रहता है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा है कि सभी जिलों में सर्किल रेट के लिए एक मानक तय किया जाना चाहिए. मानक समान नहीं होने पर ही मनमानी और विसंगतियां सामने आती हैं. मानक एक होने से यह चीजें दूर होंगी.
पुनरीक्षण के बाद दोबारा तय होंगे सर्किल रेट
यानी साफ है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद सभी जिलों में जिलाधिकारी सर्किल रेट का रिव्यू कर दोबारा तय करेंगे. आमतौर पर हर साल सर्किल रेट का रिव्यू होने चाहिए. लेकिन कई जिलों में सात से आठ साल बीत चुके हैं, लेकिन सर्किल रेट का पुनरीक्षण नहीं पाया है. बता दें कि मुआवजा तय करने से लेकर, संपत्ति रजिस्ट्री के लिए ड्यूटी स्टांप शुल्क तय करने के लिए डीएम सर्किल रेट ही आधार होता है.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर