UP Circle Rate News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से लेकर गोरखपुर तक फिर से सर्किल रेट को तय करने के लिए नए सिरे से मानक तय किए जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने  मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को सभी जिलों में सर्किल रेट के पुनरीक्षण को लेकर बैठक की. जिसमें इसको लेकर साफ निर्देश दिए हैं. यानी डीएम सर्किल रेट को तय करने में मनमानी नहीं चल पाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी बोले सर्किल रेट के तय हों मानक
सूत्रों की मानें तो बैठक में स्टांप एवं पंजीयन विभाग ने सर्किल रेट के पुनरीक्षण की प्रजेंटेशन को देखने के बाद मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि पहले सर्किल रेट के पुनरीक्षण में विसंगतियों को दूर किया जाए. साथ ही यह भी कहा कि एक्सप्रेसवे से सटे किसी गांव का सर्किल रेट उसके पास के गांव से कम या ज्यादा क्यों रहता है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा है कि सभी जिलों में सर्किल रेट के लिए एक मानक तय किया जाना चाहिए. मानक समान नहीं होने पर ही मनमानी और विसंगतियां सामने आती हैं. मानक एक होने से यह चीजें दूर होंगी.


पुनरीक्षण के बाद दोबारा तय होंगे सर्किल रेट
यानी साफ है  कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद सभी जिलों में जिलाधिकारी सर्किल रेट का रिव्यू कर दोबारा तय करेंगे. आमतौर पर हर साल सर्किल रेट का रिव्यू होने चाहिए. लेकिन कई जिलों में सात से आठ साल बीत चुके हैं, लेकिन सर्किल रेट का पुनरीक्षण नहीं पाया है. बता दें कि मुआवजा तय करने से लेकर, संपत्ति रजिस्ट्री के लिए ड्यूटी स्टांप शुल्क तय करने के लिए डीएम सर्किल रेट ही आधार होता है.


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर


देहरादून से अल्मोड़ा तक आसमान छुएंगे जमीनों के दाम, निकाय चुनाव के बाद उत्तराखंड में बढ़ेगा सर्किल रेट!


दिल्ली-मेरठ के बाद जेवर एयरपोर्ट तक जाएगी रैपिड रेल, गाजियाबाद-नोएडा तक नमो भारत के बनेंगे 22 नए स्टेशन