UP News: टैक्स वसूली में निकले फिसड्डी, नोएडा-गाजियाबाद से कानपुर तक 14 अफसरों पर गिरी गाज, मचा हड़कंप
UP Latest News: यूपी के सीएम टैक्स वसूली को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ फूल एक्शन में नजर आ रही है. आपको बता दे कि इन अधिकारियों के खिलाफ जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है.
UP Hindi News: उत्तर प्रदेश सरकार ने कर वसूली में लापरवाही बरतने वाले 14 राज्य कर अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. इन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में कर राजस्व लक्ष्य से कम वसूली की. राज्य कर विभाग द्वारा किए गए इस कदम के तहत पांच अपर आयुक्तों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, जबकि चार संयुक्त आयुक्त और पांच उपायुक्तों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं.
राज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज ने नवंबर माह में कर राजस्व वसूली की समीक्षा की थी, जिसमें पांच जोन में कर वसूली लक्ष्य से कम रही. इन अधिकारियों को प्रथमदृष्टया दोषी मानते हुए कार्रवाई की गई है.
जिन पांच अपर आयुक्तों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, उनमें गाजियाबाद के दिनेश मिश्र, मेरठ के हरिराम चौरसिया, सहारनपुर के धीरेन्द्र प्रताप सिंह, कानपुर के शशांक शेखर मिश्र और लखनऊ के राजेश पाण्डे शामिल हैं.
इसके अतिरिक्त, जिन अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही की गई है, उनमें गाजियाबाद रेंज ए के संयुक्त आयुक्त अजय प्रताप सिंह, कानपुर रेंज ए के संयुक्त आयुक्त कौशल किशोर शर्मा, लखनऊ रेंज सी के संयुक्त आयुक्त नीरज सिंह और कानपुर जोन दो के संयुक्त आयुक्त रणकेंद्र शामिल हैं.
इसके अलावा, पांच उपायुक्तों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है, जिनमें सोनभद्र खंड-तीन के दुर्गा प्रसाद सिंह, उन्नाव खंड-दो के दिनेश कुमार सिंह, खतौली खंड-दो के जयशंकर शाही, लखनऊ खंड-19 के अशोक कुमार त्रिपाठी और गौतमबुद्धनगर नोएडा खंड-तीन के सूरज सिंह गौतम हैं.
इसे भी पढे़ं: UP News: प्रदेश में 48 बिजली अभियंता सस्पेंड, बकाया वसूली को लेकर योगी सरकार का तगड़ा एक्शन
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !