यूपी के 15 लाख गरीब परिवारों की नए साल में बदलेगी तकदीर, आठ महीने चलेगा महा अभियान
Uttar Pradesh News: यूपी के सीएम ने गरीब परिवारों के लिए ‘जीरो पावर्टी’ अभियान शुरू किया है. इसके तहत 15 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं इसका लाभ कैसे मिलेगा?
UP News: उत्तर प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘जीरो पावर्टी’ अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है. सरकार का उद्देश्य 2 अक्टूबर 2025 तक 15 लाख अति गरीब परिवारों को चिन्हित कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है.
इस अभियान के तहत पंचायत सहायक, बीसी सखी और स्वयं सहायता समूहों की मदद से डिजिटल तकनीक और मॉप-अप ऐप के माध्यम से सर्वेक्षण किया जा रहा है. चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए डेटा को ऑनलाइन पोर्टल पर साझा किया जा रहा है.
सरकार ने गरीब परिवारों की मदद के लिए सीएसआर फंड का उपयोग करने का भी फैसला किया है. पंचायत सहायकों को इस योजना में महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है, साथ ही उनके लंबित मानदेय का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है.
इसे भी पढे़ं: यूपी बीजेपी के 45 साल, एक बार भी महिला या दलित अध्यक्ष नहीं, 2025 में संगठन से सरकार में दिखेंगे बड़े बदलाव