सनातन धर्म की रक्षा के लिए बलिदान...CM योगी ने गुरु तेग बहादुर को शहीदी दिवस पर किया याद
Tegh Bahadur Diwas: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं का इतिहास देश और धर्म की रक्षा के लिए प्रेरणा का स्रोत है. गुरु तेग बहादुर ने कश्मीरी पंडितों और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु परंपरा के नवम् गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान दिवस पर उनकी शहादत को नमन किया. यहियागंज गुरुद्वारा में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं का महान इतिहास देश और धर्म की रक्षा के लिए प्रेरणा का स्रोत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने अपने अद्वितीय बलिदान से न केवल कश्मीरी पंडितों की रक्षा की, बल्कि सनातन धर्म को भी सुरक्षित किया.
कश्मीर और सनातन धर्म की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर का बलिदान
सीएम योगी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने कश्मीरी पंडितों को धर्मांतरण के आदेश के खिलाफ सुरक्षा प्रदान की. उन्होंने अत्याचारियों से स्पष्ट कह दिया था कि पहले उनके गुरु को इस्लाम स्वीकार करवाएं. यह उनके साहस और दृढ़ निश्चय का प्रमाण है कि उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर सनातन धर्म और कश्मीर की रक्षा की.
गुरु नानक देव ने बाबर के अत्याचारों के खिलाफ उठाई आवाज
मुख्यमंत्री ने गुरु नानक देव जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बाबर के अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने भक्ति की परंपरा से ऊपर उठकर समाज को नई दिशा प्रदान की. उनकी परंपरा को गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने शक्ति का दिव्य पुंज बनाकर आगे बढ़ाया.
गुरु गोविंद सिंह और साहिबजादों का बलिदान
सीएम योगी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने गुरु गोविंद सिंह जैसा शक्तिशाली व्यक्तित्व देश को दिया. उनके चार साहिबजादों ने धर्म और देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया. यह इतिहास हमें प्रेरित करता है कि धर्म और देश की रक्षा के लिए उम्र या परिस्थिति मायने नहीं रखती.
गलतियों से सीखने और एकजुट रहने की आवश्यकता
सीएम योगी ने इतिहास की गलतियों को सुधारने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आज का समय हमें एकजुट होकर सही दिशा में कार्य करने का अवसर दे रहा है. हमें उन लोगों से सावधान रहना होगा जो सिखों और हिंदुओं के बीच विभाजन पैदा करना चाहते हैं.
वीर बाल दिवस: नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय नई पीढ़ी को शहादत और बलिदान का महत्व समझाने का प्रयास है. उन्होंने सभी को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया.
सिख गुरुओं की प्रेरणा
सीएम योगी ने कहा कि सिखों का स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता गुरु परंपरा की देन है. उन्होंने इसे गुरु का आशीर्वाद बताते हुए कहा कि यही श्रद्धा हमें खुशहाल जीवन जीने की प्रेरणा देती है. इस अवसर पर राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह, और गुरुद्वारा समिति के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : Hardoi News: प्रेमिका ने प्रेमी का काटा प्राइवेट पार्ट, फिर खौफनाक वारदात को दिया अंजाम
यह भी पढ़ें : Lucknow News: अब बचना मुश्किल है, क्या जेट नरेश गोयल को जानती हो?...NRI बहनों को डिजिटल अरेस्ट कर किया 2 करोड़ का फ्रॉड
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें ! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !