एक हफ्ते में 6 लाख शिकायतों का निपटारा... यूपी में बुलडोजर बाबा ने सुशासन में भी बनाया रिकॉर्ड
UP Hindi News: यूपी की योगी सरकार ने सुशासन सप्ताह के दौरान 6.08 लाख लोक शिकायतों का निस्तारण कर पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया. यह उपलब्धि प्रदेश की प्रशासनिक दक्षता और जनसेवा के प्रति समर्पण को दर्शाती है.
UP Latest News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन सप्ताह (19-24 दिसंबर) के दौरान उत्तर प्रदेश ने 6.08 लाख शिकायतों का निस्तारण कर देश में पहला स्थान प्राप्त किया. महाराष्ट्र 2,33,892 शिकायतों के साथ दूसरे और राजस्थान 2,13,415 शिकायतों के साथ तीसरे स्थान पर रहा. यह उपलब्धि प्रदेश की प्रशासनिक कुशलता का प्रमाण है.
वर्कशॉप आयोजन में भी यूपी सबसे आगे
शिकायत निस्तारण के लिए ब्लॉक, तहसील, जनपद और मुख्यालय स्तर पर उत्तर प्रदेश में कुल 16,997 वर्कशॉप आयोजित की गईं, जो देश में सबसे अधिक हैं, मध्य प्रदेश 13,128 वर्कशॉप के साथ दूसरे और राजस्थान 5,810 वर्कशॉप के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
सुशासन का संदेश
योगी सरकार ने जनता और प्रशासन के बीच संवाद को मजबूत करने और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से ये कदम उठाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी नीति और टीमवर्क ने उत्तर प्रदेश को सुशासन का मॉडल बनाया है.
इसे भी पढे़ं: लखनऊ में अवैध बांग्लादेशी बस्तियों पर चलेगा बुलडोजर, शहर में करीब 2 लाख बांग्लादेशी, 7 हजार झुग्गियां निशाने पर
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP NEWS और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !